पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पाकिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पाकिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन नहीं हुआ|

रिजवान अभी तक चोटिल हैं| फिजियो इलाज करते हुए| घुटने में चोट आई है...


14.5 ओवर (4 रन) बाईज के रूप में चौका मिल गया, बाउंसर गेंद पर अपर कट शॉट खेलना चाहा| बॉल बल्ले से नहीं लगी लेकिन उछाल की वजह से कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन बाउंड्री को पार कर गई चार रनों के लिए| इसी बीच कीपर रिजवान को कुछ तकलीफ आई है और वो ज़मीन पर लेट गए हैं|

दीपक हूडा को अब बल्लेबाज़ी के लिए आना होगा..

14.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!!! रोहित की आधी सेना पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! पिछले मैच के हीरो हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| मोहम्मद हसनैन के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की क्रॉस सीम गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड ऑन की ओर पंच किया| बल्ले को लगकर गेंद हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद मोहम्मद नवाज जिन्होंने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे जबकि गेंदबाज़ ने विकेट का मनाया जश्न| 131/5 भारत| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: WICKET! Hardik Pandya c Mohammad Nawaz b Mohammad Hasnain 0 (2b, 0x4, 0x6). IND 131/5 (14.4 Ov). CRR: 8.93

14.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल सका|

14.2 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! इस बार कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया|

14.1 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल| कट किया गेंद को डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ| हारिस ने भागते हुए गेंद को फील्ड किया| थ्रो किया जिसका कोई बैक अप नहीं था इस वजह से एक अतिरिक्त रन मिल गया|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

हार्दिक पंड्या अगले बल्लेबाज़...

13.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा चौथा झटका!!! शादाब खान के हाथ लगी पहली विकेट| इस तरह के शॉट की तो यहाँ पर दरकार नहीं थी लेकिन पंत ने खेलकर अपना विकेट गंवा दिया!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| गेंद बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर बॉल सीधा पॉइंट फील्डर की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद आसिफ अली जिन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 126/4 भारत| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: WICKET! Rishabh Pant c Asif Ali b Shadab Khan 14 (12b, 2x4, 0x6). IND 126/4 (13.5 Ov). CRR: 9.11

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| भाग्यशाली रहे ऋषभ पंत यहाँ पर| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गई बॉल चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Rishabh Pant hits Shadab Khan for a 4! IND 126/3 (13.4 Ov). CRR: 9.22

13.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर कोहली ने स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेला| एक रन मिल गया|

13.2 ओवर (1 रन) आगे आकर पंत ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| एक रन हो गया|

13.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Rishabh Pant hits Naseem Shah for a 4! IND 116/3 (12.4 Ov). CRR: 9.16

12.3 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

12.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कोहली शो यहाँ पर शुरू हो गया है!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ से बाहर आकर कोहली ने कवर की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल सीधा सीम रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Virat Kohli hits Naseem Shah for a 4! IND 109/3 (12.1 Ov). CRR: 8.96

11.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

11.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

11.4 ओवर (1 रन) आगे आकर इस बार कोहली ने मिड विकेट की ओर खेला जहाँ से एक रन ही हो सका|

11.3 ओवर (1 रन) आगे आकर पंत ने गेंद को लेग साइड की ओर खेला| एक रन हो गया|

11.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए कोहली ने एक रन लिया|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

10.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को कोहली ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

10.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर गेंदबाज़ के द्वारा दिया गया!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया| इसी के साथ भारत के 100 रन बोर्ड पर लग गए|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.4 ओवर (0 रन) हलके हाथ से बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर कोहली ने गेंद को खेला| हवा में गई बॉल लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई, एक रन ही मिल पाया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका! कड़क पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ कोहली ने बाउंड्री बटोरी| ये तो ऐसा लग रहा कि विराट अब अपने पुराने रंग में आ गए हैं| भारत को इसी विराट की तलाश पिछले काफी वक़्त से थी जो बिलकुल सही समय पर फॉर्म में आया है| नज़र ना लगे बस!! भारत vs पाकिस्तान: Super Four - Match 2: Virat Kohli hits Mohammad Hasnain for a 4! IND 97/3 (10.2 Ov). CRR: 9.39

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका बन सकता था लेकिन सही समय पर कोहली वापिस अपनी क्रीज़ में आ गए!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर कोहली ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए रन लेने का प्रयास किया| आधे क्रीज़ तक भागकर तो आए लेकिन पंत ने रन लेने से मना कर दिया| फील्डर ने गेंद को उठाया इसी बीच विराट क्रीज़ की ओर पलटे| फील्डर के द्वारा किया गया थ्रो स्टंप्स को मिस करता हुआ निकल गया| कोई रन नहीं कोई नुकसान नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट