विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2019

India vs Pakistan: भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया पर बना यह गजब रिकॉर्ड

India vs Pakistan: भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया पर बना यह गजब रिकॉर्ड
India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ शॉट लगाते हुए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

India vs Pakistan: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 (World Cup 2019) में भारतीय टीम (India Cricket team)ने पाकिस्तान को एक बार फिर पटखनी दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) पर वर्ल्ड कप में अपने जीत के दबदबे को कायम रखा है. यह सातवीं बार था जब दोनों टीमें वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं. सात में से एक भी बार पाकिस्तान जीत (Pakistan team) हासिल नहीं कर पाई. भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) को करोड़ों लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर माहौल गरम था. इसी माहौल ने सोशल मीडिया पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 

Ind vs Pak: पूर्व पाक कप्तान ने बताई भारत से लगातार हारने के पीछे की बड़ी वजह

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जिस दिन मैच हुआ उस दिन यह मैच ट्वीटर पर छाया रहा. लोग लगातार मैच से संबंधित खबरे, विचार और दूसरी सूचनाएं साझा करते रहे. इस तरह यह मैच सबसे ज्यादा ट्वीट हासिल करने वाला वनडे मैच बन गया. भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच को लेकर 29 लाख ट्वीट किए गए. इस मैच को लेकर कई हैशटैग बनाए गए, जिनमें #टीमइंडिया, #वीहैववीविल जैसे हैशटैग शामिल रहे. इसके अलावा कई ट्वीट में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी टैग किया गया. 

World Cup 2019: हार के बाद बोले जेसन होल्डर अब हर मैच को 'इस अंदाज' में खेलेंगे

इस मैच में सबसे ज्यादा ट्वीट पाने वाले खिलाड़ी भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. कोहली ने इस मैच में सबसे तेजी से 11,000 रन बनाए. उनके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नंबर रहा, जिन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 24वां शतक जमाया और 140 रन बनाए.

रीट्वीट में रोहित का शतक का जश्न मनाने वाला ट्वीट, सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया. (इनपुटः IANS)

VIDEO:  भारत ने पाकिस्तान को 89 रन के अंतर से रौंद कर अपने चाहने वालों को बड़ा तोहफा दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com