विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान राजकोट में टीम इंडिया ने मेहमान विंडीज को पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन पारी और 272 रनों के विशाल अंतर से मात देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में मेजबानों से 468 रन से पिछड़ी विंडीज टीम फॉलोऑन मिलने के बाद विंडीज ने दूसरी पारी सिर्फ 196 रन बनाकर आउट हो गई. रनों के भारी-भरकम बोझ से दबे विंडीज बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के आगे पूरी तरह हथियार डाल दिए. दूसरी पारी में उसके सभी दस विकेट स्पिनरों ने चटकाए. और इस प्रदर्शन की अगुवाई पांच विकेट लेकर कुलदीप यादव ने की. घरेलू पिच पर टीम इंडिया (IND vs WI) ने पिछले दो दिनों में अपनी शानदार बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी की बदौलत मेहमान कैरिबियाई टीम को बैकफुट ला दिया. पहली पारी में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 649 रनों पर पारी घोषित की जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पहली पारी में 94 रन पर 6 विकेट गिरा दिये थे. तीसरे दिन लंच से पहले भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 181 रनों पर समेट दिया. टीम इंडिया इस वक्त तक 468 रनों से लीड कर रहा था. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज टीम को फॉलोऑन देकर वापस बुलाया.

डेब्यू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली और इंडीज के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन विराट कोहली (139), रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) और पृथ्वी शॉ द्वारा खेली गई शतकीय पारी (134) के दम पर 9 विकेट पर 639 रन बनाकर पारी घोषित की.
 

India vs West Indies Score 1st test Day 3:

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 196 पर ऑल आउट किया. इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली जीत हासिल करते हुए विंडीज को एक पारी और 272 रनों से हराया. इसमें गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके. वहीं रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये. बाकी के बचे हुए दो विकेट आर अश्विन ने लिये.

आर अश्विन ने बिशू को 9 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत से आउट कराया. अब टीम इंडिया जीत से 2 कदम दूर, चायकाल तक वेस्टइंडीज का स्कोर 185/8

पारी से बड़ी हार की तरफ वेस्ट इंडीज, जडेजा ने कीमो पॉल को 15 रन पर किया आउट. विंडीज का 7वां विकेट गिरा.

टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव ने पहली बार 5 विकेट लिया है. अब वह दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लिये हैं. इससे पहले यह उपलब्धि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम थी.
कुलदीप यादव अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार हो गये हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेकर बैकफुट पर ला दिया है. विंडीज का 6वां विकेट गिरा.

कुलदीप यादव ने अपने स्पिन से वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ला खड़ा किया है. उन्होंने चेज को 20 रन के स्कोर पर आउट करके अपना चौथा शिकार बनाया.

वेस्टइंडीज के बैक टू बैक 2 विकेट गिरे, कुलदीप यादव ने हेट्मेयर और सुनील को किया आउट

वेस्ट इंडीज अपनी दूसरी पारी में मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा विकेट झटका. वेस्ट इंडीज के अब तक कुल 3 विकेट गिर गये.

वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, कुलदीप यादव ने होप को 17 रन पर पगबाधा आउट करके पवेलियन लौटाया.

तीसरे दिन लंच तक वेस्टइंडीज फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर बनाए 33 रन

फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरु, अश्विन ने दिया पहला झटका, ब्रेथवेट 10 रन बनाकर हुए आउट।

IND vs WI 1st Test, 3rd Day: वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी, भारत ने फॉलोअॉन दिया



IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी, अश्विन ने झटके 4 विकेट, भारत को 468 रन की बढ़त

कुलदीप यादव की दूसरी ही गेंद पर कीमो पॉल ने जड़ा चौका...
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू.
कैरेबियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 94 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए.


पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत  : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

विंडीज: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), कीरन पॉवेल, शाई होप, शिमरान हेटमायर, रोस्टन चेज,सुनील अंबरीश,शेन डोविच (विकेटकीपर), केमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शेरमेन लुईस और शैनन गैब्रियल.