टीम इंडिया और मेहमान विंडीज टीम के बीच आज से हैदराबाद में शुरू हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 6 छक्कों) की नाबाद पारी की बदौलत मेहमान विंडीज टीम को छह विकेट और 8 गेंद बाकी रहते हुए मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. जीत के लिए मुश्किल 208 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, जब रोहित शर्मा (8) जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल (62 रन, 40 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) ने कप्तान विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़कर खराब शुरुआत से उबारते हुए एक मजबूत आधारशिला रख दी. लेकिन विकेट गिरते रहे, तो दबाव भी बढ़ता गया. और दबाव बढ़ता गया, तो विराट के बल्ले की रंगत भी निखरती गई! एक समय आखिरी के 5 ओवर में भारत को जीत के लिए 54 रन की दरकार थी.मतलब दस रन प्रति ओवर से भी ज्यादा की दर. और विराट ने यहां से नाबाद 90 रन की पारी खेलकर भारत की जीत को एकतरफा बना दिया.
इससे पहले विंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा है, जो खासा चुनौतीपूर्ण था. भारत से पहले बॉलिंग का न्योता पाने के बाद विंडीज की शुरुआत भले ही खराब रही, जब दूसरे ही ओवर में लेंडल सिमंस को विकेट के पीछे लपकवा दिया, लेकिन इसका असर मेहमान बल्लेबाजों पर नहीं ही पड़ा. विंडीज बल्लेबाजों ने यहां से आतिशी बल्लेबाजी का ऐसा जलवा शुरू किया, जो 20वें ओवर तक जारी रहा. उसके लिए एविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40, हेटमायर ने 41 गेंदों पर 56 और कप्तान पोलार्ड ने 19 गेंदों पर पर 37 रन बनाए. चहल को छोड़ दें, तो भारत के गेंदबाजों के लिए यह भूल जाने वाला दिन रहा. खासतौर पर दीपक चाहर के लिए, जिन्होंने 4 ओवर में 56 रन खर्च किए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. 7:00 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. क्रिकेटप्रेमियों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है. और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीरीज में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी. चलिए आप झट से पहले दोनों देशों की इलेवन के बारे में जान लीजिए: -
वेस्टइंडीज: केरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), कायरे पेरी, शेल्डन कॉट्रेल, केसरिक विलियम्स और हेडेन वाल्श
#TeamIndia have won the toss and will bowl first ???????????????? #INDvWI @paytm pic.twitter.com/ezWEPCVzZb
— BCCI (@BCCI) December 6, 2019
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चाहर
चलिए अब यह भी जान लीजिए क्या आखिर विराट कोहली ने गेंदबाजी ही क्यों चुनी
विराट कोहली: मैच मे 45 से लेकर 1 घंटे तक ओसन रहेगी. यह बल्लेबाजी के लिए बहुत ही शानदार पिच है. और समय गुजरने के साथ ही यह बल्लेबाजी के लिए और बेहतर होती जाएगी. बाद में गेंद बढ़िया तरीके से बल्ले पर आएगी और तेज गति से बाउंड्री तक जाएगी. ईमानदारी से कहूं, तो लक्ष्य का पीछा करना हमारे लिए बेहतर रहा है. यह हमारी ताकत बन चुका है.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
वेस्टइंडीज : केरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लेविस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर और किसरिक विलियम्स.
छक्का लगाकर विराट कोहली ने भारत को छह विकेट जिता दिया..और हां 8 गेंदों के बाकी रहते...50 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाकर..क्या बात..क्या बात..क्या बात..!!
1st T20I. It's all over! India won by 6 wickets https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
16.2 कॉट्रेल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में पंत आउट हो गए..9 गेंदों पर 18 रन बनाए..आगाज अच्छा..ज्यादातर मैचों की तरह फिनिशिंग नहीं...
1st T20I. 16.2: WICKET! R Pant (18) is out, c Jason Holder b Sheldon Cottrell, 178/3 https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
केसरिक विलियम्स के 16वें ओवर में एक छक्का व चौका विराट का..एक पंत का..रन बटोर लिए 23 रन...अगले चार ओवर में 31 रन की दरकार
15वें ओवर में कोहली का एक छ्क्का और चौका..15 रन बटोर लिए..कोहली जूझ रहे हैं..आखिरी 5 ओवर में चाहिए 54 रन
14वें ओवर कायरे पेयरी की तीसरी गेंद को राहुल ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन बल्ले पर सही तरह से नहीं आई. फ्लैट शॉट था..ऊंचा नहीं दे सके और लांगऑफ पर पोलार्ड के हाथों लपक गए..40 गेंदों पर बनाए 62 रन..
1st T20I. 13.3: WICKET! KL Rahul (62) is out, c Kieron Pollard b Khary Pierre, 130/2 https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
केसरिक विलियम्स की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया केएल राहुल ने..इस ओवर में 13 रन बनाए..अब यहां से और तेज होना होगा विराट को भी..
1st T20I. 12.6: K Williams to KL Rahul (56), 6 runs, 123/1 https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
भारत ने 10 ओवर बाद 1 विकेट पर बना लिए हैं 89 रन..विराट व राहुल क्रीज पर हैं..और यहां से भारत को बनाने हैं 60 गेंदों पर 119 रन
छह ओवर बाद भारत का स्कोर है 50 रन...राहुल के हैं 18 गेंदों पर 31 रन...
रोहित शर्मा आउट हो गए...चौथे ओवर में कियरे पेरी आए, तो रोहित ने कदमताल कर लॉफ्टी फ्लिक किया, लेकिन डीप मिडविकेट पर लपके गए, भारत को पहला झटका..8 रन ही बना सके
तीसरे ओवर में लेफ्टी कॉट्रेल पर फिर राहुल का निशाना..एक बार थोड़ा सा भाग्यशाली भी रहे..बस थोड़ा सा..लेकिन ऐसा होता है....खेल का हिस्सा है..राहुल ने दो चौके लगाए..और इस ओवर में आए 11 रन..
होल्डर लेकर आए थे दूसरा ओवर..बेहतरीन कट देखने का मिला..बीट भी हुए..पर 3 चौके बटोर लिए..और रन आए दूसरे ओवर में 13...तो समझिए शुरुआत हो चुकी है...
लेफ्टी कॉट्रेल लेकर आए थे पहला ओवर..भारतीयों का थोड़ा सतर्क रवैया..रन भी चार आए..
दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं..आज लक्ष्य के पीछा करने का टेस्ट है...देखते हैं ये दोनों पावर-प्ले में कैसी पावर दिखाते हैं...
We have an exciting run-chase ahead of us. What are your predictions? #TeamIndia #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/DdqnSbszAB
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
विंडीज ने भारत को पहले टी20 मुकाबले में जीत के लिए 20 ओवरों में 208 रनों का लक्ष्य दिया है. भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में 17 रन बनाए. जनाब छक्का भी खा गए.
Innings Break!
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
West Indies post a mammoth total of 207/5 on the board. Will #TeamIndia chase this down?#INDvWI pic.twitter.com/KUIaIx2IL2
दीपक चाहर को नजर लग गई..चौथा और 19वां ओवर लेकर आए, तो होल्डर ने भी नहीं बख्शा...एक लंबा छक्का सामने...दे डाले 12 रन..और 4 ओवर के कोटे में 55 रन...ओह ! इस बार दीपक की लौ शुरू से ही ऊपर नहीं उठ पायी..बहरहाल, कभी खुशी..कभी गम..!!
1st T20I. 18.5: D Chahar to J Holder (10), 6 runs, 189/5 https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
18वें ओवर में चहल ने बंद कर दी विंडीज की बोलती..पहले हेटमायर बने शिकार...और फिर तीसरी गेंद पर कप्तान पोलार्ड को बोल्ड कर दिया. क्या कहने चहल के...
1st T20I. 17.3: WICKET! K Pollard (37) is out, b Yuzvendra Chahal, 173/5 https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
यह 18वें ओवर की पहली गेंद थी..एक बार फिर से हेटमायर ने स्पीप कर डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से उड़ाने की कोशिश, लेकिन गेंद सीधी रोहित शर्मा के हाथ में...
दीपक चाहर के लिए भी दिन अच्छा नहीं गुजर रहा..17वें ओवर में पोेलार्ड ने दो छक्के जड़े...अच्छी गेंदों को भी सजा मिलती हुई..और रन बटोर लिए 17 ...और हां दस से ऊपर का रन औसत बरकरार है....
आज दिन अच्छा नहीं है वॉशिंगटन सुंदर का !! खोया-खोया चांद लग रहे हैं..!! चाहर की गेंद पर मुश्किल कैच छोड़ दिया...मीटर नहीं रुक रहा है विंडीज का..
सिर्फ 35 गेंदों पर हेटमायर ने पचासा पूरा किया..वह भी छक्का जड़कर...चहल की खिंची हुई गेंद...हेटमायर ने घुटना टेका...और लपेट दी गेंद बाहर..छह रन के लिए...
1st T20I. 15.3: Y Chahal to S Hetmyer (51), 6 runs, 152/3 https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
14वां ओवर लेकर युजवेंद्र चहल आए...पोलार्ड की पावर..लांगऑन पर लंबा छक्का. और 9 रन बटोर लिए..विंडीज का मीटर तो रूक ही नहीं रहा है..क्या करके मानेंगे आज ये ..!
13वां ओवर जडेजा लेकर आए, लेकिन हेटमायर अलग मूड में हैं..एक छ्क्का और चौका और जडेजा ने रन दे दिए 13...विंडीज का दस से ऊपर का औसत बरकरार...
युवा खिलाड़ी पारी का 12वां ओवर लेकर आए, तो पोलार्ड ने जड़ डाला छ्क्का और चौका, 13 रन दिए इस ओवर में शिवम ने....ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है शिवम...!!
1st T20I. 10.1: WICKET! B King (31) is out, st Rishabh Pant b Ravindra Jadeja, 101/3 https://t.co/clgBCHM6vv #IndvWI @Paytm
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
सातवें ओवर में ब्रैंडन ने जड़ डाले दो चौके
शुरुआती छह ओवरों में विंडीज बल्लेबाजों ने तो कमाल कर दिया. दो विकेट भले ही उसने गंवा दिए हों, लेकिर रन बना दिए हैं 66..यानी 10 रन प्रति ओवर की दर से ज्यादा गति..
After the PowerPlay, West Indies are 66/2.
- BCCI (@BCCI) December 6, 2019
Live - https://t.co/clgBCHuv6V #INDvWI pic.twitter.com/PRFVx3ZM87
एविन लुईस 17 गेंदों पर 40 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. स्वीप करने की कोशिश में एरबीडब्ल्य़ू धरे गए
चौथे ओवर में दीपक चाहर को लगे दो छक्के. एक लुईस और एक ब्रैंडन ने जड़ा. कुल आए 19 रन
चाहर की गेंद पर लेंडल सिमंस पर पहली स्लिप में लपके गए. 2 रन ही बना सके. भारत को दूसरे ओवर में मिल गई कामयाबी