विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन हो गया|

29.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!!! शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st ODI: It's a SIX! Heinrich Klaasen hits Kuldeep Yadav. SA 163/4 (29.5 Ov). CRR: 5.46

29.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

29.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| गेंद गई कवर की ओर एक रन ही मिल सका|

29.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

29.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

28.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

28.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

28.4 ओवर (4 रन) चौका!!! हेनरिक क्लासेन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st ODI: Heinrich Klaasen hits Ravi Bishnoi for a 4! SA 154/4 (28.4 Ov). CRR: 5.37

28.3 ओवर (3 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर खेला| गैप में गई बॉल और फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीन रन ले लिया|

28.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|

28.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

27.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

27.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

27.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| स्वीप शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ और टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए थे यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन चेक करने के बाद थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|

27.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

27.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

27.1 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

26.6 ओवर (2 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!! आगे डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| मिड ऑफ से शिखर धवन ने उल्टा भागकर कैच करने का प्रयास किया लेकिन बॉल तक खुद को नहीं पहुँचा पाए गब्बर| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

26.5 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

26.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

26.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

26.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

26.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

26.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

25.6 ओवर (2 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेला| गैप में गई बॉल जहाँ से बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

25.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

25.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

25.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

25.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

25.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

25.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com