विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2013

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यू-19 शृंखला जीती

डार्विन: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मारारा ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय शृंखला अपने नाम कर ली।

भारत को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम के कप्तान विजय जोल को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जोल ने कुल 284 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के मैट फोटिया को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। फोटिया ने 17.20 के औसत से कुल 10 विकेट लिए। एक मौके पर उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 16 साल के बल्लेबाज जेक डोरान ने सबसे अधिक 195 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, India, Australia, ऑस्ट्रेलिया, यू-19 शृंखला, Under-19 Cricket Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com