विज्ञापन
39 minutes ago

IND U19 vs MAL U19 Live Cricket Score, U19 Asia Cup 2025 Updates:  दुबई में खेले जा रहे अंड-19 एशिया कप में भारत के 408 के पहाड़ से स्कोर का पीछा करते हुए नवसिखिए मलेशिया की बल्लेबाजी की हवा निकल गई है. पचास का आंकड़ा छूने से पहले ही उसे 7 विकेट गिर गए हैं.  इससे पहले अभिज्ञान कुंडु (नाबाद 209) के ऐतिहासिक पारी के बदौलत भारतीय टीम द सेवन्स स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 408/7 रन बनाने में कामयाब रही. विपक्षी टीम को यह मुकाबला जितने के लिए निर्धारित ओवरों में 409 रन बनाने होंगे. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात स्थित द सेवन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. (Live Cricket Score) 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, हरवंश सिंह, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, उदव मोहन, डी. दीपेश और किशन कुमार सिंह.

मलेशिया: दीआज पात्रो (कप्तान), मुहम्मद आलीफ, मुहम्मद फाथुल मुइन, अजीब वाजदी, हम्जा पांगी, मोहम्मद हैरिल (विकेटकीपर), मुहम्मद नुरहनीफ, एन सथनकुमारन, मोहम्मद हरिज अफनान, मुहम्मद अक्रम और जाश्विन कृष्णमूर्ति.

ACC Men's U19 Asia Cup 2025 LIVE Updates, India vs Malaysia LIVE

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com