विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

ऐसे भारतीय क्रिकेटर जो हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे, इस खिलाड़ी ने की 'IAS' की परीक्षा पास

ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल किए हैं बड़े मुकाम, किसी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो कोई है डॉक्टर.

ऐसे भारतीय क्रिकेटर जो हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे, इस खिलाड़ी ने की 'IAS' की परीक्षा पास
ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने प्राप्त किए उच्च शिक्षा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऐसे भारतीय क्रिकेटरों जो हैं काफी पढ़े-लिखे
अनिल कुंबले ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है
वीवीएस लक्ष्मण के पास है डॉक्टरेट की डिग्री

क्रिकेटर बनने के लिए आपको बचपन से ही कड़ी मेहनत करनी होती है. ऐसे में उन लोगों की पढ़ाई पर इसका खासा असर पड़ता है जिनका सपना एक क्रिकेटर बनने का होता है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के अलावा पढ़ाई में भी कमाल के रहे और उच्च शिक्षा प्राप्त की है. आइए जानते हैं भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़े मुकाम हासिल किये हैं.

अनिल कुंबले (Anil Kumble)
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले अनिल कुंबले (Anil Kumble) पढ़ाई के क्षेत्र में भी काफी कुछ हासिल करने में सफल रहे हैं. कुंबले ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. कुंबले ने यह डिग्री राष्ट्रीय विद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरु से प्राप्त की. बता दें कि टेस्ट में कुंबले ने 619 विकेट लेने का कमाल किया है. कुंबले ने भारत के लिए 1990 में डेब्यू किया था. टेस्ट के अलावा कुंबले ने वनडे में भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. कुंबले ने भारत के लिए 271 वनडे में कुल 337 विकेट चटकाने में सफल रहे.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी पढ़ाई के मामले में अपने रिकॉर्ड की तरह की आगे रहे. द्रविड़ ने एमबीए तक की पढ़ाई की है. बता दें कि एमबीए (MBA) पढ़ने के दौरान ही उनका चयन भारतीय टीम में हो गया था. द्रविड़ ने अपनी एमबीए की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बेंगलुरु से की थी.

वीवीएस लक्ष्मण ( VVS Laxman- MBBS)
भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ( VVS Laxman ) भी काफी पढ़े लिखे हैं. लक्ष्मण ने एमबीबीएस (MBBS) तक की पढ़ाई की है. लक्ष्मण को टेरी विश्वविद्यालय (TERI University) से डॉक्टरेट की डिग्री मिली है. बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं. वीवीएस लक्ष्मण ( VVS Laxman ) ने अपने करियर में 134 टेस्ट में 17 शतक के साथ 8781 रन बनाए तो वहीं, वनडे में 86 मैच खेलकर 2338 रन बनाए. वनडे में लक्ष्मण ने 6 शतक जमाए हैं. लक्ष्मण के द्वारा साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट (KolKata Test 2001) में खेली गई 281 रनों की पारी को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की बेहतरीन पारियों में से एक गिना जाता है.

अमय खुरसिया-IAS
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमय खुरसिया (Amay Khurasiya) भारतीय टीम में चुने जाने से पहले IAS की परीक्षा पास कर ली थी. साल 1999 में अमय खुरसिया ने भारतीय टीम में डेब्यू किया. हालांकि खुरसिया का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. अमय खुरसिया ने 12 वनडे मैच खेले और केवल 1 अर्धशतक जमा पाए. वहीं, घरेलू क्रिकेट में खुरसिया ने 119 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 7304 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. 

Source- cricketcountry

जवागल श्रीनाथ- इंजिनियर
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने मैसूर के श्री जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी से इंजिनियरिंग की डिग्री ली है. जवागल श्रीनाथ ( Javagal Srinath) भारत के पहले तेज गेंदबाज थे जिन्होंने वनडे में 300 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था. श्रीनाथ ने अपने वनडे करियर में 315 विकेट चटकाए तो वहीं, टेस्ट में 236 विकेट लेने में सफल रहे. 

मुरली विजय (Murali Vijay)
भारत के क्रिकेटर मुरली विजय (Murali Vijay) ने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है. विजय ने यह डिग्री एसआरएम विश्वविद्यालय (SRM University) से प्राप्त किए. मुरली विजय (Murali Vijay) ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में किया था. अपने करियर में विजय ने अबतक 61 टेस्ट में 3982 रन और 17 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं. टेस्ट में विजय ने 12 शतक और वनडे में 1 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. हाल के समय में मुरली विजय (Murali Vijay) भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

अश्विन- इंजीनियरिंग

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की है. अश्विन SSN कॉलेज से इनफॉर्मेशन साइंस में बीटेक की पढ़ाई की है. अश्विन ने अबतक अपने करियर में 71 टेस्ट मैच खेलकर 365 विकेट लिए हैं तो वहीं 111 वनडे मैच खेलकर 150 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: