विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2017

भारतीय टीम की तैयारी है पूरी, ऑस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से जीतेगी सीरीज!

भारतीय टीम के लिए अब लय हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम कल पांचवां और आखिरी वनडे जीतकर श्रृंखला 4-1 से जीतने के इरादे से उतरेगी.

भारतीय टीम की तैयारी है पूरी, ऑस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से जीतेगी सीरीज!
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नागपुर मैच में जीत पर भारत की नजर
सीरीज पहले ही जीत चुकी है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था बेंगलुरु वनडे
नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए अब लय हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम कल पांचवां और आखिरी वनडे जीतकर श्रृंखला 4-1 से जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत श्रृंखला पहले ही जीत चुका है और चौथे वनडे में उसे बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिला लेकिन टीम 21 रन से हार गई. इससे उसका नौ मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया. भारत के तीनों गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल पहली बार काफी महंगे साबित हुए लेकिन भारत का हार के लिये अकेले वे ही कसूरवार नहीं थे. विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया लेकिन कहा कि बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.

यह भी पढ़ें:  जब सचिन तेंदुलकर नहीं थे 'क्रिकेट के भगवान', तब लिया था टॉम ऑल्‍टर ने पहला इंटरव्‍यू

कोहली अगर कल के मैच में रिजर्व गेंदबाजों को मौका देते हैं तो कोई अचरज की बात नहीं होगी. ऐसे में जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को और आराम दिया जा सकता है. उन्होंने कहा,‘‘ हमने श्रृंखला जीत ली है और हर खिलाड़ी को मौका तो देना ही है. हमें बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना होगा.’’ बल्लेबाजी में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्हें अभी तक इस श्रृंखला में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:  सहवाग ने इस मैच में सचिन को गुस्से से कर दिया था लाल-पीला, जिसके बाद पड़ी थी जमकर डांट

टीम प्रबंधन को इस मैच के लिये अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा क्योंकि दोनों टीमें अक्टूबर में रांची से शुरू हो रही टी 20 श्रृंखला में जीत के साथ उतरना चाहेंगी. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने बेंगलूरु में अच्छी शुरूआत की और लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी निभाई लेकिन मध्यक्रम उसका फायदा नहीं उठा सका.
हार्दिक पांड्या इंदौर में बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उतरे और लाजवाब पारी खेली लेकिन उसे पिछले मैच में दोहरा नहीं सके. पांड्या को उपर उतारने से एम एस धोनी छठे नंबर पर उतरे और पूर्व कप्तान को पूरा समय नहीं मिल सका.

यह भी पढ़ें:  INDvsAUS: इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, सचिन का विकेट उखाड़ने के बाद जो आवाज आती थी, वो कानों को सुकून देती थी

धोनी से पहले आये पांड्या और केदार जाधव के पास काफी समय था लेकिन वे मैच को फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके. मनीष पांडे इस श्रृंखला में अभी तक अर्धशतक नहीं बना सके हैं और पिछले मैच में भी गलत समय पर आउट हो गए. आखिर में सारी जिम्मेदारी धोनी पर आन पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में भी मौके मिले लेकिन वे बेंगलूरू में ही कामयाब रहे. उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने उम्दा प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच भारत से छीन लिया.

VIDEO: हर भूमिका में फिट हैं महेंद्र सिंह धोनी
आरोन फिंच के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है जिन्होंने 124 और फिर 94 रन की पारियां खेली. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी 100वें वनडे में 124 रन बनाये. यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया खराब फार्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल को वापसी का मौका देता है या नहीं. विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने पिछले मैच में उनकी जगह ली थी. दूसरे विकेटकीपर पीटर हैंडस्कांब ने 30 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com