विज्ञापन
4 hours ago

India vs New Zealand, 2nd Test, Day 3 Highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को पुणे में सीरीज के दूसरे मैच में 113 रनों से हराकर, तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह न्यूजीलैंड की भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है. न्यूजीलैंड इससे पहले भारत में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी. भारत को जीत के लिए 359 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रनों पर सिमट गई और 113 रनों से मुकाबला हार गई. भारत के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 77 रनों की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने आखिरी तक संघर्ष किया और 42 रन बनाकर आउट हुए. Scorecard

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर, जिन्होंने पहली पारी में 7 विकेट झटके थे, उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. बता दें, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई थी. भारतीय टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत शानदार की थी और उसने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर समेट दी थी, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने भारत को हराने में सफलता पाई. बता दें, यह भारत की 12 साल बाद घरेलू धरती पर पहली टेस्ट सीरीज हार है. भारत ने इस दौरान लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती हैं. ऐसे में उसकी जीत का सिलसिला भी खत्म हुआ.

Here are the Highlights of India vs New Zealand, 2nd Test Match Day 3, Straight from Pune

IND vs NZ 2nd Test: आखिरी बल्लेबाज भी लौटा

भारत का आखिरी विकेट भी गिरा...रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने....इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज गंवाई...भारत ने 12 साल बाद घर पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है...यह न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज है...भारतीय टीम 113 रनों से हारी है...

India vs New Zealand LIVE: न्यूजीलैंड जीत के करीब

न्यूजीलैंड जीत के करीब है...भारत को 9वां झटका लगा है...आकाशदीप जो बहुत देर से शॉट खेलने के लिए फड़फड़ा रही थी, वो जाल में फंस गए...एजाज पटेल का इस टेस्ट मैच का पहला विकेट...स्लो गेंद थी, घूम रही थी, आकाश दीप से एक्रोस खेला, आकाशदीप 24 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए, भारत 12 साल बाद घरेलू धरती पर हार के करीब है...


58.5 ओवर:भारत 229/9

IND vs NZ 2nd Test, Day 3, अश्विन आउट !

सैंटनर ने अश्विन को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया है. न्यूजीलैंड अब भारत से केवल दो विकेट दूर है. 

भारत 206/8 (49.3 ओवर)

IND vs NZ 2nd Test, Day 3, भारत के 200 रन पूरे

अश्विन और जडेजा आखिरी उम्मीद के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. 

भारत 201/7 (48 ओवर), टारगेट 359

IND vs NZ 2nd Test, Day 3, अश्विन और जडेजा क्रीज पर

अश्विन और जडेजा क्रीज पर हैं. मिचेल सेंटनर ने कमाल की गेंदबाजी की है और 5विकेट अबतक लेने में सफल रहे हैं. 

भारत 188/7 (44.1 ओवर)

IND vs NZ 2nd Test, Day 3- भारत के 7 विकेट गिरे

बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक भारत के सात विकेट 178 रन पर निकालकर जीत की ओर कदम रख दिया. चाय के समय रविचंद्रन अश्विन नौ और रविंद्र जडेजा चार रन बनाकर खेल रहे थे . जीत के लिये 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम अभी भी 181 रन दूर है . भारत के लिये यशस्वी जायसवाल ने 65 गेंद में 77 रन बनाये. 

IND vs NZ Live updates, भारत को लगा सातवां झटका

वाशिंगटन सुंदर के रूप में भारत को सातवां झटका लगा है. न्यूजीलैंड जीत से केवल 3 विकेट दूर हैं. 

भारत 168/7 (37.5 ओवर), टारगेट 359

IND vs NZ Live updates, सरफराज खान भी आउट

भारतीय टीम अब हार के कगार पर है. सरफराज खान भी आउट हो चुके हैं. सैंटनर के सरफराज खान को आउट कर भारत को छठा झटका दिया है. मिचेल सैंटनर के खाते में यह पांचवां विकेट आया है. 

भारत 165/6 (35.3 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, विराट कोहली आउट

भारत को कोहली के रूप में तगड़ा झटका लगा है. विराट 17 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने हैं. अबतक भारत के 5 विकेट गिर गए हैं. 

भारत 147/5 (30.3 ओवर), टारगेट 359 रन

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, कोहली और सुंदर क्रीज पर

भारत के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. क्रीज पर विराट कोहली और वाशिंगटन सुदंर क्रीज पर मौजूद हैं .भारत अभी भी 214 रन पीछे है. .

भारत 145/4 (28.2 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, पंत रन आउट

ऋषभ पंत रन आउट हो गए हैं. भारत को पंत के रूप में चौथा झटका लगा है. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अब भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. 

भारत 127/4 (22.4 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, सैंटनर ने जायसवाल को किया आउट

सैंटनर की फिरकी कहक बरपा रहे हैं. अब जायसवाल (72) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है. अब क्रीज पर पंत और  कोहली मौजूद हैं. 


भारत 127/3 (21.3 ओवर), टारगेट 359 रन

INd vs NZ 2nd Test, Day 3, भारत के 100 रन पूरे

भारत के दो विकेट गिर गए हैं. लेकिन जायसवाल एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस समय क्रीज पर विराट कोहली और जायसवाल मौजूद हैं 

भारत 105/2 (16.3 ओवर)

INd vs NZ 2nd Test, Day 3- सैंटनर का शिकार बने शुभमन गिल

अब शुभमन गिल 23 रन बनाकर सैंटनर का दूसरा शिकार बने हैं. भारत को गिल के रूप में दूसरा झटका लगा है. 

भारत 96/2 (15.3 ओवर), टारगेट 259 रन

IND vs NZ 2nd Test Day 3- यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जायसवाल के साथ क्रीज पर शुभमन गिल भी मौजूद हैं. दोनों के बीच अबतक दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हो गई है. 

भारत 92/1 (14.3 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, दूसरे सत्र का खेल शुरू

लंच के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है. जायसवाल और गिल से बड़ी उम्मीदें हैं. 

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, लंच ब्रेक- भारत 81/1

लंच ब्रेक के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में 81/1 (12 ओवर) में बना लिए हैं. क्रीज पर जायसवाल 46 और शुभमन गिल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी 278 रन पीछे है. 

भारत दूसरी पारी में, 81/1 (12 ओवर), टारगेट 359

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, जायसवाल और गिल क्रिज पर

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं, भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. भारत की टीम को टेस्ट जीतना है तो बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करनी होगी. 

भारत 53/1 (9 ओवर), टारगेट 359 रन

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3, रोहित आउट

भारत के कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर सैंटनर का शिकार बने हैं. भारत को पहला झटका लगा है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को 359 रनों का टारगेट दिया है. 

भारत दूसरी पारी में- 34/1 (5.4 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test, Day 3- भारत की पारी शुरू

भारत ने अपनी दूसरी पारी का आगाज कर दिया है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को 359 रन बनाने हैं. 

भारत 10/0 (1 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन पर सिमट गई है.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन पर आउट हो गई है. भारत को 359 रनों का टारगेट मिला है. वाशिंगटन सुदंर (4) और रविंद्र जडेजा (3) विकेट हासिल किए. अश्विन को दो विकेट मिला. कीवी टीम की ओऱ से टॉम लैथम ने 86 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाए.

न्यूजीलैंड 255/10 (69.4 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test Day 3 Live, न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरे

न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए हैं. जडेजा ने पहले सत्र में 3 विकेट चटकाए हैं. अश्विन को एक विकेट मिला है 

न्यूजीलैंड  241 (9 wkts, 67.3 Ov)

IND vs NZ, 2nd Test Day 3 Live, साउदी को अश्विन ने किया आउट

अश्विन ने टिम साउदी को स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है. न्यूजीलैंड के 8 विकेट अब पवेलियन में हैं. क्रीज पर एजाज पटेल और फिलिप्स मौजूद हैं. 

न्यूजीलैंड 238/8 (64.3 ओवर), न्यूजीलैंड को 341 रनों की बढ़त

IND vs NZ, 2nd Test Day 3 Live, सैंटनर आउट

मिचेल सैंटनर को जडेजा ने आउट कर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया है.

IND vs NZ, 2nd Test Day 3 Live, टॉम ब्लंडल आउट

सर रविंद्र जडेजा ने ब्लंडल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है. ब्लंडल 41 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर क्रीज पर मौजूद हैं. 


न्यूजीलैंड 231/6 (59.3 ओवर), न्यूजीलैंड को 334 रन की बढ़त

IND vs NZ, 2nd Test Day 3 Live, न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे

न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. भारत पर कीवी टीम ने अब 312 रन की लीड बना ली है. 

न्यूजीलैंड  209/5 (55 ओवर)

IND vs NZ, 2nd Test Day 3 Live, तीसरे दिन का खेल शुरू

तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की नजर जल्द से जल्द विकेट चटकाने पर होगी. जडेजा ने तीसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत की है 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Mohammed Shami: इस कारण शमी को नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम जगह
IND vs NZ, 2nd Test, Day 3 Highlights: न्यूजीलैंड ने रोका टीम इंडिया का विजयी रथ, 12 साल बाद घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज हारा भारत
MS Dhoni Big Statement on His IPL Career Chennai Super Kings IPL 2024 Auction IPL 2025
Next Article
''मैं बस क्रिकेट...'' धोनी कितने साल तक खेलेंगे आईपीएल? हो गया खुलासा, एक दो नहीं बल्कि इतने सालों का है प्लान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com