नई दिल्ली:
पुणे के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ-साथ, स्पिन गेंदबाज़ स्टीव ओकीफी शानदार खेलते हुए हीरो साबित हुए. कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 109 रन बनाए जबकि मैन ऑफ़ द मैच बने स्टीव ओकीफी ने दोनों पारियों कुल मिलाकर 12 विकेट लिए.
भारत को मिली करार हार के बाद कमेंटेटर व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा "अच्छा मित्र मुश्किल समय को भी आसान बनाते हैं. यह निराशाजनक है, लेकिन क्या आप एक अच्छे मित्र हैं? समय है एक अच्छा दोस्त बनकर टीम के प्रति समर्थन जारी रखे."
फिर कुछ घंटों बाद सहवाग ट्विटर पेज पर ऊपर उठती हुई ऊंगली की एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के बल्लेबाजी के दौरान अंपायर को इस तरह 'ऊंगली आसन' करना पड़ा. सीरीज अभी बाकी है मेरा दोस्त."
सिर्फ सहवाग नहीं ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत के हार के बाद क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा "भारत के लिए यह एक चेतावनी है. ऑस्ट्रेलिया टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई. अपने दूसरे ट्ववीट में कैफ ने लिखा “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मुझे दोबारा टेस्ट मैच देखने के लिए मजबूर करने के लिए धन्यवाद.कोहली और कुंबले के बांकुरे जरूर वापसी करेंगे."
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा "एक ऐसे पिच पर जो पिच नहीं था और हर गेंद खेलना मुश्किल था वहां स्टीवन स्मिथ के शानदार पारी के लिए उन्हें नमन करता हूं. अपने दूसरे ट्वीट में हरभजन ने लिखा इस पिच पर अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है. यहां से उम्मीद करना चाहिए कि आगे हम अच्छा ट्रैक पर खेलेंगे और सही नतीजे मिलेंगे."
भारत को मिली करार हार के बाद कमेंटेटर व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा "अच्छा मित्र मुश्किल समय को भी आसान बनाते हैं. यह निराशाजनक है, लेकिन क्या आप एक अच्छे मित्र हैं? समय है एक अच्छा दोस्त बनकर टीम के प्रति समर्थन जारी रखे."
Good friends make even difficult times easier. It's disappointing but r you a good friend?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2017
Time to be a good friend&continue to support Team
फिर कुछ घंटों बाद सहवाग ट्विटर पेज पर ऊपर उठती हुई ऊंगली की एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के बल्लेबाजी के दौरान अंपायर को इस तरह 'ऊंगली आसन' करना पड़ा. सीरीज अभी बाकी है मेरा दोस्त."
During Indian batting umpire had to do only this , #UngliAasan .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2017
Series abhi baaki hai, mere Dost !#IndvAus pic.twitter.com/D6IfUHkihS
सिर्फ सहवाग नहीं ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत के हार के बाद क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा "भारत के लिए यह एक चेतावनी है. ऑस्ट्रेलिया टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई. अपने दूसरे ट्ववीट में कैफ ने लिखा “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मुझे दोबारा टेस्ट मैच देखने के लिए मजबूर करने के लिए धन्यवाद.कोहली और कुंबले के बांकुरे जरूर वापसी करेंगे."
Thank u @CricketAus for making me watch tests again.Was going too easy for us.Kohli & @anilkumble1074 's boys will definitely bounce back.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 25, 2017
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा "एक ऐसे पिच पर जो पिच नहीं था और हर गेंद खेलना मुश्किल था वहां स्टीवन स्मिथ के शानदार पारी के लिए उन्हें नमन करता हूं. अपने दूसरे ट्वीट में हरभजन ने लिखा इस पिच पर अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है. यहां से उम्मीद करना चाहिए कि आगे हम अच्छा ट्रैक पर खेलेंगे और सही नतीजे मिलेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, Virendra Sehwag, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, India Vs Australia Test Series, हरभजन सिंह, Harbhajan Singh, विराट कोहली, Virat Kohli, स्टीव ओकीफी, Steve O'Keefe, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, क्रिकेट मैच, Cricket Match, Cricket News In Hindi, पुणे टेस्ट, Pune Test