विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2013

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की नजरें अब सीरीज जीतने पर

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की नजरें अब सीरीज जीतने पर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिये भारत पांच मैचों की शृंखला में विजयी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा।
हरारे: जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिये भारत पांच मैचों की शृंखला में विजयी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा।

भारत ने अपने युवा बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं पिछले दोनों मैचों में 200 से अधिक रन बनाकर जिम्बाब्वे ने भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटे बजा दी है। भारत के लिए गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है।

आर विनय कुमार ने 18 ओवर में 106 रन दिए जबकि उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिल सका है। मोहम्मद शमी भी प्रभावित नहीं कर सके। भारत ने इस शृंखला के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम दिया है। जयदेव उनादकट ने दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की ।

भारत के भावी कप्तान माने जा रहे विराट कोहली और शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक एक शतक बना चुके हैं। अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने भी अर्धशतक बनाया है। रोहित शर्मा और सुरेश रैना हालांकि नाकाम रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम जिम्बाब्वे, हरारे वनडे, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, आर विनय कुमार, जिम्बाब्वे में भारत, India Vs Zimbabwe, Harare ODI, Shikhar Dhawan