विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल लगाने गए थे, गति से लेट हुए, शरीर पर लगकर पॉइंट पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

44.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! डिफेंड करने गए, खड़े खड़े खेले ये बॉल जिस वजह से स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd ODI: Deepak Chahar hits Alzarri Joseph for a 4! IND 234/6 (44.5 Ov). CRR: 5.22

44.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से हार्ड लेंथ गेंद पर बल्ला घुमाया जहाँ से बल्लेबाज़ बीट हो गए|

44.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ दिया एक रन के लिए|

44.2 ओवर (1 रन) इस बार पैरों पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला एक रन के लिए|

44.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल कर दिया एक रन के लिए|

43.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ 14 रनों का ये ओवर हुआ समाप्त| लेग स्पिन थी जिसे कट लगाने गए और बीट हुए टर्न से वहां पर| कोई रन नहीं|

43.5 ओवर (6 रन) छक्का! वाह बहुत ही बढ़िया| दीपक चाहर कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं भारत के लिए| गुगली थी गेंद जिसे पढ़ लिया और कमाल का शॉट ;लगाया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ स्लॉग करते हुए और पूरे छह रन बटोरे| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd ODI: It's a SIX! Deepak Chahar hits Hayden Walsh. IND 227/6 (43.5 Ov). CRR: 5.18

43.4 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| भारत के लिए ये महत्वपूर्ण रन होंगे| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd ODI: Deepak Chahar hits Hayden Walsh for a 4! IND 221/6 (43.4 Ov). CRR: 5.06

43.3 ओवर (4 रन) चौका! खड़े खड़े किया सामने प्रहार, बिलकुल तीर की तरह सीधा| लॉन्ग ऑन फील्डर के पास कोई मौका नहीं इस गेंद को रोकने का और बाउंड्री उनके खाते में जुड़ी| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd ODI: Deepak Chahar hits Hayden Walsh for a 4! IND 217/6 (43.3 Ov). CRR: 4.99

43.2 ओवर (0 रन) गेंद को इस बार टर्न होने दिया, पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

43.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

42.6 ओवर (1 रन) फुल बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन ही मिल पाया| 213/6  भारत, अब यहाँ से कुछ बड़े शॉट्स की दरकार होगी|

42.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं मिल पाया|

42.4 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

42.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

42.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

42.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd ODI: Washington Sundar hits Alzarri Joseph for a 4! IND 211/6 (42.1 Ov). CRR: 5

41.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

41.5 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd ODI: Deepak Chahar hits Hayden Walsh for a 4! IND 207/6 (41.5 Ov). CRR: 4.95

41.4 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

41.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

41.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

41.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

40.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

40.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

40.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

40.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए!! इसी के साथ भारतीय टीम का 200 रन पूरा हुआ| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद स्टैंड में जाकर गिरी, मिला सिक्स| भारत vs वेस्ट इंडीज: 3rd ODI: It's a SIX! Deepak Chahar hits Fabian Allen. IND 200/6 (40.3 Ov). CRR: 4.94

40.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

40.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com