विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 29, 2023

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, तीसरे मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 1 फरवरी को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मेरे दिमाग में यही बात थी कि मैच को करीब लेकर जाना है और मौका मिलने पर शॉट लगाना है| आगे स्काई ने कहा कि सुंदर जो रन आउट हो गए उसमे गलती मेरी थी जिसको मैं मानता हूँ| जाते-जाते सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अब हम अपने अगले मैच की ओर ध्यान देंगे और उसे जीतने की कोशिश करेंगे|

विनिंग कप्तान हार्दिक पांड्या ने बात करते हुए कहा कि हमे पूरी उम्मीद थी कि हम मुकाबले को जीत लेंगे लेकिन काफी देरी से जीते वो एक अलग बात थी| हमने इस रन चेज़ में रिस्क नहीं लिया और समझदारी से इसका पीछा किया| आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में इस तरह की पिच थोड़ा अजीब लगती है| ड्यू पर कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उसने कुछ अधिक प्रभाव डाला है क्योंकि उनके स्पिनर्स ने हमसे ज्यादा अधिक गेंद को टर्न कराया|

मैच गंवाकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि मुकाबला काफी अच्छा हुआ| अगर हम कुछ और रन बनाने में कामयाब हो जाते तो मैच का परिणाम अलग सकता था| आगे सैंटनर ने कहा कि स्पिनर्स की गेंद यहाँ पर अच्छी हो रही थी| जाते-जाते मिचेल ने बताया कि इस पिच पर हमने 16 से 17 ओवर स्पिन गेंदबाजों से करवाया जो परिस्थिति की मांग थी|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

आखिरी की 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार थी और वहां से स्काई और हार्दिक की जोड़ी ने जीत का बीड़ा उठाया| समझदारी से स्पिनरों के आक्रमण के खिलाफ जूझते हुए धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया| आखिरी की 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी और उसके बाद जो हुआ वो हम सबने देखा| नतीजा चाहे जो भी रहा हो लेकिन दोनों ही टीम के कप्तान की तारीफ तो बनती है बॉस| पहले हार्दिक और बाद में सैंटनर, इनकी कप्तानी को देखकर मज़ा आ गया| अब अहमदाबाद में होगा घमासान|

पिच पर इस तरह की टर्न देखकर ऐसा लगा था कि कीवी टीम के स्पिनर्स भी इसका पूरा फायदा उठाएंगे और ऐसा वो कर भी रहे थे लेकिन राहुल और ईशान ने जिस तरह से उन्हें टैकल किया वो काफी अच्छी बात है| ईशान के रन आउट के कुछ देर बाद त्रिपाठी और सुंदर का भी विकेट गिरा और मुकाबले में फिर से घुमाव आ गया|

जिस तरह से ये मुकाबला बीत रहा था, सुपर ओवर होने का पूरा अनुमान लग रहा था| महज़ 100 रनों का लक्ष्य आज टीम इंडिया के सामने इस मुकाबले में रखा गया था जिसे किशन और त्रिपाठी की जोड़ी ने पूरा करने में मजबूती प्रदान की| गिल के आउट होने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने समय लेकर टर्न को परखते हुए साझेदारी निभाई और भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया| लेकिन इससे पहले तारीफ हार्दिक पांड्या की करनी चाहिए कि जिस तरह से उन्होंने अपने स्पिनर गेंदबाजों को रोटेट किया और अंत में तेज़ गेंदबाजों का आखिरी के तीन ओवर में इस्तेमाल किया वो काबिले तारीफ है|

महज़ 100 रनों का लक्ष्य और आखिरी ओवर तक जाए मुकाबला ये किसी ने नहीं सोचा होगा| कमाल की गेंदबाजी कीवी टीम द्वारा देखने को मिली है| वाह जी वाह!! लो स्कोरिंग मुकाबला सबसे शानदार| पहले रांची और अब लखनऊ में दिखा शार्प टर्न| वहां कीवी टीम ने मारी थी बाजी तो यहाँ टीम इंडिया ने की है शानदार वापसी| 1-1 से की है टीम इंडिया ने इस तीन मैचों की श्रृंखला में बराबारी| अब तीसरा और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा जहाँ जीतने वाली टीम उठाएगी विनिंग ट्रॉफी| क्या वो न्यूजीलैंड होगी या होगी टीम इंडिया ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन एक बात तो तय है कि रांची और लखनऊ की तरह मोटेरा में इतनी टर्न नहीं देखने को मिलेगी|

19.5 ओवर (4 रन) चौका!!! विनिंग मोमेंट्स!! इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद सीधा सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd T20I: Suryakumar Yadav hits Blair Tickner for a 4! IND 101/4 (19.5 Ov). Target: 100; CRR: 5.09

19.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल! रन आउट का मौका था लेकिन बच गए हार्दिक| किस्मत टीम इंडिया का साथ देती हुई| अब 2 गेंद 3 रनों की दरकार| अगर बोलर विकेट पर आते तो ये रन आउट हो जाता| मिड ऑन की तरफ खेला और तेज़ी से रन के लिए भागे| फील्डर का थ्रो विकटों के काफी पास से निकल गया| बल्लेबाज़ हार्दिक उस दौरान फरे में भी नहीं थे|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! अब जीत के लिए 3 गेंदों पर 4 रनों की ज़रुरत!! कैच का मौका था लेकिन गेंदबाज़ उसे लपक नहीं सके| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गेंदबाज़ के हाथ में लगकर गेंद मिड ऑफ की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

19.2 ओवर (0 रन) ओह, डॉट गेंद!!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ यहाँ पर!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर बल्ला चलाया और बीट हुए स्काई| भारत को अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से फील्डर ने उसे कट किया| एक रन मिल गया| भारत को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 5 रन चाहिए|

बेहद ही टाईट मुकाबला| 6 गेंद 6 रन की दरकार| स्पिनर नहीं बल्कि ब्लेयर टिकनर डालेंगे ये आखिरी ओवर...

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! अब भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रन चाहिए!! थर्ड मैन की ओर इस बार बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल कर लिया|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! महत्वपूर्ण बाउंड्री भारत के लिए आती हुई| काफी देर के बाद आई बाउंड्री!!! कप्तान हार्दिक के बल्ले से आता हुआ बेहतरीन फ्लिक शॉट!!! पैड्स लाइन की डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गेंदबाज़ की गति का किया इस्तेमाल और गैप में गई गेंद सीधा समा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 7 रनों की दरकार| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd T20I: Hardik Pandya hits Lockie Ferguson for a 4! IND 93/4 (18.5 Ov). Target: 100; RRR: 6

18.4 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

18.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! बड़ा शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार, मुकाबला बेहद टाईट होता हुआ...

17.6 ओवर (1 रन) एक रन!!! क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|

17.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद की गति और टर्न से यहाँ पर हार्दिक बीट हो गए| रन नहीं मिल सका|

17.4 ओवर (1 रन) आगे निकलकर मिड ऑफ़ की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

17.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! अभी तक सैंटनर की तीन गेंदों पर तीन रन आ गए हैं!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|

17.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

17.1 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई गेंद पर हार्दिक ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

18 गेंदों पर 18 रनों की दरकार| मिचेल सैंटनर ने खुद को गेंदबाजी के लिए लाया है...

16.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर 2 रन बटोरा| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंद पर 18 रनों की दरकार होगी|

16.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

16.4 ओवर (1 रन) स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर एक रन के लिए| मुकाबला अब काफी टाईट होता हुआ|

16.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! डिफेंड करने गए लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

16.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और थाई पैड्स को जा लगी|

16.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

15.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर हार्दिक ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला| भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 23 रनों की दरकार है|

15.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

15.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

15.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

15.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

15.1 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;