विज्ञापन
12 hours ago

IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025, Highlights: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में 44 रनों से रौंद दिया. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप ए से अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है और अब उसका सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा. भारत 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. (IND vs NZ Scorecard)

भारत से मिले 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 49 के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद केन विलियमसन ने एक छोर संभाला. केन विलियमसन ने डेरेल मिशेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 44, टॉम लैथम के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर टीम को रन चेज में बनाए रखा. 

हालांकि, वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय स्पिनर ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके और न्यूजीलैंड को 205 रनों पर समेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केन विलियमसन रहे, जिन्होंने 81 रनों की पारी खेली, जबकि मिचेल सैंटनर ने 28 रन बनाए. वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. जबकि कुलदीप यादव के खाते में दो सफलता आई.

इसेस पहले श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की अहम पारियों की बदौलत भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 249 रन बनाए. दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतनी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी और उसने 6.4 ओवर में 30 रन पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे. 

इसके बाद अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को वापसी करनाई. हालांकि, ब्लैककैप्स ने अक्षर के विकेट के साथ मैच पर फिर से कंट्रोल हासिल किया और उसके बाद लगातार अंतराल पर भारत को झटके दिए. हार्दिक पंड्या ने अंत में 45 रन बनाए, लेकिन वह भी भारत को 250 तक नहीं ले जा सके. ब्लैककैप के लिए मैट हेनरी ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के

Check ICC Champions Trophy 2025 LIVE Updates, India vs New Zealand LIVE Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai 

IND vs NZ Live: भारत ने जीता मुकाबला

कुलदीप ने विलियम ओरूर्क को बोल्ड किया और इसके साथ ही भारत ने 44 रनों से मैच अपने नाम किया. मिडिल-लेग स्टंप पर फुलर गेंद. गुगली जिसे पढ़ नहीं पाए. गेंद पड़ने के बाद बाहर की ओर गई. फिल्क शॉट खेला, लेकिन पूरी तरह से मिस कर गए. गिल्लियां बिखरीं. न्यूजीलैंड की पारी 205 पर सिमटी. 
भारत इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए अंक तालिका में पहले स्थान पर रहेगा. सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मुकाबला 4 मार्च को होना है.

IND vs NZ Live: चक्रवर्ती का पंजा

वरुण चक्रवर्ती का पंजा. चैंपियंस ट्रॉफी का उनका पहला मैच और पहले ही मैच में उन्होंने कमाल कर दिया है. भारत जीत की ओर हैं और चक्रवर्ती इस जीत के हीरो रहेंगे. बैकहैंड से गेंद डाली थी. ऑफ स्टंप के बाहर. मैट हेनरी बड़े शॉट के लिए गए थे. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. लॉन्ग ऑफ पर विराट कोहली ने शानदार कैच लपका. हेनरी 2 रन बनाकर लौटे.
44.4 ओवर: न्यूजीलैंड 196/9

सैंटनर, जो लग रहा था कि न्यूजीलैंड को जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर आए हैं, उन्हें भी पवेलियन वापस लौटने पड़ेगा. चक्रवर्ती ने उनका स्टंप उखाड़ दिया. सैंटनर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. मिडिल और ऑफ की लाइन पर गेंद थी. गिरने के बाद सीधी रही. गति भी अधिक थी इसमें. सैंटनर ने 31 गेंदों में 28 रन बनाए.
44.2 ओवर: न्यूजीलैंड 195/8

IND vs NZ Live: केन विलियमसन आउट

अक्षर पटेल ने  भारत को बड़ी सफलता दिलाई है... उन्होंने बड़ी मछली का शिकार किया...केन विलियमसन को धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, उन्हें पवेलियन लौटना पड़ेगा. आगे निकलकर खेलने का प्रयास था. फ्लाइट से बीट हुए. विलियमसन ज्यादा ही आगे निकल गए थे. विकेट के पीछे केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की इस बार. भारत को बड़ी सफलता. विलियमसन 120 गेंदों में सात चौके के दम पर 81 रन बनाकर आउट हुए.
41.0 ओवर: न्यूजीलैंड 169/7

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 60 गेंदों में 85 रनों की जरूरत

आखिरी के 10 ओवरों का खेल बचा हुआ है....मैच किस तरफ जाएगा, यह कहना कठिन होता जा रहा है... न्यूजीलैंड को जीत के लिए 60 गेंदों में 95 रन बनाने हैं. जबकि भारत को यहां पर विलियमसन का विकेट चाहिए होगा और न्यूजीलैंड का खेल खत्म.

40.0 ओवर: न्यूजीलैंड 165/6

IND vs NZ Live: चक्रवर्ती को एक और सफलता

वरुण चक्रवर्ती ने अब ब्रेसवेल को अपने जाल में फंसाया है. ऑफ स्टंप की लाइन में, गुड लेंथ की गेंद थी. ब्रेसवेल इस पर डाइव करने गए थे. लेकिन चूक गए और गेंद सीधे पैड पर लगी. अंपायर ने उंगली उठाने से पहले अधिक नहीं सोचा. ब्रेसवेल सिर्फ 2 रन बनाए पाए. ब्रेसवेल ने केन विलियमसन ने बात की और विलियमसन को लगा कि गेंद बाहर निकल रही है, ऐसे में उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला लिया. 


37.1 ओवर: न्यूजीलैंड 159/6

IND vs NZ Live: भारत को पांचवीं सफलता

फिलिप्स आउट...भारत को पांचवीं सफलता मिली...फुलर गेंद थी, फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन चूक गए, सीधे जाकर पैड में लगी. अंपायर ने उंगली उठाई. फिलिप्स 8 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए.
35.4 ओवर: न्यूजीलैंड 151/5

IND vs NZ Live: केएल राहुल से छूटा एक और कैच

केएल राहुल आज विकेट के पीछे कम से कम चार मौके छोड़ चुके हैं...उन्होंने विलियमसन का कैच टपकाया है...विलियमसन का रूम बनाकर ऑफ साइड में हवाई फायर करना चाहते थे, लेकिन चूक गए और गेंद बल्ले से लगकर कीपर के दस्तानों पर लगकर निकल गई. भारत को यह कैच काफी चूभने वाला है. न्यूजीलैंड का रन रेट 4.11 का है, जबकि जरूरी रन रेट अब बढ़कर 7.06 का हो गया है. भारत को यहां पर विलियमसन का विकेट चाहिए. 

35.0 ओवर: न्यूजीलैंड 144/4, जीत के लिए चाहिए 106 रन

IND vs NZ Live: भारत को चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता, रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया. भारत को चौथी सफलता, रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया. रिवर्स स्वीप करने का प्रयास था, सीधे गेंद थी, गेंद की गति से बीट हुए. बल्ले और गेंद का कोई कनेक्शन नहीं हुआ और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. लैथम ने रिव्यू नहीं लिया और सीधे पवेलियन लौट. अगर रिव्यू भी लेते तो स्थिति नहीं बदलती. लैथम 20 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. 

32.2 ओवर: न्यूजीलैंड 133/4, जीत के लिए 117 रन की जरूरत

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड भी परेशान

अगर भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी संघर्ष कर रहे हैं. रन रेट का चार्ट देखिए. भारत और न्यूजीलैंड के रन रेट में अधिर अंतर नही है. न्यूजीलैंड अभी भारत से पीछे है.

IND vs NZ Live: भारत को विकेट की जरूरत

मैच अभी फंसा हुआ है. विन प्रेडिक्टर की मानें तो भारत के जीतने की संभावना अभी 47 फीसदी है, जबकि न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना 53 फीसदी है. न्यूजीलैंड का रन रेट 4 के आस-पास बना हुआ है. जबकि जरूरी रन रेट 6 से ऊपर का है. हालांकि, भारत को मैच में वापसी के लिए जल्द से जल्द केन विलियमसन का विकेट चटकाना होगा, क्योंकि वो अर्द्धशतक लगा चुके हैं और लगातार स्कोरबोर्ड चलाए हुए हैं.  अगर तुलना करें तो 30 ओवर के बाद भारत और न्यूजीलैंड लगभग एक ही स्थिति पर हैं


30.0 ओवर: न्यूजीलैंड 125/3.

IND vs NZ Live: केन विलियमसन का स्कोरिंग एरिया

केन विलियमसन ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 62 फीसदी के करीब गेंदें डॉट खेली हैं. उन्होंने ऑफ साइड पर 21 तो ऑन साइड पर 30 रन बटोरे हैं.

IND vs NZ Live: केन विलियमसन का अर्द्धशतक

केन विलियमसन ने जडेजा को खराब गेंद को फ्लिक किया और फाइन लेग की तरफ चार रन बटोरे. इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. यह अर्द्धशतक काफी मुश्किल परिस्थितियों में आया है. 77 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. इस दौरान विलियमसन ने पांच चौके लगाए हैं. 

27.0 ओवर: न्यूजीलैंड 110/3, जीत के लिए 140 रन की जरूरत

IND vs NZ Live Score: भारत को तीसरी सफलता

पैड पर लगी है गेंद...प्लंब हुए हैं डेरेल मिशेल, भारत को इस विकेट की तलाश थी और कुलदीप यादव ने भारत को सफलता दिलाई. अंपायर ने उंगली उठाई हैं. हालांकि, रिव्यू का फैसला लिया गया है. ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद थी, गिरकर टर्न हुई. सीधे बल्ले से रोकने का प्रयास था. लेकिन मिस कर गए. स्पिनर्स लगातार दवाब बनाए हुए थे. रिव्यू भी नहीं बचा पाया मिशेल को. जाना होगा उन्हें. मिशेल ने 35 गेंदों में एक चौके के दम पर 17 रन बनाए हैं.

25.1 ओवर: न्यूजीलैंड 93/3, जीत के लिए 157 रन की ज़रूरत

IND vs NZ Live Score: भारत को विकेट की तलाश

भारत को यहां विकेट की जरूरत है...भले ही भारतीय गेंदबाज रन नहीं दे रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज क्रीज पर पैर जमाए जा रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर धीरे-धीरे 100 के करीब. जडेजा के आखिरी ओवर से सिर्फ दो रन आए हैं. बीते पांच ओवरों में सिर्फ 20 रन आए हैं. विलियमसन अपने अर्द्धशतक की ओर हैं.


22.0 ओवर: न्यूजीलैंड 85/2, जीत के लिए 163 रन की ज़रूरत

IND vs NZ Live: स्पिनर पूछ रहे कठिन सवाल

न्यूजीलैंड के लिए 250 का रन चेज आसान नहीं होने जा रहा है. क्रीज पर अभी केन विलियमसन और डेरेल मिशेल हैं. दूसरी तरफ अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती इन दोनों बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं. याद रहे, अभी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा नहीं आए हैं. न्यूजीलैंड का रन रेट 4 से नीचे का है, जबकि जरूरी रन रेट 5 से ऊपर का है. 


17.0 ओवर: न्यूजीलैंड 64/2, जीत के लिए 186 रन की ज़रूरत

IND vs NZ Live Score: कहां टप्पा फेंक रहे भारतीय स्पिनर

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने कहां गेंदबाजी की है, यह समझने के लिए हिट मैप देख सकते हैं...लग रहा है कि भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को इतनी आसानी से जीतने नहीं देने वाले.

IND vs NZ Live: कैसे चक्रवर्ती ने यंग को बनाया शिकार

क्या खूबसूरत गेंद थी जिस पर वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को अपना शिकार बनाया.

IND vs NZ Live: भारत को दूसरी सफलता

वरुण चक्रवर्ती ने सफलता दिलाई. अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने विल यंग को बोल्ड किया. ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद. अधिक टर्न नहीं था. कट करने गए, लेकिन अंदरूनी किनारा लगा. अक्षर के ओवर में बैकफुट से खेल रहे थे विल यंग और चक्रवर्ती ने इसे भांप लिया. इस बार गति से चकमा दिया. चक्रवर्ती इसीलिए खतरनाक माने जाते हैं. विल यंग 35 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए. 


11.3 ओवर: न्यूजीलैंड 49/2

IND vs NZ Live: केएल राहुल से छूटा कैच

केएल राहुल से एक कैच छूटा है...केन विलियमसन का कैच था. काफी मोटा किनारा लगा था. विराट कोहली, रोहित शर्मा सभी के चेहरे बता रहे हैं कि भारत ने कितना बड़ा मौका गंवाया है. इस ओवर से आए सिर्फ चार रन.
11.0 ओवर: न्यूजीलैंड 48/1

IND vs NZ Live Score: वरुण चक्रवर्ती का शानदार ओवर

वरुण चक्रवर्ती पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने आए थे और इस ओवर के अंदर काफी कुछ घटा. भारत ने दो एलबीडब्ल्यू की अपील की. टीम इंडिया के पास विलियमसन को आउट करने का मौका था, लेकिन टीम चूक गई. अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत को अगले कुछ ओवरों में जरूर विकेट मिलेगा. भारतीय स्पिनर के सामने न्यूजीलैंड के लिए 250 का लक्ष्य, आसान नहीं होने वाला है. 


10.0 ओवर: न्यूजीलैंड 44/1, जीत के लिए 206 रन की ज़रूरत

IND vs NZ Live Score: कसी हुई गेंदबाजी

एक छोर से हार्दिक हैं और दूसरे छोर से अक्षर पटेल, दोनों कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. शुरुआती 9 ओवरों के बाद भारत का स्कोर भी 35 रन था और न्यूजीलैंड का स्कोर 37 रन है. हालांकि, भारत ने न्यूजीलैंड की तुलना में दो विकेट अधिक गंवाए हैं. न्यूजीलैंड का रन रेट भी 4 के आस-पास है. अब वरुण चक्रवर्ती को लाया गया है.

9.0 ओवर: न्यूजीलैंड 37/1,  213 रनों की ज़रूरत

IND vs NZ Live: अक्षर पटेल का टाइट ओवर

अक्षर पटेल का टाइट ओवर. इसमें से सिर्फ दो रन आए हैं. ओवर की तीसरी और आखिरी गेंद पर सिंगल आए हैं. आखिरी गेंद पर मिसफील्ड के चलते रन मिला है. अक्षर ने इस ओवर में काफी तेज गेंदबाजी की है. 


7.0 ओवर: न्यूजीलैंड 30/1, जीत के लिए 220 रनों की जरूरत

IND vs NZ Live Score: स्पिन आई है

भारत के पास चार स्पिनर हैं. ऐसे में पावरप्ले के अंदर ही स्पिनर आया है. अक्षर पटेल को अटैक पर लगया गया है. रचिन के पवेलियन जाने के बाद केन विलियमसन आए हैं. शुरुआती 6 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 28 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 222 रनों की ज़रूरत है. 


6.0 ओवर: न्यूजीलैंड 28/1

IND vs NZ Live: देखिए अक्षर का शानदार कैच

IND vs NZ Live Score: भारत को पहली सफलता

भारत को पहली सफलता मिली है. थर्ड मैन पर अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपका है. हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. ऑफ स्टंप के बाहर शॉट पिच गेंद थी. रचिन रवींद्र ने अपर कट खेलने का प्रयास किया, लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ. अक्षर ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका. रचिन 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. 


3.6 ओवर: न्यूजीलैंड 17/1, जीत के लिए 46 ओवर में 233 रन की ज़रूरत

IND vs NZ Live: शमी का शानदार ओवर

पहले तीन ओवर पूरे हुए और न्यूजीलैंड ने इस दौरान 10 रन बनाए हैं. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. दोनों बल्लेबाज बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 47 ओवर में 240 रन की ज़रूरत है.
3.0 ओवर: न्यूजीलैंड 10/0

Ind vs nz live: न्यूजीलैंड की पारी शुरू

न्यूजीलैंड ने शुरू किया 250 रनों का पीछा, यंग और रवींद्र क्रीज पर. पहला ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे हैं. पिच धीमी हो रही है..निश्चित तौर पर आसान नहीं होने जा रहा दोनों कीवी ओपनरों के लिए

IND vs NZ Live: भारतीय साझेदारियां

भारतीय बल्लेबाज आज साझेदारी नहीं बना पाए हैं. सिर्फ तीन साझेदारी हुईं, जो बड़ी कही जा सकती हैं.

IND vs NZ Live: ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल

भारत ने आज कितनी स्लो बल्लेबाजी की है. उसका अंदाजा इसी से लगाइए कि पहले 10 ओवरों में भारत ने सिर्फ तीन चौके और एक छक्का लगाया, इस दौरान उसका रन रेट 3.7 का रहा. जबकि 11-40 ओवरों में भारत ने 4.93 के रन रेट से 148 रन बनाए. इस दौरान भी टीम ने 3 विकेट गंवाए. भारतीय बल्लेबाजों ने इन ओवरों में सिर्फ आठ चौके और तीन छक्के लगाए. जबकि आखिरी के 10 ओवरों में भारतीय बल्लेबाज 6.4 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने में सफल हुए. आखिरी के 10 ओवरों में भारत ने पांच चौके और दो छक्के लगाए. भारत ने आखिरी के 10 ओवरों में 64 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए.

IND vs NZ Live: भारत 249 रन बना पाया

आखिरी गेंद पर शमी ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन लपके गए. स्लो डिलवरी थी, मिडिल स्टंप पर पिच हुई. शमी ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ और डीप मिड विकेट पर लपके गए. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया है.

50.0 ओवर: भारत 249/9

IND vs NZ Live: हार्दिक पांड्या आउट

हार्दिक पांड्या आउट हुए. उन्होंने आखिरी ओवर में अपने पास स्ट्राइक रखी और कोई रन नहीं लिया. हार्दिक बड़ा शॉट खेलने का देख रहे थे. भारत अभी भी 250 के पार नहीं हुआ है. शॉट पिच डिलवरी थी. पुल किया. रचिन रवींद्र ने शानदार कैच लपका. एक समय रोशनी के चलते उनकी आंखों से गेंद ओझल हो गई थी. हार्दिक 45 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाकर 45 रन बनाकर आउट हुए.

49.3 ओवर: भारत 264/8

IND vs NZ Live Score: एक बड़ा ओवर

बीते ओवर में 15 रन आए हैं. दो चौके और एक छक्के जड़, हार्दिक ने 15 रन बटोरे हैं. आखिरी ओवर में स्ट्राइक हार्दिक के पास रहने वाली है. हार्दिक अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.


49.0 ओवर: भारत 244/7

IND vs NZ Live: आखिरी के पांच ओवरों में आए हैं सिर्फ दो चौके

बीते पांच ओवरों में सिर्फ 27 रन आए हैं. आखिरी की 12 गेंदें बची हैं.

IND vs NZ Live: आखिरी के तीन ओवर बचे हैं

आखिरी के तीन ओवर बचे हैं और भारत का स्कोर अभी तक 250 पार नहीं हुआ है...आज भारतीय बल्लेबाजों ने काफी डॉट बॉल खेली हैं. 47वें ओवर से सिर्फ दो रन आए हैं. भारतीय बल्लेबाजी आज काफी स्लो रही है. लगता नहीं कि टीम इंडिया 250 का स्कोर पार कर पाएगी.
47.0 ओवर: भारत 225/7.

IND vs NZ Live: भारत को 7वां झटका

रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर लौटे पवेलियन...अपनी पारी के दौरान उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका आया है. केन विलियमसन ने पकड़ा शानदार कैच. बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी, जडेजा ने कट किया, गेंद फील्डर से काफी दूर थी. लेकिन विलियमसन ने डाइव लगाते हुए अपने बांए हाथ से शानदार कैच लपका.
45.5 ओवर: भारत 223/7

IND vs NZ Live:

बीते पांच ओवरों में 26 रन आए हैं. इस दौरान सिर्फ एक ओवर ऐसा हुआ है, जिसमें 6 से अधिक रन आए हैं. देखें 40-44 ओवरों का हाल

IND vs NZ Live: आखिरी के पांच ओवर

भारतीय टीम के पास आखिरी की 30 गेंदें बची हैं. टीम इंडिया इसमें कितना और स्कोर कर पाएगी? भारतीय बल्लेबाजों ने आज 140 गेंदें डॉट बॉल अभी तक खेली हैं. क्या टीम इंडिया 270 के स्कोर पर पहुंच पाएगी. हार्दिक पांड्या ने बीते कुछ ओवरों में दमदार शॉट लगाने का प्रयास जरूर किया है, लेकिन उन्हें बाउंड्री नहीं मिल पाई है. हार्दिक और जडेजा से उम्मीदें हैं. दोनों के बीच साझेदारी 34 रनों की हो चुकी है. इस दौरान 18 रन हार्दिक ने बनाए हैं, जबकि 15 रन जडेजा ने. 

45.0 ओवर: भारत 216/6

IND vs NZ Live: आखिरी के 7 ओवर बचे हैं

आखिरी के 7 ओवरों का खेल बचा हुआ है....क्रीज पर अभी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा हैं, दोनों के बीच 10 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत का स्कोर 200 के पार है. लेकिन टीम इंडिया यहां से कितना स्कोर करेगी, यह काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि यह जोड़ी कैसे खेलते ही. भारत अगर ऐसे ही खेलता रहा, तो टीम इंडिया 250 तक भी नहीं पहुंच पाएगी. दोनों को अब आक्रमक रूप से बल्लेबाजी करने की जरूरत है. वरना इस पिच पर 270 का स्कोर भी डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है.
43.0 ओवर: भारत 202/6

IND vs NZ Live Score: केएल राहुल के स्कोरिंग एरिया

केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान लगभग 38 फीसदी डॉट गेंद खेली हैं. राहुल ने 12 रन लेग साइड की दिशा में बनाए हैं.

IND vs NZ Live Score: भारत को लगा छठा झटका

सैंटनर ने केएल राहुल को शिकार बनाया. केएल राहुल 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन. राहुल के बल्ले को चूमती हुई गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में गई.  तेज गेंद थी, गिरने के बाद सीधी आई. इसको बैकफुट पर जाकर ड्राइव करने का प्रयास था. लेकिन लगा कि राहुल को जितनी उछाल की उम्मीद थी, गेंद उतनी नहीं उछली.  भारत को अहम समय पर बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान 29 गेंदें खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया.
39.1 ओवर: केएल राहुल 182/6

IND vs NZ Live: अय्यर का स्कोरिंग एरिया

श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान इन एरिया में स्कोर किया है.

IND vs NZ Live: श्रेयस अय्यर भी आउट

श्रेयस अय्यर भी लौटे पवेलियन. शॉर्ट गेंद का शिकार बने. खुद को नियंत्रण में नहीं रख पाए. शरीर की लाइन पर गेंद थी, जिसे पुल करने का प्रयास था, लगा कि गेंद पड़ने के बाद अतिरिक्त उछली. काफी खराब कनेक्शन. बल्ले से लगने के बाद गेंद हवा में उठी. मिड विकेट पर खड़े विल यंग ने पीछे की तरफ जाकर कैच लपका. श्रेयस अय्यर 98 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों के दम पर 79 रन बनाकर आउट हुए.
36.2 ओवर: भारत 172/5

IND vs NZ Live: भारत को बदलना होगा गियर

भारतीय टीम को अब अपना गियर बदलना होगा. क्रीज पर अभी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं. टीम इंडिया अब अपना गियर नहीं बदलेगी तो परेशानी होगी. श्रेयस अय्यर अब अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. केएल राहुल क्रीज पर आए हैं. भारतीय टीम अगर अपना गियर नहीं बदलेगी तो टीम इंडिया 300 के स्कोर तक नहीं पहुंट पाएगी. 


36.0 ओवर: भारत 170/4

IND vs NZ Live: अक्षर पटेल का स्कोरिंग एरिया

अक्षर पटेल ने अपनी पारी के दौरान इस एरिया में रन बनाए हैं.

IND vs NZ Live: भारत को एक और साझेदारी की जरूरत

टीम इंडिया को यहां पर एक साझेदारी की जरूरत है. लेकिन बल्लेबाजों को यह ध्यान में रखना होगा कि रन रेट अभी भी 4 के करीब है. टीम इंडिया 100 से अधिक डॉट बॉल खेल चुकी है. चौथे विकेट के लिए साझेदारी को छोड़ दें तो कोई साझेदारी बड़ी नहीं हुई है. भारत को अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से उम्मीद होगी.

IND vs NZ Live Score: अक्षर पटेल आउट

लेग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद थी. फाइन लेग सर्किल में था. अक्षर दोहरे माइंड में दिखे, उन्होंने गेंद को नीचे रखना का प्रयास किया, लेकिन जल्दी खेल गए. बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद उछल गई और केन विलियमसन ने एक हाथ से कैच लपका. अक्षर खुश नहीं हैं. उन्होंने 61 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के दम पर 42 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया एक बार फिर संकट में दिख रही है. इसके साथ ही चौथे विकेट के लिए अक्षर और अय्यर के बीच हुई 98 रनों की साझेदारी टूटी.
29.2 ओवर: भारत 128/4

IND vs NZ Live: अय्यर का अर्द्धशतक

श्रेयस अय्यर ने 75 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक, श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी ऐसे समय आई है. जब टीम इंडिया को इसकी जरूरत थी. इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लगातार बेहतरीन बना हुआ है. यह उनके वनडे करियर का सबसे धीमा अर्द्धशतक है. इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था.

IND vs NZ Live: अर्द्धशतक के करीब अय्यर

श्रेयस अय्यर अर्द्धशतक के करीब हैं. अपने अर्द्धशतक से चार रन दूरे हैं, अय्यर. यह जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है. दोनों को अब बड़ा शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन दोनों को जोखिम लेना होगा. रन रेट 4 के आस-पास बना हुआ है. 


26.0 ओवर: भारत 108/3

IND vs NZ Live Score: भारत के 100 रन पूरे

बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, मिडिल और लेग स्टंप पर, अय्यर बैकफुट पर गए और पूरी तेजी से साथ पुल किया. 30 गज के दायरे के फील्डर को बीट किया और चार रन बटोरे. इसके साथ ही भारत के 100 रन पूरे हुए
25.0 ओवर: भारत 104/3

IND vs NZ Live Score: 50 रनों की हुई साझेदारी

20.5 ओवर: माइकल ब्रेसवेल की धीमी गति से मिडिल और लेग स्टंप पर गेंद, जिसे बैकवर्ड स्क्वायर-लेग की ओर से फ्लिक किया और अय्यर ने सिंगल बटोरा. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच साझेदारी 50 रनों की हुई.

IND vs NZ Live: 20 ओवर पूरे हुए

20 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है...ड्रिंक्स ब्रेक के बाद श्रेयस अय्यर ने गियर जरूर बदला था, लेकिन एक बार न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन पर गेंदबाजी जारी रखी है...आखिरी 3 ओवरों में सिर्फ 8 रन आए हैं. अब दोनों तरफ से स्पिन हैं. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को अब थोड़ा जोखिम लेना होगा कि भारत का नेट रन रेट 4 के पास है.
20.0 ओवर: भारत 78/3

IND vs NZ Live: लंबी नीली इमारतें काफी कम हैं...

IND vs NZ Live Score: भारत का रन रेट 4 से भी कम

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 68 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी की है. दोनों भारत को उबारने पर लगे हुए हैं. दोनों से कोई जल्दबाजी देखने को नहीं मिली है. बीते पांच ओवरों में 28 रन आए हैं. दोनों की कोशिश यहां से भारत को ट्रैक पर लाने की है. हालांकि, टीम इंडिया की चिंता रन रेट होगी, क्योंकि भारत का रन रेट अभी चार से भई कम का है.
18.0 ओवर: 72/3

IND vs NZ Live Score: भारत के 50 रन पूरे

अक्षर पटेल ने स्वीप शॉट खेला और उनके बल्ले से चार रन आए...इसके साथ ही टीम इंडिया के 50 रन पूरे हुए...ऑफ साइड के बाहर की गेंद थी. अक्षर ने अपना बैलेंस खोया, लेकिन उन्होंने कनेक्शन सही किया. डीप बैकवर्ड स्क्वायर-लेग के पास कोई भी मौका नहीं था.
15.1 ओवर: भारत 53/3

IND vs NZ Live: अक्षर -अय्यर से उम्मीदें

भारतीय टीम ने अभी तक 50 का स्कोर पार नहीं किया है. टीम इंडिया को अब अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने उम्मीद है.
14.0 ओवर: भारत 44/3

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने अभी तक कहां गेंदबाजी की है

भारत ने तीन विकेट गंवाए हैं...ऐसा नहीं है कि यह तीनों विकेट अच्छी गेंद पर आए हो. तीनों ही विकेट अलग-अलग तरीके से आए. न्यूजीलैंड चौथे स्टंप पर शॉट गेंद फेंक रही है.

IND vs NZ Live Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत को अब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल से उम्मीद होगी. दोनों को संभलकर खेलना होगा. पहले पावरप्ले में भारत सिर्फ 37 रन बना पाया है और उसने 3 विकेट भी गंवा दिए हैं. यहां से भारतीय मध्यक्रम की असली परिक्षा होगी. अक्षर पटेल जो, बीते कई बार नंबर-5 पर खेलने आए हैं, उन्हें आज एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करना होगा.
10.0 ओवर: भारत 37/3

IND vs NZ Live: कोहली आउट

विराट कोहली आउट...क्या कैच है यह...ग्लेन फिलिप्स का सुपरमैन कैच, भारत मुश्किल में आ गया है...30 के स्कोर पर 3 विकेट टीम इंडिया ने गंवा दिए हैं. विराट कोहली, स्टेडियम का क्राउड सब हैरान हैं. वह अभी भी समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ.  बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार कैच. विराट कोहली ने काफी जोरदार कट लगाया. गेंद हवा में थी और फ़िलिप्स ने अपनी दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका. कोहली 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए.
6.4 ओवर: भारत 30/3

IND vs NZ Live: रोहित शर्मा आउट

रोहित शर्मा आउट हुए. जेमिसन को सफलता मिली. रोहित शर्मा एक बार फिर अपना पंसदीदा पुल शॉट खेलने गए थे. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. लेकिन गेंद बल्ले पर उतनी तेजी से नहीं आई. लेकिन इस बार कनेक्शन सही नहीं हुआ. मिड विकेट के फील्डर को कैच दे बैठे. भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौटे.  रोहित शर्मा 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. 


5.2 ओवर: भारत 22/2

IND vs NZ Live: रोहित-कोहली क्रीज पर

पांच ओवरों का खेल हो चुका है. भारत को गिल के रूप में पहला झटका लगा है. लेकिन अब क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं. फैंस को उम्मीद होगी कि यहां से दोनों एक बड़ी साझेदारी करें और भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाए. विराट कोहली ने भी चौका लगाया है. दोनों ही अच्छे टच में दिख रहे हैं.


5.0 ओवर: भारत 21/1

IND vs NZ Live: भारत को पहला झटका

भारत को लगा पहला झटका, शुममन गिल 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन, एलबीडब्ल्यू अपील थी, शुभमन गिल ने लंबे समय तक रोहित शर्मा से बात की और उसके बाद उन्होंने रिव्यू का फैसला लिया. फुलर लेंथ की गेंद थी, मिडिल स्टंप पर. लेग साइड पर पुश करने का प्रयास किया था गिल ने, लेकिन चूक गए और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी, मैदानी अंपायर ने उंगली उठाई, रीव्यू में दिखा कि गेंद विकेट से लग रही थी, यह अंपायर्स कॉल है और गिल को जाना होगा. भारत को पहला झटका, गिल सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए.


2.5 ओवर: भारत 15/1

IND vs NZ Live: रोहित शर्मा के बल्ले से आया छक्का

क्या शानदार शॉर्ट था, रोहित शर्मा अपने अंदाज में, आगे निकलकर आए पुल शॉट खेला और मिड विकेट की दिशा में शानदार छक्का जड़ा. गेंद और बल्ले का बेहतरीन कनेक्शन, जैसे ही गेंद बल्ले से टकराई, वैसे ही पूरे मैदान में टकक की आवाज गूंजी.. 


2.2 ओवर: भारत 14/0

IND vs NZ Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई

भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई...क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है...मैट हेनरी न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं...

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के कप्तान का जुआ

न्यूजीलैंड के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके बड़ा जुआ खेला है...पिच पर घास नहीं है....ऐसे में पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को फायदा हो सकता है...मैच के साथ साथ पिच धीमी होती चली जाएगी...स्पिनर के लिए एक अच्छी पिच है...

IND vs NZ Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि हर्षित राणा को आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती आए हैं...

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती 

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के.

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड के पक्ष में उछला सिक्का

न्यूजीलैंड के पक्ष में सिक्का उछला है...मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी...

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव कमेंट्री यहां पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की लाइव कमेंट्री यहां पढ़ें

IND vs NZ LIVE: भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर फैंस उत्साहित

भारतीय फैन्स को उम्मीद, भारतीय टीम जीतेगी

IND vs NZ LIVE: भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर फैंस उत्साहित,

दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह का कारण बन चुका है. इस रोमांचक मुकाबले के लिए मुंबई के दहिसर क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति युवा पीढ़ी का जोश साफ देखा जा सकता है. यहां के क्रिकेट प्रशंसक, खासकर युवा, इस महामुकाबले को लेकर उत्साहित हैं और उनकी जुबान पर केवल विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा के नाम हैं.

IND vs NZ LIVE: विराट कोहली का 300वां वनडे मैच , रचेंगे इतिहास

विराट कोहली आज अपने वनडे करियर में 300वां मैच खेलने मैदान पर उतरने वाला है. मैदान पर उतरते ही कोहली वनडे में 300 मैच खेलने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे. वहीं, कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के इकलौते ऐसे बल्लेबाज होंगे जिसके नाम वनडे में कम से कम 300 मैच, टेस्ट में कम से कम 100 मैच औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो. 

IND vs NZ LIVE: दोनों टीमों की संभावित इलेवन क्यै हो सकती है !

भारत की संभावित इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की संभावित इलेवन

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके

India vs New Zealand LIVE Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला

स्वागत है दोस्तों.. NDTV के ब्लॉग में ..आज  दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है. जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रहेगी, वह टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंचेगी, दोनों टीमें इस समय सेमीफाइनल में पहुंच गई है, इस मैच को जीतने की कोशिश दोनों टीमें करेंगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: