विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

IND vs SA: विराट कोहली ब्रिगेड का कारनामा, पांचवां वनडे 73 रन से जीतकर दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास

रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक (115) के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां पांचवें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से पराजित कर दिया.

IND vs SA: विराट कोहली ब्रिगेड का कारनामा, पांचवां वनडे 73 रन से जीतकर दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को 201 रन पर समेट दिया
पोर्ट एलिजाबेथ: रोहित शर्मा  के बेहतरीन शतक (115) के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां पांचवें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए विराट कोहली ब्रिगेड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 115 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 36 और शिखर धवन ने 34 रनों का योगदान दिया. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 42.2 ओवर में 201 रन पर ही ढेर हो गई. मेजबान टीम के लिए हाशिम अमला ने सर्वाधिक 71 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए.युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या के खाते में दो-दो विकेट आए. पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में मिली इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का छठा एवं अंतिम वनडे 16 फरवरी को खेला जाएगा. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

स्‍कोर यहां देखें
 
दक्षिण अफ्रीकी पारी: भारतीय स्पिनरों ने फिर दिखाई चमक
लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए हाशिम अमला और एडेन मार्कराम ने पारी की शुरुआत की.पांच ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 23 रन था. पारी के छठे ओवर में एडेन मार्कराम को जीवनदान मिला जब बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर कैच नहीं लपक सके.इस कैच के छूटने का जश्‍न अगले ही ओवर में मार्कराम ने भुवनेश्‍वर की गेंद पर चौका और फिर छक्‍का लगाकर मनाया. भारतीय टीम के लिए पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने मार्कराम (32 रन) को कोहली के हाथों कैच कराकर दिलाई. इसके तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने जेपी डुमिनी (1) को रोहित शर्मा से कैच करा दिया. मेजबान टीम का तीसरा विकेट एबी डिविलियर्स (6) के रूप में गिरा जिन्‍हें पंड्या ने विकेटकीपर धोनी से कैच कराया. 15 ओवर के बाद स्‍कोर तीन विकेट खोकर 74 रन था. इसके बाद मिलर और अमला ने स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचाया. मिलर ने आज की पारी के दौरान वनडे में 2500 रन भी पूरे किए. 25 वें ओवर में चहल की गेंद पर श्रेयस अय्यर से अमला का कैच छूटा.

पारी के 26वें ओवर में पंड्या की गेंद पर फिर अमला का कैच अजिंक्‍य रहाणे से छूटा. दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट डेविड मिलर (36) के रूप में गिरा, उन्‍हें चहल ने बोल्‍ड किया.अमला का अर्धशतक 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से पूरा हुआ. दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट अमला (71 रन, 92 गेंद, पांच चौके) के रूप में गिरा जो पंड्या के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हुए.छठे विकेट के रूप में एंडिले फेलुकवायो (0) को कुलदीप यादव ने बोल्‍ड किया. छह विकेट गिरने के बाद पारी के 38वें ओवर में क्‍लासेन ने कुलदीप यादव को दो छक्‍के और एक चौका जड़कर माहौल में गरमी ला दी. इस ओवर में 16 रन बने. लेकिन इसके बाद कुलदीप ने जोरदार वापसी की. उन्‍होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी को अंत के बेहद करीब पहुंचा दिया. कुलदीप ने कागिसो रबाडा (3), हेनरिक क्‍लासेन (39) और तबरेज शम्‍सी (0) के विकेट झटके. मोर्ने मोर्केल (1) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट युजवेंद्र चहल के खाते में गया. दक्षिण अफ्रीकी पारी 42.2 ओवर में ही ढेर हो गई.

विकेट पतन: 1-52 (मार्कराम, 9.4 ओवर), 55-2 (डुमिनी, 10.5), 65-3 (डिविलियर्स, 12.5),127-4 (मिलर, 26.4), 166-5 (अमला, 34.3), 168-6 (फेलुकवायो, 35.3), 196-7 (रबाडा, 41.2), 197-8 (क्‍लासेन, 41.4), 197-9 (शम्‍सी, 41.5), 201-10 (मोर्केल, 42.2)

भारतीय पारी: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद लगातार गिरे विकेट
rohit sharma
ओपनर रोहित शर्मा ने करियर का 17वां शतक वनडे जमाया

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.पारी का पहला ओवर दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल ने फेंका जो मेडन रहा.पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर बिना विकेट खोए 17 रन था. इसके बाद स्‍कोर को गति देते हुए रबाडा के अगले ओवर में  रोहित शर्मा के छक्‍के और धवन के चौके की मदद से भारतीय जोड़ी ने 13 रन बना डाले. मोर्केल की ओर से फेंका गया अगला ओवर भी महंगा रहा इसमें धवन के तीन चौकों सहित 13 ही रन बने.टीम इंडिया को पहला झटका शिखर धवन (34 रन, 23 गेंद, आठ चौके) के रूप में गिरा, उन्‍हें रबाडा ने डीप स्‍क्‍वेयर लेग पर फेलुकवायो से कैच कराया.10 ओवर के बाद भारतीय टीम के खाते में 61 रन आए थे.विकेट पर समय गुजारने के साथ रोहित की बल्‍लेबाजी रंग में आ रही थी. दूसरे छोर से विराट का शानदार प्रदर्शन भी जारी था. 15 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर एक विकेट खोकर 90 रन था.भारतीय टीम के 100 रन 17.1 ओवर में पूरे हुए. जल्‍द ही रोहित शर्मा ने वनडे में अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने इसके लिए 50 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्‍के और छह चौके जमाए.25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट पर 148 रन था.

भारतीय टीम का दूसरा विकेट विराट कोहली (36 रन, 54 गेंद, दो चौके) के रूप में गिरा जो रन आउट हुए. विराट के आउट होने के बाद अजिंक्‍य रहाणे बैटिंग के लिए उतरे.30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट पर 171 रन था.भारतीय टीम को तीसरा झटका भी रन आउट के रूप में गिरा. इस बार आउट होने वाले बल्‍लेबाज थे अजिंक्‍य रहाणे (8). पारी के 34वें ओवर में रोहित शर्मा भी पेवेलियन लौट सकते थे लेकिन रबाडा की गेंद पर तबरेज शम्‍सी ने बाउंड्री पर कैच ड्रॉप कर दिया. भारत के 200 रन 35.2 ओवर में पूरे हुए. इसी ओवर में रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 17वां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 10 चौके और चार छक्‍के जमाए. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 219 रन था. ऐसे समय जब टीम इंडिया मजबूत स्‍कोर की ओर बढ़ रही थी, लुंगी एंगिडी ने लगातार गेंदों पर रोहित शर्मा (115 रन,11 चौके और चार छक्‍के) और हार्दिक पंड्या (0) को आउट करके मेजबान टीम को बड़ी राहत दी.जल्‍द ही एंगिडी ने श्रेयस अय्यर (30 रन, 37 गेंद, दो चौके) को भी आउट कर दिया. ऐसे समय रन गति लगातार गिर रही थी.सातवां विकेट एमएस धोनी (13 रन, 17 गेंद) के रूप में एंगिडी के ही खाते में गया.भुवनेश्‍वर कुमार और कुलदीप यादव ने नाबाद रहते हुए टीम को 50 ओवर में 274 के स्‍कोर तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंडिगी ने चार विकेट लिए.

विकेट पतन: 48-1 (धवन, 7.2),153-2 (विराट, 25.3), 176-3 (रहाणे, 31.5), ,236-4 (रोहित, 42.2), 236-5 (पंड्या, 42.3), 238-6 (अय्यर, 44.2), 265-7 (धोनी, 48.2)

IND VS SA: इसलिए युजवेंद्र चहल पर बरसे सुनील गावस्कर, कहीं ये 'तीन अहम बातें'

वीडियो : बराबर का है मुकाबला

दोनों टीमें इस प्रकार थीं...
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड मिलर, हेइनरिक क्लासेन, एंडिले फेलुकवायो, कागिसो रबाडा, लुंगी एंडिगी, मोर्ने मोर्केल और तबरेज शम्‍सी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com