
नई दिल्ली:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक सवाल के जवाब में पुरुष क्रिकेटरों को जोरदार तरीके ललकारा है. दरअसल पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है, इस पर उन्होंने पलटकर जो जवाब दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है. मिताली ने कहा, 'क्या आप यही सवाल किसी पुरुष क्रिकेटर से पूछेंगे...? क्या आप उनसे पूछेंगे कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है...?'
मिताली यही नही रुकीं. उन्होंने कहा कि उनसे अकसर यह सवाल किया जाता है, जबकि यह पूछा जाना चाहिए कि पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है. मिताली के इस जवाब से वहां मौजूद लोग काफी प्रभावित हुए. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मिताली ने यह बात बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में कही थी.
इसके साथ ही मिताली ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई की ओर से की जा रही कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट मैचों का प्रसारण टीवी पर नहीं होता था, इसलिए ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती थी, लेकिन बोर्ड ने पिछली दो सीरीज को टीवी प्रसारण किया है, और इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इजाफा हुआ है.
मिताली ने कहा कि पुरुष क्रिकेटरों ने कुछ मानदंड तय कर रखे हैं, जहां महिला क्रिकेटरों को पहुंचना है. हम हमेशा उनके द्वारा तय किए पैमानों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. हम सभी हमेशा पुरुषों का ही क्रिकेट देखते हैं, क्योंकि चाहते हैं कि हमारा क्रिकेट भी उसी स्तर तक पहुंच जाए.
मिताली यही नही रुकीं. उन्होंने कहा कि उनसे अकसर यह सवाल किया जाता है, जबकि यह पूछा जाना चाहिए कि पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है. मिताली के इस जवाब से वहां मौजूद लोग काफी प्रभावित हुए. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मिताली ने यह बात बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में कही थी.
Superb response from Indian skipper Mithali Raj. Asked by a reporter who her favourite male player is: "Would you ask a man that?" pic.twitter.com/RqgVLzXp46
— Adam Collins (@collinsadam) June 22, 2017
इसके साथ ही मिताली ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई की ओर से की जा रही कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट मैचों का प्रसारण टीवी पर नहीं होता था, इसलिए ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती थी, लेकिन बोर्ड ने पिछली दो सीरीज को टीवी प्रसारण किया है, और इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इजाफा हुआ है.
मिताली ने कहा कि पुरुष क्रिकेटरों ने कुछ मानदंड तय कर रखे हैं, जहां महिला क्रिकेटरों को पहुंचना है. हम हमेशा उनके द्वारा तय किए पैमानों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. हम सभी हमेशा पुरुषों का ही क्रिकेट देखते हैं, क्योंकि चाहते हैं कि हमारा क्रिकेट भी उसी स्तर तक पहुंच जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं