भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच विनिंग ट्रॉफी उठाते हुए दिखे हार्दिक और टीम में खुशियों की लहर छाई| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात भारत की एक नई सीरीज के साथ जो 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली है|  तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैच जीतने के बाद बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाया| आगे हार्दिक ने कहा कि मैं हमेशा से ऐसे ही खेलना चाहता हूँ और देखता हूँ कि मैं अपनी टीम के लिए किस तरह से बेहतर कर सकता हूँ| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि ये निर्णायक मुकाबला था जहाँ हमने बेहतर किया और अब आगे भी अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे| अपनी कप्तानी के दौरान मैं चीजों को साधारण रखने की कोशिश करता हूँ और अपनी गट फीलिंग्स को बैक करता हूँ जिसका मुझे फायदा भी मिलता है|


प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं खुश हूँ कि टीम के लिए एक मैच विनिंग पारी खेल पाया| आगे कहा कि मैं बल्लेबाज़ी के दौरान अपनी पारी को बुनने को देखता हूँ| आज मेरे बल्ले से बड़ा स्कोर निकला जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास आया है| हार्दिक भाई ने मुझे बल्लेबाज़ी के दौरान काफी समर्थन दिया है जिससे मुझे हौंसला भी मिला है| टीम इंडिया के लिए तीनों ही फ़ॉर्मेट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी गर्व की बात होती है|

मैच गंवाकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि हमारे लिए ये निराशाजनक है कि हम ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सके लेकिन भारत ने काफी अच्छा खेल दिखाया| आगे सैंटनर ने कहा कि हमने पॉवर प्ले में ही अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था जिसके बाद इतने बड़े लक्ष्य तक पहुँचना मुश्किल बन गया था| सैंटनर ने ये भी बोला कि मुझे लगा था कि ड्यू आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं| एकदिवसीय वर्ल्ड कप पर कहा कि इस सीरीज से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है जिसका फायदा हमें उस वक़्त मिल सकता है|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गिल (126) ने इस साल टी20 में अपना शतक लगाया और मेहमान टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए मोमेंटम को अपनी तरफ रखा| उसके बाद इसे डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की मदद से उस मोमेंटम को जारी रखा और जीत की दहलीज़ तक पहुंचा दिया| एक के बाद एक शानदार गेंदबाजी के चलते खतरनाक कीवी टीम को महज़ 66 रनों पर समेट दिया| डैरेल मिचेल ने 35 रनों की पारी खेलकर टीम को एक काफी बड़े मार्जिन की हार से बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसमें असफल रहे| हार्दिक के चार विकेट्स और उनकी कप्तानी की भी दाद देनी होगी|

235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई| 21 रनों पर अपने 5 विकेट गंवाने के बाद सैंटनर और डैरेल की जोड़ी ने थोड़ा संघर्ष ज़रूर दिखाया लेकिन वो भी जीत के लिए काफी नहीं था| गेंदबाजी में विकटों की शुरुआत कप्तान हार्दिक ने की और उसे अंजाम तक उमरान मलिक ने पहुंचाया| इस बीच टीम इंडिया की तरफ से स्लिप में स्काई का दो शानदार कैच काफी चर्चा में रहा|

कम बैक गेम में टीम इंडिया द्वारा शानदार वापसी!! इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन सैंटनर एंड कम्पनी द्वारा देखने को मिला| टॉस से लेकर आज सब कुछ मेजबानों की तरफ जाता दिखा| आज पहले बल्लेबाज़ी में गिल और त्रिपाठी की शानदार और आक्रामक पारी देखने को मिली और उसके बाद हार्दिक, अर्शदीप, मावी और उमरान की धारदार गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम पूरी तरह से बिखरती हुई नज़र आई|

साल 2019 से अबतक घरेलू ज़मीन पर टीम इंडिया की सीरीज जीत (25) का सिलसिला जारी है| एक और कम्प्लीट डॉमिनेंस टीम इंडिया द्वारा देखने को मिला!! मेन इन ब्लू यु ब्यूटी!!!! टी20 क्रिकेट में 168 रनों की एक बड़ी जीत भारत के खाते में गई जो इतिहास बन गई| इस बड़ी हार के साथ कीवी टीम का एक निराशाजनक दौरा हुआ समाप्त| पहले टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 से श्रीलंका को मात दी थी तो अब न्यूजीलैंड को उसी तरह की शिकस्त का मज़ा चखाया है|

12.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड टीम को 168 रनों से बड़ी शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया है!!! इस जीत के चलते अब भारत 2-1 से इस टी20 सीरीज़ को भी अपने नाम कर पाया!! मैदान में दर्शकों के बीच जीत का जश्न शुरू| उमरान मलिक के हाथ लगी दूसरी विकेट| डैरेल मिचेल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए डैरेल| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर बॉल मिड विकेट बाउंड्री लाइन की ओर हवा में गई जहाँ से शिवम मावी ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| इसी के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 3rd T20I: WICKET! Daryl Mitchell c Shivam Mavi b Umran Malik 35 (25b, 1x4, 3x6). NZ 66/10 (12.1 Ov). Target: 235; RRR: 21.57

11.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई हार्दिक के एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा| भारत अब जीत से बस 1 विकेट दूर है|

बेंजामिन लिस्टर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ईशान किशन बोल्ड हार्दिक पंड्या| टिकनर महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हार्दिक के खाते में गई चौथी सफलता| क्या वो अपना पंजा खोल पायेंगे? इस बार लेंथ गेंद जो शरीर पर डाली गई| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन ग्लव्स से लगने के बाद कीपर की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से ईशान ने एक आसान कैच लपक लिया| 66/9, लक्ष्य से 169 रन दूर| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 3rd T20I: WICKET! Blair Tickner c Ishan Kishan b Hardik Pandya 1 (5b, 0x4, 0x6). NZ 66/9 (11.5 Ov). Target: 235; RRR: 20.69

11.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं हुआ|

11.3 ओवर (0 रन) फुल टॉस गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला| डैरेल ने अम्पायर से पुछा कि क्या ये हाई फुल टॉस की वजह से नो बॉल नहीं है| अम्पायर ने कहा कि जी नहीं|

11.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद| तेज़ गति से बल्लेबाज़ के शरीर पर डाली गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार डैरेल ने बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लो फुल टॉस गेंद को स्वीपर कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

10.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

10.4 ओवर (0 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया जिसे मावी ने अपने पैर से रोक दिया|

10.3 ओवर (2 रन) दो रन, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का! आज मेहमान टीम के लिए बस इसी खिलाड़ी का दिन है| पहले गेंदबाजी में अच्छा काम किया और अब बल्लेबाज़ी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से उठाकर मार दिया और छह रन्स प्राप्त किया| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 3rd T20I: It's a SIX! Daryl Mitchell hits Shivam Mavi. NZ 62/8 (10.2 Ov). Target: 235; RRR: 17.90

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

मैच रिपोर्ट