
India vs New Zealand, U19 World Cup: भारतीय टीम ने शुक्रवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में (IND vs NZ) टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. कीवी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. भारत ने इस आसान से टारगेट को सिर्फ 14.2 ओवर में 2 विकेट गवांकर हासिल किया. जिसमें सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) ने नाबाद 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में सौम्या तिवारी ने 22 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए एना ब्राउनिंग ने दोनों विकेट निकाले.
A dominant performance sends India through to the #U19T20WorldCup final!
— ICC (@ICC) January 27, 2023
📝 Scorecard: https://t.co/s4DNWC2Sr7
Watch the action live and for FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/ccqSFmFMTj
भारतीय गेंदबाजों ने मैच (IND vs NZ T20) के शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर हावी होकर दबाव बनाया. हालांकि शुरुआती झटके लगने के बाद जॉर्जिया प्लिमर (35 रन) और इसाबेला गेज (26) ने अपनी पारी से न्यूजीलैंड को मजबूती देने का प्रयास किया, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. जिसका पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है. भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा (Prashavi Chopra) ने तीन विकेट लिए जबकि चार अन्य गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लेने का काम किया. पार्शवी को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
अब खिताबी मुकाबले में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड अंडर 19 टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार शाम 5:15 से इसी मैदान पर खेला जाएगा.
अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम में खेला जाना है.
* आखिरकार BCCI ने सरफराज खान पर तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर ने बताया ‘नजरअंदाज' किए जाने का कारण
IND vs NZ 1st T20: Opening को लेकर साफ़ हुई तस्वीर, ऐसी दिख सकती है Playing XI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं