यह ख़बर 12 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यू-19 शृंखला जीती

खास बातें

  • भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मारारा ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय शृंखला अपने नाम कर ली।
डार्विन:

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मारारा ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय शृंखला अपने नाम कर ली।

भारत को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम के कप्तान विजय जोल को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जोल ने कुल 284 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के मैट फोटिया को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। फोटिया ने 17.20 के औसत से कुल 10 विकेट लिए। एक मौके पर उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 16 साल के बल्लेबाज जेक डोरान ने सबसे अधिक 195 रन बनाए।