विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) का चौथा वनडे मुंबई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आते ही आक्रामक शॉट्स खेलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. शिखर धवन 38 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) 150 रन जड़ दिए हैं. ये कारनामा उन्होंने 7वीं बार किया है. उनके अलावा अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है. इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 195 छक्के जड़े हैं रोहित ने 196 छक्के जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया. सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एमएस धोनी पहले स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 211 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 196 छक्के जड़े. 

India vs West Indies Cricket Score : 


 
चौथे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को 224 रन से हरा दिया. भारत के 377 रनों के जवाब में मेहमान टीम 36.2 ओवरों में केवल 153 रन ही बना सकी. इस तरह 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.

वेस्‍टइंडीज को लगा 9वां झटका, कीमो पॉल को जडेजा ने किया आउट.

वेस्‍टइंडीज का आठवां विकेट भी गिर चुका है. नर्स को कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया.

वेस्‍टइंडीज का सातवां विकेट गिर चुका है. फैबियन ऐलन 10 रन बना कर कुलदीप यादव का शिकार हो गए और रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

वेस्‍टइंडीज का छठा विकेट भी गिर चुका है. मर्लोन सैमुअल्‍स को खलील ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. सैमुअल्‍स ने 18 रनों की पारी खेली.

चौथे वनडे में 378 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई है. उसके आधे बल्‍लेबाज पैवेलियान लौट चुके हैं. पांचवें विकेट के रूप में रोवमैन पॉवेल को खलील ने बोल्‍ड कर दिया. पॉवेल केवल 1 रन ही बना सके.

वेस्‍टइंडीज को लगा चौथा झटका, हेटमायर को खलील ने किया एलबीडल्‍यू. हेटमायर 13 रन ही बना सके.

वेस्‍टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, किरेन पॉवेल भी हुए रन आउट. पॉवेल केवल 4 रन ही बना सके.

वेस्‍टइंडीज का दूसरा विकेट भी गिरा. शाई होप बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए.

वेस्‍टइंडीज को लगा पहला झटका, चंद्रपॉल हेमराज को भुवनेश्‍वर कुमार ने किया आउट, हेमराज 14 रन बना सके.

वेस्‍टइंडीज की पारी शुरू. चंद्रपॉल हेमराज और कि‍रेन पॉवेल क्रीज पर.

टीम इंडिया ने दिया वेस्टइंडीज को 378 रन का लक्ष्य, रोहित शर्मा और अंबाती रायडू ने जड़े शतक.
एमएस धोनी 23 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 350 रन के पार.
भारत का स्कोर 350 रन के पार, एमएस धोनी और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद.
अंबाती रायडू का तीसरा वन डे शतक, लगाए 8 चौके और 4 छक्के


रायडू ने 80 गेदों पर शानदार 100 रन बनाए हैं.

162 रन बनाकर रोहित शर्मा हुए आउट, भारत का स्कोर 312/3
टीम इंडिया 300 रन पार, रोहित शर्मा 156 और अंबाती रायडू 84 रन बनाकर क्रीज पर.
रोहित शर्मा ने 150 रन जड़ दिए हैं. ये कारनामा उन्होंने 7वीं बार किया है. 
टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार हो चुका है. रोहित शर्मा 120 और रायडू 69 रन बनाकर क्रिज पर.
भारत के 200 रन पूरे, रोहित शर्मा-अंबाती रायुडू की जोड़ी जमी.
रोहित शर्मा ने जड़ा वनडे करियर का 21वां शतक, भारत का स्कोर 200 रन के पार.


टीम इंडिया ने 27 ओवर में पूरे किए 150 रन, रोहित शर्मा 77 और अंबाती रायुडू 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
रोहित शर्मा ने जड़ा करियर का 37वां अर्धशतक. अंबाती रायुडू के साथ जोड़ी जमी.
टीम इंडिया को दूसरा झटका, विराट कोहली 16 रन बनाकर हुए आउट.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे, रोहित शर्मा 38 और विराट कोहली 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
15 ओवर में भारत का स्कोर 93/1, रोहित शर्मा 35 और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर.


रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हजार रन पूरे कर लिए हैं. 24 इनिंग खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया है. विराट कोहली ने 21 इनिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ हजार रन पूरे किए थे.
टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शिखर धवन 38 रन बनाकर हुए आउट.
टीम इंडिया के 11 ओवर में 63 रन पूरे. रोहित 26 और शिखर धवन 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
टीम इंडिया के 8 ओवर में 50 रन पूरे. रोहित 18 और शिखर धवन 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.


रोहित शर्मा के छक्के के बाद शिखर धवन ने लगाए दो छक्के. 6.1 ओवर में भारत का स्कोर- 40/0
रोहित शर्मा ने केमार रोच की गेंद पर छक्का लगाया. 5 ओवर में भारत का स्कोर- 25/0 


3 ओवर में भारत का स्कोर 16/0, रोहित शर्मा ने 10 और धवन ने बनाए 5 रन.


3 ओवर में भारत का स्कोर 13/0, रोहित शर्मा ने 9 और धवन ने बनाए 4 रन.


भारत की सधी शुरुआत, रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी क्रीज पर


रोहित शर्मा ने चौके के साथ की भारतीय पारी की शुरुआत, रोहित-धवन क्रीज पर.
वेस्टइंडीज ने सिर्फ एक बदलाव किया है. ओेबेद मेकॉय की जगह कीमो पॉल को खिलाया है. 
टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं. रिषभ पंत की जगह केदार जाधव और खलील अहमद की जगह रविंद्र जडेजा को खिलाया है. 
भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा लगातार दो मैचों में विफल रहे हैं और टीम को उनसे बड़ी साझेदारी की उम्मीद है. 

चयनकर्ताओं ने अंतिम दो मैचों के लिए केदार जाधव को टीम में जगह दी है जिससे भारत को मजबूती मिलेगी। हाल के समय में उनकी फिटनेस चिंता का विषय रही है लेकिन देवधर ट्राफी में पैर की मांसपेशियों से उबरकर वापसी के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच में वह प्रभावी नजर आए.

पिछले मैच में धोनी से ऊपर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत ने आक्रामक रुख दिखाया है लेकिन अपनी पदार्पण एकदिवसीय श्रृंखला में उपयोगी पारी का उन्हें इंतजार है.
पुणे में अंबाती रायुडू (22) लय में आने में सफल रहे थे लेकिन दायें हाथ के इस बल्लेबाज को अगर चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की करनी है तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे और केदार जाधव.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलेन, सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, एश्ले नर्स, कीमो पाल, रोवमैन पावेल, केमार रोच और मार्लन सैमुअल्स. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com