India Women vs England Women, Women's T20 World Cup 2023: इंग्लैंड ने शनिवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत को 11 रन से हराया दिया. सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 का स्कोर खड़ा किया था. टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गवांकर 140 रन ही बना सकी. ऋचा घोष ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सकी. स्मृति मंधाना ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. नेट साइवर ब्रंट को उनके अर्धशतक और 2 ओवर गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ब्रंट के अलावा एमी जोन्स (40) ने अच्छी पारी खेली. भारत के लिए रेणुका ठाकुर सिंह ने पांच विकेट चटका कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाला था.
England triumph over India to stay top of Group 2 🙌
— ICC (@ICC) February 18, 2023
📝: https://t.co/98WOCJe4Vr#ENGvIND | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/yMWmCNU5BD
अब ग्रुप B में इंग्लैंड तीन मैचों में तीन जीत हासिल कर टॉप पर बना हुआ है. जबकि उसके नीचे भारत के नाम 2 में जीत और 1 हार है. इस मैच से दोनों के पोजिशन में कोई बदलाव नहीं आया है.
भारत महिल बनाम इंग्लैंड महिला का SCORECARD
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सोफिया डंकले, डेनियल व्याट, एलिस कैप्सी, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन साइवर ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह.
Here are the Highlights of the Women's T20 World Cup match between India and England from St George's Park in Gqeberha
INDW vs ENGW T20 World Cup: क्रिकेट फैंस भारत बनाम इंग्लैंड महिला के मुकाबले में हमरे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. आपसे फिर मुलाकात होगी. आप बने रहिए NDTV के साथ. आपका शुक्रीया.
Nat Sciver-Brunt delivered when England needed it most, scoring a crucial fifty against India to help her side maintain an unbeaten run at the #T20WorldCup 💥
- ICC (@ICC) February 18, 2023
She is the @aramco Player of the Match 🏅 pic.twitter.com/75ghkLENhC
England triumph over India to stay top of Group 2 🙌
- ICC (@ICC) February 18, 2023
📝: https://t.co/98WOCJe4Vr#ENGvIND | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/yMWmCNU5BD
INDW vs ENGW Live Score: नेट साइवर ब्रंट को उनके अर्धशतक और 2 ओवर गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IND-W vs ENG-W LIVE: इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया. ऋचा घोष ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सकी. आखिरी ओवर का काफी रोमांचक था. इस ओवर में 19 रन बने.
IND-W vs ENG-W LIVE: इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया. ऋचा घोष ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सकी. आखिरी ओवर का काफी रोमांचक था. इस ओवर में 19 रन बने.
IND-W vs ENG-W LIVE: सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार ओवर डालते हुए एक विकेट लेकर सिर्फ 3 रन दिए.
INDW vs ENGW Live Cricket Score: भारत का पांचवां विकेट गिरा. दीप्ति शर्मा रन आउट हुई. पूजा वस्त्राकर बल्लेबाजी के लिए आई.
INDW vs ENGW Live Score: ऋचा घोष ने सारा ग्लेन की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाया. इस ओवर में 9 रन बने.
India Women vs England Women: अर्धशतक बनाते ही स्मृति मंधाना आउट हो गई. सारा ग्लेन की गेंद पर नेट साइवर ब्रंट ने कैच पकड़कर भारत को चौथा झटका दिया. मंधाना ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और 7 चौके शामिल रहे. दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी के लिए आई.
INDW vs ENGW T20 World Cup: इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने. बल्लेबाजों ने कुछ जोखिम भरे शॉट खेले लेकिन फल नहीं मिला. भारत को तेजी से रन बनाने होंगे.
India vs England Women's: सारा ग्लेन ने एक किफायती ओवर डाला. इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने. हालांकि इंग्लिश फीलडर ने एक बाउंड्री रोका, जो काफी शानदार था.
IND-W vs ENG-W LIVE: स्मृति मंधाना ने चार्लोट डीन को दो शानदार चौके लगाए. ये भारत की ओर से अच्छी बल्लेबाजी है. इस तरह कुल 9 रन बने.
INDW vs ENGW: ऋचा घोष ने नेट साइवर ब्रंट को लगातार चौके जड़ दिए. इस ओवर में कुल 11 रन बने.
IND-W vs ENG-W LIVE: कप्तान हरमनप्रीत कौर (4) को सोफी एक्लेस्टोन ने शिकार बनाया. ये भारत के लिए तीसरा झटका रहा. ऋचा घोष बल्लेबाजी के लिए आई. यहां से भारत और कोई नुकसान नहीं झेल सकता.
IND-W vs ENG-W LIVE: भारत ने 10 ओवर बल्लेबाजी कर ली है. दो विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बनाए हैं. फिलहाल हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं. ये दोनों भारतीय टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं इसलिए इन पर जीत की जिम्मेदारी होगी.
INDW vs ENGW Live Score: जेमिमा रोड्रिग्स (13) का विकेट गिरा. सारा ग्लेन की गेंद पर कैथरीन साइवर ब्रंट ने बाउंड्री लाइन पर ये कैच लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए आई.
IND-W vs ENG-W: विकेटों के बीच रन बन रहे हैं. चार्लोट डीन ने भी 7 रन दिए.
IND-W vs ENG-W LIVE: दोनों बल्लेबाजों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिल रहा है. सारा ग्लेन के ओवर में 7 रन बने, जिसमें पांच सिंगल्स से आए. इसी के साथ भारत का स्कोर 50 रन पर पहुंच गया.
INDW vs ENGW Live Cricket Score: पावरप्ले खत्म हो चुका है. भारत ने अब तक एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स (2) और स्मृति मंधाना (25) क्रीज पर हैं.
INDW vs ENGW Live Score: स्मृति मंधाना ने पहली गेंद पर चौका लगाकर चार्लोट डीन का स्वागत किया. इस ओवर में एक वाइड के साथ कुल 7 रन बने.
India Women vs England Women: लॉरेन बेल ने शेफाली वर्मा को आउट कर पवेलियन भेजा. कैथरीन साइवर ब्रंट ने ये कैच लपका. वर्मा ने 11 गेंदों में 8 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर आई.
IND-W vs ENG-W LIVE: स्मृति मंधाना ने कैथरीन साइवर ब्रंट को चार बाउंड्री लगाई. गेंदबाज बूरी तरह हताश नजर आई, जबकि मंधाना के चहरे पर आत्मविश्वास दिखा. इस ओवर में 16 रन बने.
INDW vs ENGW T20 World Cup: शैफाली वर्मा ने लॉरेन बेल की दूसरी गेंद को आउट साइड ऑफ में चौका जड़ा.
INDW vs ENGW Live Cricket Score: कैथरीन साइवर ब्रंट ने अपने ओवर में दो वाइड दिए. भारतीय जोड़ी एक पार्टरनशिप कर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी.
INDW vs ENGW Live Score: भारत के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य है. शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी क्रीज पर आई.
INDW vs ENGW Live Score: रेणुका सिंह ने पांच विकेट ले लिए. रेणुका ने अपने आखिरी ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए. स्टार गेंदबाज ने विकेटकीपर एमी जोन्स (40) और कैथरीन साइवर ब्रंट (0) को आउट किया. भारत के सामने 152 रनों का टारगेट.
IND-W vs ENG-W:एक्लेस्टोन और एमी जोन्स दोनों ने दीप्ति शर्मा को एक-एक छक्का लगाया. इस ओवर में 17 रन बने. भारत को ये ओवर भारी पड़ेगा.
INDW vs ENGW T20 World Cup: राधा यादव ने अपने आखिरी ओवर में सात रन दिए. सोफी एक्लेस्टोन और एमी जोन्स पर इस स्कोर को बड़ा बनाने की जिम्मेदारी है.
IND-W vs ENG-W LIVE: नेट साइवर ब्रंट (50) अर्धशतक लगाकर आउट हुई. दीप्ति शर्मा को टीम के लिए पांचवा विकेट लिया. स्मृति मंधाना ने ये कैच लपका. सोफी एक्लेस्टोन बल्लेबाजी के लिए आई.
INDW vs ENGW Live Cricket Score: नेट साइवर ब्रंट ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ब्रंट ने टीम की वापसी कराई है.
INDW vs ENGW Live Cricket Score: इंग्लैंड़ ने एक बार फिर अटैक करना शुरू कर दिया है. एमी जोन्स ने राधा को दो चौके लगाए. इस ओवर में 11 रन बने.
INDW vs ENGW T20 World Cup: एमी जोन्स ने आखिरी गेंद पर एक जबरदस्त सिक्स लगाया. पूजा वस्त्राकर ने इस ओवर में एक चौके और एक छक्के के साथ कुल 16 रन दिए. ये इंग्लैंड के लिए एक बड़ा ओवर रहा.
INDW vs ENGW T20 World Cup: इंग्लैंड के बल्लेबाज टीम को वापसी कराने के लिए जोखिम उठा रहे हैं. राधा के इस ओवर में 6 रन बने लेकिन रन आउट होने का मौका बना था. हालांकि किसमत ने बल्लेबाज का साथ दिया.
India Women's vs England Women's Live: शिखा पांडे ने एक और अच्छा ओवर डाला और सिर्फ 2 रन दिए. इंग्लैंड को अब एक साझेदारी की जरुरत है और इसलिए दोनों बल्लेबाज संयम से काम ले रहे हैं.
IND-W vs ENG-W LIVE: कप्तान के आउट होने पर अब इंग्लैंड पर दवाब महसूस किया जा सकता है. राधा यादव ने अपने ओवर में सिर्फ चार सिंगल्स दिए.
INDW vs ENGW: शिखा पांडे ने कप्तान हीथर नाइट को आउट कर अपना विकेट चटकाया. नाइट ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए. एमी जोन्स बल्लेबाजी के लिए आई.
INDW vs ENGW Live Score: इंग्लैंड ने 10 ओवर बल्लेबाजी कर ली है. दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना शुरु कर दिया है. शुरुआत में हुए नुकसान की भरपाई करना चाह रहे हैं. इस ओवर में ब्रंट ने शैफाली वर्मा के लगातार दो चौके लगाए. इस तरह कुल 11 रन बने.
INDW vs ENGW T20 World Cup: कप्तान हीथर नाइट ने राजेश्वरी गायकवाड़ को लगातार दो चौके जड़ इस ओवर को बड़ा बनाया. इस ओवर में कुल 12 रन बने. रेणुका के अलावा बाकी गेंदबाज अपना असर नहीं दिखा पा रहे हैं.
IND-W vs ENG-W: नेट साइवर ब्रंट ने पारी संभालने की जिम्मेदारी ले ली है. ब्रंट (24) ने दीप्ती शर्मा को पांचवी गेंद पर मिड विकेट में एक शानदार चौका लगाया. नाइट ने 11 रन बना लिए हैं.
INDW vs ENGW Live Score: पावर प्ले समाप्त हुआ. अब तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके हैं. भारत की स्थिति मजबूत है लेकिन ढिलाई बरतने पर मैच हाथ से निकल सकता है. तीनों विकेट रेणुका ने लिए हैं. इस वक्त हीथर नाइट और नेट साइवर ब्रंट क्रीज पर मौजूद हैं.
INDW vs ENGW Live Cricket Score: रेणुका सिंह ने सोफिया डंकले को बोल्ड कर तीसरा विकेट लिया है. डंकले ने 11 गेंदों में 10 रन बनाए. रेणुका ने अब तक अपने हर ओवर में एक विकेट चटकाया है. मैच रोमांचक होता जा रहा है.
IND-W vs ENG-W: नेट साइवर ब्रंट ने पूजा वस्त्राकर को लगातार दो चौके जड़ दिए. इंग्लैंड की टीम ने दो नुकसान के बावजूद अटैक जारी रखा है.
INDW vs ENGW Live Score: रेणुका ठाकुर ने एलिस कैप्सी को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. कैप्सी सिर्फ तीन रन बनाए. ये भारत के लिए शानदार शुरुआत है.
INDW vs ENGW T20 World Cup: सोफिया डंकले ने शिखा पांडे की दूसरे गेंद पर मिड ऑफ में चौका लगाया. उनके साथ एलिस कैप्सी क्रीज पर मौजूद है.
INDW vs ENGW Live Cricket Score: भारत को पहले ओवर में पहला विकेट मिल चुका है. रेणुका ठाकुर ने डेनियल व्याट को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथें कैच कराया. व्याट खाता भी नहीं खोल सकी और पहली गेंद पर चलती बनी. भारत की शानदार शुरूआत.
IND-W vs ENG-W LIVE: सोफिया डंकले और डेनियल व्याट की सलानी जोड़ी क्रीज पर आई. भारत के लिए पहला रेणुका ठाकुर फेकेगी.
Here we go! 🤩
- England Cricket (@englandcricket) February 18, 2023
We name an unchanged XI. India win the toss and elect to bowl.
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | #T20WorldCup
🚨 Toss Update & Team News 🚨#TeamIndia have elected to bowl against England.
- BCCI Women (@BCCIWomen) February 18, 2023
Follow the match 👉 https://t.co/EvGQ5Eom80#T20WorldCup | #ENGvIND
1️⃣ change to our Playing XI as @shikhashauny is named in the team 🔽 pic.twitter.com/hRKWAirAx7
India Women vs England Women:
IND-W vs ENG-W LIVE: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया इंग्लैंड को बड़े स्कोर बनाने से रोकना चाहेगी.
IND-W vs ENG-W LIVE:हैलो एंड वेलकम. स्वागत है आपका भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में. दोनों टीमों ने अपने दो-दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल के लिए आज का मैच अहम है.