चहल ने अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया (फोटो बीसीसीआई)
भारत और इंग्लैंड के बीच बेंगलुरू में खेला गया तीसरा टी-20 मैच सुरेश रैना, एमएस धोनी, युवराज सिंह, इयोन मॉर्गन और जो रूट के बल्लेबाजी के वर्चस्व के बावजूद हरियाणा के युवा लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के नाम रहा. ऐसे समय जब लग रहा था कि मैच रोमांच की ऊंचाइयों को छू सकता है और इंग्लैंड की बैटिंग टीम इंडिया को बराबरी की टक्कर देती नजर आ रही थी, चहल एक झोंके की तरह आए और मैच पर छा गए. उन्होंने मैच में 25 रन देकर छह विकेट लेते हुए टी20 का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अपने नाम पर दर्ज किया. स्वाभाविक रूप से 26 वर्षीय चहल ही मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किए गए.
मैच में जब टीम इंडिया ने सुरेश रैना, एमएस धोनी और युवराज सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 202 का बड़ा स्कोर खड़ा किया तो भारतीय फैंस जीत को लेकर काफी हद तक आश्वस्त हो चुके थे. जवाब में खेलते हुए जब इंग्लैंड ने 55 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए तो यह जीत तय ही लगने लगी थी. इंग्लैंड का पहला विकेट 8 के स्कोर पर और दूसरा 55 रन के स्कोर पर गिरा. इस समय तक भारतीय टीम का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका था. इसके बाद शुरू हुई इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जो रूट की साझेदारी, जिसने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण की नीति अख्तियार करते हुए न केवल भारतीय टीम को अगली सफलता से वंचित रखा बल्कि अच्छी रन गति से स्कोर का रफ्तार दी. इस दौरान मॉर्गन ने 21 गेंदों पर 40 और रूट ने 37 गेंदों पर 42 रन की पारी खेल डाली. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर था दो विकेट पर 117 रन (रन औसत 9.00), इस समय मेहमान टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 86 रन की दरकार थी जो टी20 के चरित्र के लिहाज से बेहद मुश्किल जरूर था लेकिन असंभव नहीं.
मैच फोटो फिनिश की ओर बढ़ता नजर आ रहा था. इन क्षणों में चहल का तीसरा और पारी का 14वां ओवर मैच की तस्वीर बदल गया. चहल ने इसके बाद लगातार दो गेंदों पर मॉर्गन और रूट को आउट कर पतझड़ का जो सिलसिला शुरू किया वह आखिरकार 127 पर पूरी टीम के आउट होने के बाद ही थमा. 119 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा और चौथा विकेट गिरा. इसके बाद तो बल्लेबाजों में मानो शून्य पर पैवेलियन लौटने की होड़ मच गई. छठा विकेट 123 रन पर आउट हुआ. इसके बाद 127 रन पर तो इंग्लैंड ने सातवां, आठवां, नौवां और अंतिम विकेट गंवा दिया. इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज बिलिंग्स, बटलर, प्लंकेट, जॉर्डन और मिल्स 0 पर आउट हुए जबकि आदिल राशिद इसी स्कोर पर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में आखिरी टी20 मैच जीतते हुए टेस्ट, वनडे और टी20, तीनो फॉर्मेट में इंग्लैंड का सफाया कर दिया.
मैच में जब टीम इंडिया ने सुरेश रैना, एमएस धोनी और युवराज सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 202 का बड़ा स्कोर खड़ा किया तो भारतीय फैंस जीत को लेकर काफी हद तक आश्वस्त हो चुके थे. जवाब में खेलते हुए जब इंग्लैंड ने 55 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए तो यह जीत तय ही लगने लगी थी. इंग्लैंड का पहला विकेट 8 के स्कोर पर और दूसरा 55 रन के स्कोर पर गिरा. इस समय तक भारतीय टीम का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका था. इसके बाद शुरू हुई इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जो रूट की साझेदारी, जिसने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण की नीति अख्तियार करते हुए न केवल भारतीय टीम को अगली सफलता से वंचित रखा बल्कि अच्छी रन गति से स्कोर का रफ्तार दी. इस दौरान मॉर्गन ने 21 गेंदों पर 40 और रूट ने 37 गेंदों पर 42 रन की पारी खेल डाली. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर था दो विकेट पर 117 रन (रन औसत 9.00), इस समय मेहमान टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 86 रन की दरकार थी जो टी20 के चरित्र के लिहाज से बेहद मुश्किल जरूर था लेकिन असंभव नहीं.
मैच फोटो फिनिश की ओर बढ़ता नजर आ रहा था. इन क्षणों में चहल का तीसरा और पारी का 14वां ओवर मैच की तस्वीर बदल गया. चहल ने इसके बाद लगातार दो गेंदों पर मॉर्गन और रूट को आउट कर पतझड़ का जो सिलसिला शुरू किया वह आखिरकार 127 पर पूरी टीम के आउट होने के बाद ही थमा. 119 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा और चौथा विकेट गिरा. इसके बाद तो बल्लेबाजों में मानो शून्य पर पैवेलियन लौटने की होड़ मच गई. छठा विकेट 123 रन पर आउट हुआ. इसके बाद 127 रन पर तो इंग्लैंड ने सातवां, आठवां, नौवां और अंतिम विकेट गंवा दिया. इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज बिलिंग्स, बटलर, प्लंकेट, जॉर्डन और मिल्स 0 पर आउट हुए जबकि आदिल राशिद इसी स्कोर पर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में आखिरी टी20 मैच जीतते हुए टेस्ट, वनडे और टी20, तीनो फॉर्मेट में इंग्लैंड का सफाया कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं