
14.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे पॉइंट की तरफ खेलने गए और बीट हुए|
14.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को कोहली ने मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मार्क वुड ने किया अपना तीसरा शिकार| भारत की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई| इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इंडिया के ऊपर अपना दबदबा बनाये रखा है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट किया| हवा में गई गेंद, पीछे फील्डर मौजूद डेविड मलान ने पकड़ा आसान सा कैच| भारत मुश्किल परिस्थिति में जाती हुई| 86/5 भारत|
14.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर अय्यर ने तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
14.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा पुल करते हुए कोहली ने सिंगल लिया|
13.6 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने आगे आकर पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 1 रन हासिल कर लिया|
13.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
13.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद| मिड विकेट की दिशा से फ्रंट फुट पुल लगाया| पहला रन तेज़ी से लिए, दूसरे की मांग लेकिन अय्यर तैयार नहीं थे|
13.3 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मारने गए कवर्स की तरफ लेकिन उछाल से बीट हुए|
13.2 ओवर (2 रन) चिप किया कवर्स की दिशा में गेंद को जहाँ से कोहली ने दो रन हासिल किये|
13.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग बाई के रूप में आता हुआ| कदमो का इस्तेमाल किया कोहली ने जिसको देखते हुए सैम करन उन्हें फॉलो किया| कोहली ने बल्ले को तेजू से घुमाया| पर गेंद बल्ले पर नही आई और पैड्स को लगती हुई कीपर के बाँए ओर से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई| मिला बाई के रूप में चार रन|
12.6 ओवर (0 रन) ओह!! ड्रीम बॉल एक लेग स्पिनर द्वारा| पूरी तरह से अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाज़ को बीट कर दिया| 13 के बाद 74/4 भारत|
12.5 ओवर (1 रन) इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला| एक रन से हुए संतुष्ट|
12.4 ओवर (0 रन) गुगली!! कोहली ने उसे बैकफुट से पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
12.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन| लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन चुरा लिया|
12.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
12.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन| कोहली ने फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
11.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन का मौका नही बन पाया|
11.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को कोहली ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 1 रन हो सका|
11.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को अय्यर ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
11.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद फील्डर गेंद के पीछे भागे| लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोक नही सके| अय्यर को मिल गया चार रन|
11.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर कोहली ने पंच करते हुए सिंगल लिया|
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.1 ओवर (2 रन) आउट!!! रन आउट!! पन्त की पारी का हुआ दर्दनाक अंत!! कप्तान कोहली अपने इस कॉल से बेहद ना खुश होंगे| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलते हुए दो रनों की मांग की| आसानी से दो रन पूरे किये| इसी बीच बटलर के ग्लव्स से चूक हुई और गेंद उनसे थोड़ा दूर की तरफ गई| पन्त क्रीज़ में काफी अंदर तक घुस गए थे लेकिन कोहली ने तीसरे रन की मांग कर दी| पन्त नॉन स्ट्राइकर एंड के लिए भागे| बटलर ने गेंद को भागकर उठाया और दूसरे छोर पर फेंका जहाँ फील्डर ने गेंद को पकड़ते हुए बेल्स उड़ाई| अम्पायर सहमत नहीं थे इसलिए थर्ड अम्पायर की मदद ली जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि पन्त क्रीज़ से काफी शॉर्ट थे|
आदिल रशीद की जगह सैम करन आये हैं...
10.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर कोहली ने ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|
10.5 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गेंद और बल्ले का तो सही संपर्क हुआ नही पर जहाँ पर गेंद ने टप्पा खाया वहां फील्डर भी तो मौजूद नही थे| जिसके कारण कोहली को कोई ख़तरा नही| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर कोहली के खाते में गए चार रन|
10.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद डाली गेंदबाज़ ने यहाँ पर| जिसके बाद कोहली ने पुल लगाने का मन बनाया| लेकिन गेंद बल्ले पर नही लगते हुए पैड्स को जा लगी और एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई|
10.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को पन्त ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन निकाला|
10.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
10.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया पन्त ने यहाँ पर| फील्डर पीछे मौजूद आर्चर से हुई वहां पर मिसफील्ड| जिसके बाद बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और शानदार ओवर की समाप्ति| कमाल की गेंदबाजी वुड द्वारा| अपनी गति से बल्लेबाज़ को चकमा दे रहे हैं| कट लगाने गए थे हार्दिक लेकिन अधिक गति से चकमा खा गए| 87/5 भारत|