विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

INDvsENG T20सीरीज : बल्‍लेबाजी में जो रूट तो गेंदबाजी में यजुवेंद्र चहल ने मारी बाजी

INDvsENG T20सीरीज : बल्‍लेबाजी में जो रूट तो गेंदबाजी में यजुवेंद्र चहल ने मारी बाजी
टी20 सीरीज में बल्‍लेबाजी में जो रूट और गेंदबाजी में यजुवेंद्र चहल सर्वश्रेष्‍ठ साबित हुए (फाइल फोटो)
भारत और इंग्‍लैंड के बीच हुई टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने भले ही टी20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीती लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इयोन मोर्गन की इंग्लिश टीम ने शॉर्टर फॉर्मेट (वनडे और टी10 में ) विराट कोहली ब्रिगेड को कड़ी टक्‍कर दी. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इंग्‍लैंड टी20 के शुरुआती दो मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर लेगी, लेकिन नागपुर में जसप्रीत बुमराह के करिश्‍माई आखिरी ओवर ने पलड़ा भारतीय टीम के पक्ष में कर दिया. दूसरे टी20 में जीत के बाद भारतीय टीम ने मेहमानों को मौका नहीं दिया और बेंगलुरू मैच में 200 से अधिक का स्‍कोर करके (इस टी20 सीरीज में पहली बार) दबाव बना लिया. यजुवेंद्र चहल की गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया ने 75 रन से यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम पर कर ली.

टी20 सीरीज के लिहाज से बात करें तो बल्‍लेबाजी में जहां इंग्‍लैंड ने दबदबा कायम किया, वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया ने बाजी मारी. बल्‍लेबाजी में इंग्‍लैंड के जो रूट और गेंदबाजी में टीम इंडिया के यजुवेंद्र चहल टॉप स्‍कोरर रहे. रूट ने सीरीज के तीन मैचों में 63.00 के औसत से एक बार नाबाद रहते हुए 126 रन बनाए जिसमें उनका टॉप स्‍कोर 46* रहा. इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मार्गन बैटिंग टेबल में दूसरे नंबर पर रहे. उन्‍होंने तीन मैचों में 36.00 के औसत से 108 (सर्वोच्‍च स्‍कोर 51रन) बनाए. भारत के सुरेश रैना तीन मैचों में 34.66 के औसत से 104 रन (सर्वोच्‍च स्‍कोर 63) बनाकर तीसरे, केएल राहुल इतने ही मैचों में 33.66 के औसत से 101 रन (सर्वोच्‍च स्‍कोर 71) बनाकर चौथे और पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 3     मैचों में 48.50के औसत से  97रन (सर्वोच्‍च स्‍कोर 56) बनाकर पांचवें स्‍थान पर रहे. टेस्‍ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने जोरदार प्रदर्शन किया था लेकिन टी20 सीरीज के तीन मैचों में वे 17.33 के औसत से महज 52 रन ही बना पाए.

गेंदबाजी में आठ विकेट के साथ लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल (औसत 10.62) सबसे ज्‍यादा सफल रहे. जसप्रीत बुमराह ने 12.00 के औसत से पांच विकेट लिए. इंग्‍लैंड के क्रिस जॉर्डन ने भी बुमराह के ही बराबर पांच विकेट लिए, लेकिन उनका गेंदबाजी औसत (21.00)    बुमराह से नीचे रहा. इंग्‍लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने 23.66 के औसत से तीन और आशीष नेहरा ने 27.66 के औसत से इतने ही विकेट लिए. इंग्‍लैंड के टाइमल मिल्‍स ने भी मोईन अली और आशीष नेहरा की तरह तीन विकेट लिए लेकिन उनका औसत 31.33 का रहा.            

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, टी20 सीरीज, जो रूट, यजुवेंद्र चहल, गेंदबाजी, बल्‍लेबाजी, INDvsENG, T20 Series, Joe Root, Yuzvendra Chahal, Bowling, Batting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com