
India vs South Africa, 2nd T20I Live Cricket Score: गुजरे वीरवार को दिल्ली में पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में मेजबान भारत को मात देने वाला दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडिय में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी टीम पंत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. जीत के लिए तुलनात्मक रूप से मिले आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि मेहमान टीम की शुरुआत भी खराब रही थी. उसके शुरुआती तीन बल्लेबाजों को चार विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 29 रन बनने तक चलता कर दिया था. यहां से लगा था कि भारत मैच में वापसी कर सकता है. लेकिन नंबर पांच पर बैटिंग करने उतरे दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन (81 रन, 46 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) ने अपने प्रचंड प्रहारों से मुकाबले को एकतरफा बना दिया. किसी भी भारतीय बॉलर की उनके सामने नहीं चली. और जब हर्षल पटेल की चलती, तो तब तक मैच हाथ से छिटक चुका था और मेहमान टीम ने 18.2 ओवरों में 4 विकेट और 10 गेंद बाकी रहते हुए दूसरा टी20 मुकाबला भी अपनी झोली में डालते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. हेनरिच क्लासेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पहली पाली में मेहमान दक्षिण अफ्रीका से पहले न्योता पाने के बाद कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की शुरुआअ अच्छी नहीं रही, जब ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन यहां से इशान किशन (34) और श्रेयस अय्यर (40) दोनों ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन ये दोनों निगाहें जमने के बाद आउट हो गए, तो निराशानजक बात यह रही कि हार्दिक पांड्या (9) और कप्तान ऋषभ पंत (5) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. वह तो थोड़ा शुक्र रहा कि दिनेश कार्तिक (नाबाद 30 रन) ने निचले क्रम में अच्छे हाथ खोले और स्कोर को कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 148 रन तक पहुंचा दिया, लेकिन यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ और भारत कम से कम 30-35 रन पीछे रह गया. अगर इतने ही रन उसके बल्लेबाज और बनाते, तो कहानी बदल सकती थी, लेकिन यह नहीं ही हुआ. ध्यान देने की बात यह है कि इस मैच में उसके आतिशी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक चोटिल होने के कारण नहीं खेले.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने अपनी इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि चोट के कारण क्विंटन डिकॉक दूसरे मैच में नहीं खेले. मैच में खेलीं दोनों टीमों की वास्तविक XI इस प्रकार हैं:
भारत: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रैसी वॉन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रेटोरियस, वायने पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया
India vs South Africa, 2nd T20I Live Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं