कोलकाता:
बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने गुरुवार को कहा कि अगर बांग्लादेश अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व टी-20 के लिए चार प्रस्तावित स्टेडियम में से दो को तैयार करने की आईसीसी की अगस्त तक की समयसीमा को पूरा करने में असफल रहता है तो भारत इसके कुछ मैचों की मेजबानी को तैयार है।
डालमिया लंदन से आईसीसी सालाना कांफ्रेंस में भाग लेने के बाद बुधवार को लौटे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें गांरटी दी है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम ‘स्टैंड-बाय’ स्टेडियम रखकर उनकी मदद करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में चार में से दो स्थल (काक्स बाजार और सिलहेट के) पर संशय बना हुआ है। अगर वे समय पर इन्हें तैयार नहीं कर पाते तो हम इन मैचों की मेजबानी को तैयार हैं।’’
डालमिया ने हालांकि कहा कि वे इस तरह के हालात पर आनंदित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल स्थिति है लेकिन मैं इसका मजा नहीं ले रहा हूं। लेकिन अगर हमें छह महीने पहले बता दिया जाता है तो हम निश्चित रूप से उनके लिये तैयार होंगे।’’
भारत 2023 तक तीन बड़े विश्व टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जिसकी शुरूआत 2016 में विश्व टी-20 से होगी। फिर 2021 में दूसरी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और फिर विश्वकप होगा।
डालमिया लंदन से आईसीसी सालाना कांफ्रेंस में भाग लेने के बाद बुधवार को लौटे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें गांरटी दी है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम ‘स्टैंड-बाय’ स्टेडियम रखकर उनकी मदद करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में चार में से दो स्थल (काक्स बाजार और सिलहेट के) पर संशय बना हुआ है। अगर वे समय पर इन्हें तैयार नहीं कर पाते तो हम इन मैचों की मेजबानी को तैयार हैं।’’
डालमिया ने हालांकि कहा कि वे इस तरह के हालात पर आनंदित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल स्थिति है लेकिन मैं इसका मजा नहीं ले रहा हूं। लेकिन अगर हमें छह महीने पहले बता दिया जाता है तो हम निश्चित रूप से उनके लिये तैयार होंगे।’’
भारत 2023 तक तीन बड़े विश्व टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जिसकी शुरूआत 2016 में विश्व टी-20 से होगी। फिर 2021 में दूसरी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और फिर विश्वकप होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं