विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

WI vs IND 3rd T20I: भारतीय XI में 2 बदलाव संभव, प्लेइंग इलेवन को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

India's Predicted Playing XI,T -20 सीरीज में भारत का शीर्षक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. ऐसे में तीसरे टी-20 को जीतना है को भारतीय बल्लेबाजों को बेहतरीन खेल दिखाना होगा. इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे.

WI vs IND 3rd T20I: भारतीय XI में 2 बदलाव संभव, प्लेइंग इलेवन को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
तीसरे टी-20 में बदलाव की प्रबल संभावना

India's Predicted Playing XI:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 आज खेला जाएगा. भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए आज हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. दोनों टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया है. दोनों दफा भारत के बल्लेबाजों ने निराश किया है. ऐसे में अब तीसरे टी-20 में भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना नजर आ रही है. सबसे पहला बदलाव अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को इलेवन में शामिल किया जा सकता है. पटेल से हार्दिक ने दूसरे टी-20 में गेंदबाजी नहीं कराई थी. उम्मीद यही है कि आज के मैच में कुलदीप और चहल एक साथ खेलते नजर आएंगे 

यशस्वी जायसवाल
आज उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. लेकिन जायसवाल किसकी जगह XI में शामिल होंगे, यह कंफ्यूजन पैदा कर रहा है. दरअसल, ईशान किशन और संजू सैमसन के अलावा सूर्यकुमार यादव ने अबतक टी-20 सीरीज में अच्छा खेल नहीं दिखाया है. ऐसे में देखना होगा कि यदि आज जायसवाल खेलते हैं तो किसे बाहर बैठाया जाएगा. वैसे, उम्मीद यही है कि सैमसन को बाहर बैठाया जा सकता है. 

इसके अलावा बदलाव की संभावना न के बराबर हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अबतक अच्छा खेल दिखाया है. बल्लेबाजों को ही आजके मैच में कमाल करना होगा. फैन्स और क्रिकेट पंडित अब शुभमन गिल से धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे. इस टी-2- सीरीज में गिल का बल्ला खामोश हैं. जिससे यकीनन भारतीय टीम को सीरीज में झटका लगा है. 

बता दें कि टी-20 सीरीज में भारत का शीर्षक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. ऐसे में तीसरे टी-20 को जीतना है को भारतीय बल्लेबाजों को बेहतरीन खेल दिखाना होगा. इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे.

संभावित भारतीय इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन/यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

टीम इस प्रकार है

भारत :

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार 

वेस्टइंडीज :

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस 

--- ये भी पढ़ें ---

* जाफर ने की तीसरे टी20 से इशान किशन को बाहर बैठाने की मांग, कारण बहुत ही ठोस है
* हार्दिक ने बल्लेबाजों पर दोष मढ़ा, लेकिन चोपड़ा ने पांड्या पर ही खड़ा कर दिया सवाल, फैंस ने किया समर्थन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com