विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

INDvsENG: इंग्‍लैंड की तेज गेंदबाजी सनसनी टाइमल मिल्‍स के बारे में पत्रकारों के सवाल पर विराट कोहली ने दिया यह जवाब...

INDvsENG: इंग्‍लैंड की तेज गेंदबाजी सनसनी टाइमल मिल्‍स के बारे में पत्रकारों के सवाल पर विराट कोहली ने दिया यह जवाब...
विराट कोहली नहीं मानते कि टाइमल मिल्‍स की तेज गेंदबाजी कोई परेशानी पैदा करेगी (फाइल फोटो)
कानपुर: इंग्‍लैंड की तेज गेंदबाजी की नई सनसनी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्‍स को माना जा रहा है. मिल्‍स में अपनी गति से विपक्षी टीम के बल्‍लेबाजों को चौंकाने की क्षमता है. वैसे टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली नहीं मानते कि मिल्‍स की गेंदबाजी से उन्‍हें कोई परेशानी होगी. इंग्लैंड की टीम के साथ आए पत्रकारों की ओर से इस बारे में किए गए सवालों के 'बाउंसर' को  कोहली ने अच्‍छी तरह से झेला. टीम इंडिया के कप्‍तान ने कहा कि तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की विपक्षी टीम में मौजूदगी से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि वह (कोहली) अपने कैरियर में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कई खिलाड़ि‍यों का सामना कर चुके हैं. टी20 विशेषज्ञ मिल्स के बारे में विचार पूछने पर कोहली ने सधा हुआ जवाब दिया.

कोहली ने सपाट लहजे कहा, ‘‘मैंने उसे (मिल्‍स) ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है लेकिन मैं अपने कैरियर में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के गेंदबाजों को खेल चुका हूं.’उन्होंने कहा, ‘वे मिल्स को टी20 विशेषज्ञ के तौर पर पर लाये हैं, उसके पास भले ही इस प्रारूप के लिये ज्यादा कौशल हो. मैं उसे थोड़ा देखने के बाद, शायद दूसरे मैच के बाद ही उसके बारे में टिप्पणी कर सकता हूं. लेकिन 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बिलकुल भी समस्या नहीं है.  मुझे लगता है कि मैं अब तक काफी 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले गेंदबाजों को खेल चुका हूं.’कोहली ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की मौजूदा खेप की काफी प्रशंसा की.  

गौरतलब है कि इंग्‍लैंड के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज मिल्‍स ने अब तक केवल एक इंटरनेशनल टी20 मैच खेला है. पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में मिल्‍स में अपने चार ओवर में कोटे में 22 रन खर्च किए थे लेकिन उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला था. वैसे 32 प्रथम श्रेणी मैचों में मिल्‍स ने 36.50 के औसत से 55 विकेट लिए है और इस दौरान 25 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, T20 Series, Tymal Mills, Left-arm Pacer, Virat Kohli, जवाब, Answer, भारतvsइंग्‍लैंड, टी20 सीरीज, टाइमल मिल्‍स, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, विराट कोहली, 90 किमी प्रति घंटा, 90mph
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com