नेहरा के अनुभव का भरपूर फायदा उठा रही है चेन्नई सुपरकिंग्स : धोनी

चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई में किंग्स इलेवन पंजाब पर 97 रन की जीत को अपनी टीम की सबसे आसान जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का अनुभव उसके काफी काम आ रहा है। धोनी ने मैच के बाद शनिवार को कहा, 'मुझे लगता है कि यह आईपीएल में अब तक कि हमारी सबसे आसान जीत है। स्पिनरों को पिच से मदद मिल रही थी और उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाया।'

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन मैकुलम की जीवनदान के बाद खेली गई 66 रन की पारी और धोनी के नाबाद 41 रन की मदद की से तीन विकेट पर 192 रन बनाए और इसके बाद किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया। अपना 100वां मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि आर. अश्विन और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट हासिल किए।

धोनी ने अपने गेंदबाजों विशेषकर नेहरा की तारीफ की, जिन्होंने फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने कहा, 'नेहरा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है। उनका अनुभव वास्तव में मायने रखता है। वह हर समय बल्लेबाजों पर हावी होकर गेंदबाजी कर रहे हैं। यदि वह गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहा हो तो कोण का उपयोग करता है।'

उन्होंने कहा, 'मोहित भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है जबकि ईश्वर पांडे ने हमें शुरू में सफलता दिलाई, जो महत्वपूर्ण है। वे बेपरवाह लेकिन नपी तुली क्रिकेट खेल रहे है। ड्वेन स्मिथ भी खराब शॉट नहीं खेलता और इसलिए वे अन्य सलामी बल्लेबाजों की तुलना में अधिक सफल हैं।'

किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बेली ने माना ने चेन्नई की टीम ने उन्हें तीनों विभागों में चारों खाने चित किया। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि टीम को वापसी करनी है तो सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

बेली ने कहा, 'सीएसके को पूरा श्रेय जाता है। उसने हमें तीनों विभाग में चित किया। हमने खुद के लिये चीजें बहुत मुश्किल कर दी थी। हमने कैच टपकाए। हम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हमें बुरी यादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की जरूरत है। यह कुछ लय हासिल करने और आत्मविश्वास जगाने से जुड़ा है। सीनियर खिलाड़ियों को अब हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें अब बेहतर परिणाम हासिल करने ही होंगे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैन ऑफ द मैच मैकुलम ने कहा, 'यह अच्छी जीत है। उनकी टीम खतरनाक थी। यह टीम प्रयास से मिली जीत है। शुरू में भाग्य हमारे साथ था। विकेट बाद में धीमा हो गया और स्पिनरों ने इसका फायदा उठाया। स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है।'