9.6 ओवर (1 रन)
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुश करते हुए एक रन लिया| 10 ओवर के बाद 76/2 पाकिस्तान, जीत के लिए 60 गेंदों पर 106 रनों की दरकार|
9.5 ओवर (0 रन)
बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं मिल सका|
9.4 ओवर (1 रन)
शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
9.3 ओवर (0 रन)
बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं आया|
9.2 ओवर (6 रन)
छक्का! जिस काम के लिए नवाज़ को भेजा गया वो करते हुए| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
9.1 ओवर (1 रन)
सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
8.6 ओवर (4 रन)
चौका! लेट कट किया शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गेंद को और गैप हासिल करते हुए चौका बटोर लिया| चतुराई भरी बल्लेबाज़ी|
8.5 ओवर (0 रन)
इस बार और भी धीमी गति से डाली गई गेंद जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
अगले बल्लेबाज़ मोहम्मद नवाज़ होंगे...
8.4 ओवर (0 रन)
आउट!!! कैच आउट!!! जिस विकेट की तलाश में स्पिनर्स को रोहित ने बॉल थमाई थी वो विकेट मिल गई!!! पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| फखर ज़मान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे आकर फ्लाईटेड गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर फखर ने हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा गई फील्डर के हाथ में जहाँ से विराट कोहली ने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद बना अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 63/2 पाकिस्तान|
8.3 ओवर (4 रन)
चौका!!! फखर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
8.2 ओवर (1 रन)
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| एक रन मिल गया|
8.1 ओवर (1 रन)
आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन आया|
7.6 ओवर (1 रन)
लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
7.5 ओवर (1 रन)
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
7.4 ओवर (1 रन)
मिड विकेट की ओर फखर ने स्वीप शॉट लगाया जहाँ से एक रन मिल गया|
7.3 ओवर (1 रन)
ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
7.2 ओवर (1 रन)
बैक फुट से बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन हासिल किया|
7.1 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
6.6 ओवर (0 रन)
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
6.5 ओवर (1 रन)
हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
6.4 ओवर (4 रन)
चौका!!! अच्छा प्रयास यहाँ पर बाउंड्री रोकने का लेकिन उसमे सफ़ल नहीं हो सके कोहली!!! आगे निकलकर गेंद को फुलटॉस बनाया बल्लेबाज़ ने और एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| लॉन्ग ऑफ से भागकर कोहली ने बॉल को पकड़ना चाहा लेकिन हाथ में लगकर गेंद सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|
6.3 ओवर (1 रन)
क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.2 ओवर (0 रन)
मिड विकेट की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
6.1 ओवर (1 रन)
आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 44/1 पाकिस्तान, लक्ष्य से अभी 138 भी रन दूर| एक समझदारी भरी शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाजों द्वारा लेकिन इसी बीच बाबर का एक बहुमूल्य विकेट भी गंवा दिया है| गेंद और बल्ले के बीच एक बढ़िया जंग देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर| मुकाबला अभी भी पूरी तरह से रोमांचक बना हुआ है|
5.6 ओवर (0 रन)
धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को अर्शदीप ने चकमा दिया यहाँ पर!!! शॉर्टपिच गेंद को पुल लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और शरीर को लगकर कीपर की ओर गई| रन नहीं मिल सका|
5.5 ओवर (0 रन)
जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बॉल को खेला| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को लगी और सामने की ओर टप्पा खाकर गई| इसी बीच गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ा| रन नहीं हुआ|
5.4 ओवर (1 रन)
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
5.3 ओवर (6 रन)
छक्का!!! मोहम्मद रिजवान के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
5.2 ओवर (1 रन)
शॉर्टपिच गेंद पर फखर ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
9.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुश करते हुए एक रन लिया| 10 ओवर के बाद 76/2 पाकिस्तान, जीत के लिए 60 गेंदों पर 106 रनों की दरकार|
9.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं मिल सका|
9.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
9.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं आया|
9.2 ओवर (6 रन) छक्का! जिस काम के लिए नवाज़ को भेजा गया वो करते हुए| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
9.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
8.6 ओवर (4 रन) चौका! लेट कट किया शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गेंद को और गैप हासिल करते हुए चौका बटोर लिया| चतुराई भरी बल्लेबाज़ी|
8.5 ओवर (0 रन) इस बार और भी धीमी गति से डाली गई गेंद जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
अगले बल्लेबाज़ मोहम्मद नवाज़ होंगे...
8.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! जिस विकेट की तलाश में स्पिनर्स को रोहित ने बॉल थमाई थी वो विकेट मिल गई!!! पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| फखर ज़मान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे आकर फ्लाईटेड गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर फखर ने हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा गई फील्डर के हाथ में जहाँ से विराट कोहली ने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद बना अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 63/2 पाकिस्तान|
8.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फखर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
8.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| एक रन मिल गया|
8.1 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन आया|
7.6 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
7.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
7.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर फखर ने स्वीप शॉट लगाया जहाँ से एक रन मिल गया|
7.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
7.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन हासिल किया|
7.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|
6.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
6.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! अच्छा प्रयास यहाँ पर बाउंड्री रोकने का लेकिन उसमे सफ़ल नहीं हो सके कोहली!!! आगे निकलकर गेंद को फुलटॉस बनाया बल्लेबाज़ ने और एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| लॉन्ग ऑफ से भागकर कोहली ने बॉल को पकड़ना चाहा लेकिन हाथ में लगकर गेंद सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|
6.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
6.1 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 44/1 पाकिस्तान, लक्ष्य से अभी 138 भी रन दूर| एक समझदारी भरी शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाजों द्वारा लेकिन इसी बीच बाबर का एक बहुमूल्य विकेट भी गंवा दिया है| गेंद और बल्ले के बीच एक बढ़िया जंग देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर| मुकाबला अभी भी पूरी तरह से रोमांचक बना हुआ है|
5.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को अर्शदीप ने चकमा दिया यहाँ पर!!! शॉर्टपिच गेंद को पुल लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और शरीर को लगकर कीपर की ओर गई| रन नहीं मिल सका|
5.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बॉल को खेला| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को लगी और सामने की ओर टप्पा खाकर गई| इसी बीच गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ा| रन नहीं हुआ|
5.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
5.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! मोहम्मद रिजवान के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉवर के साथ स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
5.2 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर फखर ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
5.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
मैच रिपोर्ट