विज्ञापन

लॉर्ड्स मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज, गावस्कर-सचिन नहीं बल्कि यह दिग्गज है टॉप पर

Indian Batsman With Most Runs at Lord's: कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेलेगी. कई भारतीय पहली बार लॉर्ड्स के स्लोप से दो-चार होंगे.

लॉर्ड्स मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज, गावस्कर-सचिन नहीं बल्कि यह दिग्गज है टॉप पर
Most Runs at Lord's: लॉर्ड्स मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया रिकॉर्ड जीत के बाद उतरेगी.
  • लॉर्ड्स मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने 49.22 की औसत से 508 रन बनाए हैं.
  • इंग्लैंड के जो रूट ने लॉर्ड्स में 22 टेस्ट में 54.64 की औसत से 2022 रन बनाए हैं और उन्हें इस मैदान का प्रमुख बल्लेबाज माना जाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत-इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया बर्मिंघम में 336 रनों की रिकॉर्ड जीत के साथ आ रही है, ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे. भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान गिल सीरीज में तीन शतक लगा चुके हैं. ऋषभ पंत के बल्ले से शतक और अर्द्धशतक आ चुके हैं. जायसवाल भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

हालांकि, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर की वापसी तय मानी जा रही है, जिससे इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण पहले से बेहतर होगा. इसके अलावा, मौजूदा इलेवन से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे में जिनके पास लॉर्ड्स स्लोप में खेलने का अनुभव है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी के लिए चीजें, इस बार इतनी आसान नहीं होगी.

लेकिन, फैंस को उम्मीद होगी कि इस मैदान पर टीम इंडिया जीत दर्ज करे और बल्लेबाज इतिहास रचे. बात अगर इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की करें तो इस मैदान पर सुनील गावस्कर या सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि  दिलीप वेंगसरकर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय है.

लॉर्ड्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय

दिलीप वेंगसरकर इस मैदान पर सर्वाधिक रन जुटाने वाले भारतीय हैं. वेंगसरकर ने साल 1979 से 1990 तक यहां चार टेस्ट खेले, जिसमें 49.22 की औसत के साथ 508 रन बनाए. वेंगसरकर ने यहां तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. वेंगसरकर के अलावा कोई अन्य भारतीय इस मैदान पर 500 से अधिक रन नहीं बना पाया है.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने 4 मैचों की 7 पारियों में 59.00 की औसत से 354 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं.  जबकि गावस्कर ने 5 मैचों की 10 पारियों में 340 रन बनाए हैं. गावस्कर का औसत यहां पर 34.00 का है. गावस्कर यहां पर एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. 

लॉर्ड्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
बल्लेबाज का नाममैचपारीरन
दिलीप वेंगसरकर48508
राहुल द्रविड़47354
सुनील गावस्कर510340
वीनू मांकड़24333
गुंडप्पा विश्वनाथ48272
कपिल देव47242
वीवीएस लक्ष्मण36237
मोहम्मद अज़हरुद्दीन35221
सौरव गांगुली35210
अजिंक्य रहाणे36201

जो रूट हैं लॉर्ड्स के राजा

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को 'लॉर्ड्स का राजा' कहा जाता है. इस खिलाड़ी के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन दर्ज हैं. यहां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट की, जो टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. जो रूट ने यहां साल 2013 से अब तक कुल 22 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 40 पारियों में 54.64 की औसत के साथ 2,022 रन बनाए.  रूट इस मैदान पर नाबाद 200 रन की पारी खेल चुके हैं. यहां उन्होंने सात शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं. 

इस मैदान पर उनके नाम 224 चौके भी हैं. उनके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर ग्राहम गूच का नाम है, जिन्होंने साल 1975 से 1994 तक यहां 21 टेस्ट में 53.02 की औसत के साथ 2,015 रन बनाए हैं. ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स के मैदान पर 333 रन की पारी खेली है. उनके खाते में यहां छह शतक और पांच अर्धशतक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com