भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए (फाइल फोटो)
कटक:
स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 93 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. श्रीलंका के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल के 61, महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 39 और मनीष पांडे के नाबाद 32 रन की मदद से 20 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए श्रीलंका टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार, हार्दिक पंड्या ने तीन और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. पूरी टीम 16 ओवर में महज 87 रन बनाकर आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत की टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को कोलंबो में 90 रनों से हराया था.युजवेंद्र चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
स्कोरकार्ड यहां देखें
श्रीलंकाई पारी: गेंदबाजों ने श्रीलंका को 87 रन पर समेटा
भारत के लिए पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका जिसमें 11 रन बने. इसमें ओवरथ्रो के जरिये मिले चार रन भी शामिल थे. पारी के दूसरे ओवर में जयदेव उनादकट टीम के लिए पहली कामयाबी लेकर आए. उन्होंने निरोशन डिकवेला (13 रन) को राहुल के हाथों कैच करा दिया. उनादकट का यह टी20 का पहला विकेट था. पारी के चौथे ओवर में थरंगा को जीवनदान मिला जब उनादकट की गेंद पर धोनी कैच नहीं लपक सके. पारी के 5वें ओवर में युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए लाया गया. इस ओवर में थरंगा (23 रन, 16 गेंद, एक चौका, दो छक्के) ने दूसरी गेंद पर चौका और फिर छक्का लगा दिया लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने उन्हें धोनी से कैच कराते हुए हिसाब बराबर कर दिया. पांच ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 39 रन था.
विकेट पतन: 15-1 (डिकवेला, 1.4), 39-2 (थरंगा, 4.5), 46-3 (मैथ्यूज, 7.2) ,55-4 (गुणरत्ने, 9), 58-5 (शनाका, 10.2), 62-6 (थिसारा परेरा, 11.1), 70-7 (कुसल, 12.4), ,76-8 (धनंजय, 13.6), 85-9 (चमीरा, 15.4), 87-10 (फर्नांडो, 15.6)
भारतीय पारी: राहुल के अर्धशतक के बाद धोनी और पांडे का कमाल
श्रीलंका के लिए पहला ओवर विश्वा फर्नांडो ने फेंका जिसकी दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जमा दिया. ओवर में 10 रन बने. ऑफ ब्रेक बॉलर अकिला धनंजय की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में तीन रन बने. पारी के तीसरे ओवर में राहुल ने दुष्मंथ चमीरा को चौका जड़ा, इस ओवर में 7 रन बने. पारी के चौथे ओवर में धनंजय को दो चौके लगाते हुए राहुल ने स्कोर को गतिमान रखा. ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे . रोहित शर्मा इस दौरान जैसे ही 15 रन पर पहुंचे, उन्होंने टी20 में अपने 1500 रन पूरे किए.
यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. पारी का 5वां ओवर एंजेलो मैथ्यूज ने फेंका जिसकी आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा (17 रन, 13 गेंद, दो चौके) चमीरा के हाथों कैच आउट हो गए. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था. पारी का छठा ओवर (12 रन) भारत के लिहाज से अच्छा रहा जिसमें श्रेयस अय्यर ने दो चौके लगाए. केएल राहुल पारी के दौरान विश्वास से भरे नजर आए उन्होंने पारी के आठवें ओवर में थिसारा परेरा को दो चौके लगाए. इस ओवर में 12 रन बने.केएल राहुल पारी के दौरान विश्वास से भरे नजर आए उन्होंने पारी के आठवें ओवर में थिसारा परेरा को दो चौके लगाए. ओवर में 12 रन बने. अगले ओवर में उन्होंने मैथ्यूज को छक्का लगाया.
विकेट पतन: 38-1 (रोहित, 4.6), 101-2 (अय्यर, 12.4),112-3 (राहुल, 14.3)
यह भी पढ़ें : पहले टी-20 मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान ने दिया यह बयान...
यह भी पढ़ें : रोहित ने अनुष्का को दी सरनेम न बदलने की सलाह, तो कोहली ने दिया ये जवाब
VIDEO : टी-20 में भी श्रीलंका पर भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें इस प्रकार थीं...
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, मनीष पांडे, हादिक पंड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका: थिसारा परेरा, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, दासुन शनाका, दुष्मंथ चमीरा, अकिला धनंजय, विश्व फर्नांडो और नुवान प्रदीप.
भारत की टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड को कोलंबो में 90 रनों से हराया था.युजवेंद्र चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
1-0 up as #TeamIndia seal the 1st T20I in Cuttack by 93 runs #INDvSL pic.twitter.com/oNKyphLV2p
— BCCI (@BCCI) December 20, 2017
स्कोरकार्ड यहां देखें
श्रीलंकाई पारी: गेंदबाजों ने श्रीलंका को 87 रन पर समेटा
भारत के लिए पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका जिसमें 11 रन बने. इसमें ओवरथ्रो के जरिये मिले चार रन भी शामिल थे. पारी के दूसरे ओवर में जयदेव उनादकट टीम के लिए पहली कामयाबी लेकर आए. उन्होंने निरोशन डिकवेला (13 रन) को राहुल के हाथों कैच करा दिया. उनादकट का यह टी20 का पहला विकेट था. पारी के चौथे ओवर में थरंगा को जीवनदान मिला जब उनादकट की गेंद पर धोनी कैच नहीं लपक सके. पारी के 5वें ओवर में युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए लाया गया. इस ओवर में थरंगा (23 रन, 16 गेंद, एक चौका, दो छक्के) ने दूसरी गेंद पर चौका और फिर छक्का लगा दिया लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने उन्हें धोनी से कैच कराते हुए हिसाब बराबर कर दिया. पांच ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 39 रन था.
Congratulations to @ImRo45 on reaching 1,500 T20I runs, just the second Indian to reach the milestone after @imVkohli! #INDvSL pic.twitter.com/HsjcPhnLJP
— ICC (@ICC) December 20, 2017
विकेट पतन: 15-1 (डिकवेला, 1.4), 39-2 (थरंगा, 4.5), 46-3 (मैथ्यूज, 7.2) ,55-4 (गुणरत्ने, 9), 58-5 (शनाका, 10.2), 62-6 (थिसारा परेरा, 11.1), 70-7 (कुसल, 12.4), ,76-8 (धनंजय, 13.6), 85-9 (चमीरा, 15.4), 87-10 (फर्नांडो, 15.6)
भारतीय पारी: राहुल के अर्धशतक के बाद धोनी और पांडे का कमाल
श्रीलंका के लिए पहला ओवर विश्वा फर्नांडो ने फेंका जिसकी दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जमा दिया. ओवर में 10 रन बने. ऑफ ब्रेक बॉलर अकिला धनंजय की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में तीन रन बने. पारी के तीसरे ओवर में राहुल ने दुष्मंथ चमीरा को चौका जड़ा, इस ओवर में 7 रन बने. पारी के चौथे ओवर में धनंजय को दो चौके लगाते हुए राहुल ने स्कोर को गतिमान रखा. ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे . रोहित शर्मा इस दौरान जैसे ही 15 रन पर पहुंचे, उन्होंने टी20 में अपने 1500 रन पूरे किए.
39* runs
— MS Dhoni MS Dhoni (@msdfanofficial) December 20, 2017
22 balls
4 Fours
1 Six
177.3 strike rate
With Trademark finishing style #Dhoni #INDvSL pic.twitter.com/FwMelwbaLM
यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. पारी का 5वां ओवर एंजेलो मैथ्यूज ने फेंका जिसकी आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा (17 रन, 13 गेंद, दो चौके) चमीरा के हाथों कैच आउट हो गए. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था. पारी का छठा ओवर (12 रन) भारत के लिहाज से अच्छा रहा जिसमें श्रेयस अय्यर ने दो चौके लगाए. केएल राहुल पारी के दौरान विश्वास से भरे नजर आए उन्होंने पारी के आठवें ओवर में थिसारा परेरा को दो चौके लगाए. इस ओवर में 12 रन बने.केएल राहुल पारी के दौरान विश्वास से भरे नजर आए उन्होंने पारी के आठवें ओवर में थिसारा परेरा को दो चौके लगाए. ओवर में 12 रन बने. अगले ओवर में उन्होंने मैथ्यूज को छक्का लगाया.
राहुल का टी20 का दूसरा अर्धशतक 34 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से पूरा हुआ. 10 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 84 रन था. टीम इंडिया का दूसरा विकेट श्रेयस अय्यर (24 रन, 20 गेंद, तीन चौके) के रूप में गिरा जिन्हें नुवान प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकेवला ने कैच किया.तीसरे विकेट के रूप में केएल राहुल (61 रन, 48 गेंद, सात चौके, एक छक्का) थिसारा परेरा की गेंद पर बोल्ड हुए. 15ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 114 रन था. 10 से 15 ओवर के बीच भारत की रन गति में कमी आई. इस दौरान टीम ने दो विकेट गंवाए जबकि उसके खाते में महज 30 रन जुड़े.पारी का 19वां ओवर (गेंदबाज प्रदीप) भारत के लिए बेहतरीन रहा, इसमें 21 रन बने. अाखिरी के ओवरों में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए धोनी और मनीष पांडे ने स्कोर 180 रन तक पहुंचा दिया. धोनी 39 और पांडे 32 रन बनाकर नाबाद रहे.That sixxxx pic.twitter.com/KJ4NXDn1lF
— kavi (@kavi_pharmd) December 20, 2017
विकेट पतन: 38-1 (रोहित, 4.6), 101-2 (अय्यर, 12.4),112-3 (राहुल, 14.3)
यह भी पढ़ें : पहले टी-20 मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान ने दिया यह बयान...
Sri Lanka have won the toss and will field first. Here's the playing XI for #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/NvhklNGCfA
— BCCI (@BCCI) December 20, 2017
यह भी पढ़ें : रोहित ने अनुष्का को दी सरनेम न बदलने की सलाह, तो कोहली ने दिया ये जवाब
VIDEO : टी-20 में भी श्रीलंका पर भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें इस प्रकार थीं...
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, मनीष पांडे, हादिक पंड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका: थिसारा परेरा, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, दासुन शनाका, दुष्मंथ चमीरा, अकिला धनंजय, विश्व फर्नांडो और नुवान प्रदीप.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं