विज्ञापन
Story ProgressBack

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Read Time: 23 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर एक रन लिया|

4.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! इस बार फुल लेंथ की गेंद को रोहित ने मिड ऑफ और कवर्स फील्डर के बीच से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

4.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| फील्ड से खेल रहे हैं हिटमैन|

4.1 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ पन्त ने जैसे-तैसे सम्भालते हुए शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| हवा में गई गेंद लेकिन आदिल से आगे गिरी| वहां खड़े फील्डर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा किया|

3.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! फुल पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर गेंद के पीछे भागे और बल्लेबाजों ने 2 रन तेज़ी से हासिल कर लिया|

3.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

3.3 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर गेंद के पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

3.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन और पॉइंट के बीच से गाइड कर दिया| ऐसे में फील्डर बॉल के पीछे भाग लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| हार्ड लेंथ गेंद| पड़कर अंदर की तरफ आई| उछाल से रोहित चकमा खा गए| शरीर से लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिला है|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पन्त ने पहली ही गेंद पर अपना खाता खोला है| पैड्स पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन हासिल हुआ|

ऋषभ पन्त अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!! विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रीस टॉपले के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग स्टंप के बाहर जाकर जगह बनाते हुए लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई लेग स्टंप को जा लगी और बूम| विराट निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 19/1 भारत|

2.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर गैप में शॉट खेला| फील्डर उसके पीछे भागे| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

2.2 ओवर (6 रन) छक्का!! इस मैच का और विराट कोहली के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स!! इस दफ़ा आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर कमाल का फ्लिक शॉट खेला| अपनी कलाइयों का भरपूर इस्तेमाल विराट ने किया है| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन फील्डर के पास से काफी तेज़ी से निकल गई| खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

1.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की तरफ आई| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद की लाइन से पूरी तरह बीट हो गए| बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं मिला|

1.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| विकेट से गेंदबा को काफी मदद मिल रही है जिसका वो फायदा उठा रहे हैं| रोहित को थोड़ा समय लेना होगा|

1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ अब विराट कोहली ने अपना खाता खोला है!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

1.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| इस बार भी आगे आकर शॉट लगाने गए थे लेकिन असमतल उछाल से चकमा खा गए थे विराट|

दूसरे छोर से गेंद लेकर जोफ्रा आर्चर आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला| 6/0 भारत|

0.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! आगे आकर विराट ने लेग साइड की तरफ काफी ज़ोर से अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| बाकी का काम कीपर ने किया है|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर एक टप्पे के साथ फील्डर के पास गई, रन नहीं आ सका|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ स्ट्राइक पर आयेंगे विराट कोहली!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश किया और भगाकर एक रन ले लिया|

0.2 ओवर (4 रन) आउट साइड एज और चौका!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर सीधा शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! इस बार आउटस्विंग से बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई और रन नहीं मिल पाया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर रीस टॉपले तैयार...

...राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉपले।

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव|

रोहित शर्मा ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| हमें अब इस विकेट को परखते हुए बोर्ड पर एक सम्मानजनक स्कोर लगाना होगा ताकि उसे डिफेंड किया जा सके| मौसम साफ़ हो गया है, बड़ा मुकाबला है और हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना चाहेंगे| जैसे-जैसे ये मुकाबला आगे बढ़ेगा विकेट धीमी हो सकती है| इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता में आपको काफी मेहनत करनी होती है| हम चीज़ों को सिंपल और शांत रखना चाहते हैं| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे बटलर ने कहा कि ये पल हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और ख़ासकर तब जब सामने एक मज़बूत टीम है| हमारी टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने वाली है| पिच काफी बेहतर नज़र आ रही है और यहाँ पर शुरुआत में गेंदबाजों को मदद भी मिलेगी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस टाइम – गयाना के मैदान पर एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और जोस बटलर एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, इंग्लैंड ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

मैच अपडेट (08.40 भारतीय समय अनुसार) - ताज़ा मिली अपडेट के अनुसार अबसे ठीक दस मिनट बाद यानी 08.50 पर टॉस किया जाएगा 09.15 में मुकाबले की शुरुआत होगी| तो दोस्तों, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिये|

मैच अपडेट (08.17 भारतीय समय अनुसार) - बेहतर नज़ारा फ़िलहाल मैदान पर हमें देखने को मिल रहा है| दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अब ग्राउंड पर वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं| ऐसे में निरीक्षण के बाद ही हमें पता चलेगा कि टॉस कितनी देर में होगी| मिल रही ताज़ा खबर के अनुसार 08.30 में जो निरीक्षण होना था वो अब 08.45 बजे किया जाएगा| तो आगे की अपडेट के लिए बने रहिएगा हमारे साथ|

मैच अपडेट (08.03 भारतीय समय अनुसार) - गुड न्यूज़!!! बारिश रुक गई है और इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पन्त और मोहम्मद सिराज अपने एक सपोर्ट स्टाफ के साथ फुटबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं| चश्मा इन खिलाड़ियों ने लगाया हुआ है यानी हलकी धुप भी नज़र आ रही है| ताज़ा अपडेट्स ये आ रही है कि 08.30 बजे फील्ड अम्पायर्स निरीक्षण के लिए मैदान पर आयेंगे|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये अम्बाती रायुडु और सुनील गावस्कर| रायुडु ने विकेट को देखकर कहा कि ये गेंदबाज़ो को मदद करने वाली विकेट है| स्पिन गेंदबाजों को यहाँ पर काफी मदद मिलेगी| साइड बाउंड्री के बारे में कहा कि एक तरफ 63 और दूसरी तरफ 69 मीटर है जबकि सामने की तरफ 79 मीटर है| गावस्कर साहब उनके साथ जुड़े और बताया कि ये काफी सूखी विकेट है| इसपर असमतल उछाल भी देखने को मिलने वाली है| गेंद पड़ने के बाद स्किड करेगी| जाते-जाते कहा कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी|

मैच अपडेट (07.50 भारतीय समय अनुसार) - बारिश एक बार फिर से आ गई है और ग्राउंड स्टाफ़ तेज़ी से कवर्स लेकर मैदान में जा रहे हैं| हालाँकि कुछ देर पहले कवर्स को हटाया जा रहा था तो हम सब काफी ख़ुश थे लेकिन अब वापिस ने हमारे चेहरे और दिल मायूस हो गए हैं| हालाँकि हमारी यहीं दुआएं हैं कि बारिश जल्दी रुक जाए| तो फ़िलहाल बने रहिये हमारे साथ| हमें जैसे ही कोई जानकारी मिलती है तो उसे हम आप तक पहुँचाते आते हैं|

मैच अपडेट (07.41 भारतीय समय अनुसार) - गुड न्यूज़!! बारिश रुक चुकी है और कवर्स हटाए जा रहे हैं| ऐसे में अम्पायर्स मैदान पर दिखाई दे रहे हैं| हालाँकि अब हम यहीं दुआएं कर रहे हैं कि वापिस से बारिश ना आए और जल्द से जल्द हमें टॉस होता हुआ दिखें| तो बने रहिए हमारे साथ हम जल्द हाज़िर होंगे एक नए अपडेट के साथ|

मैच अपडेट (07.32 भारतीय समय अनुसार) - जैसा कि आपको पता है कि बारिश काफी तेज़ हो रही थी जिसकी वजह से अम्पायर ने टॉस को देरी से कराने का फैसला लिया है| कवर्स अभी भी पूरी तरह से पिच को ढके हुए हैं| जैसे ही कुछ अपडेट आएगी हम आप तक लेकर आयेंगे|

मैच अपडेट (07.25 भारतीय समय अनुसार) - दोस्तों हम आपके साथ इसी अपडेट के साथ शुरुआत कर रहे हैं कि बारिश फिलहाल गयाना के मैदान पर हो रही है| कवर्स से पिच और अगल बगल के एरिया को ढका हुआ है| इसी बीच इंडियन ड्रेसिंग रूम काफी चिल मूड में दिख रहा है| दो अम्पायर्स वहां जाकर रोहित शर्मा से कुछ बात चीत करते हुए नज़र आ रहे हैं| हाँ हम आपको एक बार फिर से ये याद दिलाते हुए चलें कि अगर बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हुआ या पूरा नहीं हो पाया तो अपने ग्रुप में टॉप पर समाप्त करने की वजह से टीम इंडिया सीधा फाइनल में एंट्री कर जायेगी| साथ ही साथ आपको ये भी बताता चलूं कि इस मुकाबले के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा गया है हाँ लेकिन 250 अतिरिक्त मिनट इस गेम को पूरा करने के लिए दिया गया है| वहीँ 20-20 ओवरों के लिए कट ऑफ़ टाइम है 12.10 जबकि 10-10 ओवरों के खेल के लिए 01.50 कट ऑफ़ टाइम रखा गया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

हालाँकि दूसरी तरफ टीम इंडिया की बात की जाये तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा वहीँ उनके अलावा ऋषभ पन्त, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से खूब सारे रन्स की दरकार होगी| जबकि इस टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी हद तक बूम-बूम बुम्राह के इर्द गिर्द घूमता है वहीँ अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नज़र आ सकते हैं| वहीँ हार्दिक पंडया टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से इस अहम मुकाबले में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं| वैसे तो गयाना की ये पिच तेज़ गेंदबाजों को काफी सूट करती है साथ में बल्लेबाज़ भी इसका फायदा उठा सकते हैं| तो अब देखना ये है कि इनमें से कौन सी टीम मुकाबला जीतकर फाइनल की तरफ अपना एक और कदम बढ़ाती है|

वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका, सेमी फाइनल की ये दो टीमें अभी तक बिना किसी से हारे इस पड़ाव पर पहुंची हैं जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने अपना कुछ मुकाबला गंवाया है, यानी उस लिहाज़ से भारत और इंग्लैंड के इस मुकाबले में जीत का मोमेंटम मेन इन ब्लू के पास है जिसे वो आगे बरकरार रखना चाहेगी| अब यहाँ से इस अहम मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पूरी जी जान लगाते हुए नज़र आएँगी| इंग्लैंड के लिए इस नॉक आउट मुकाबले में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर काफी कुछ निर्भर करेगा उनमें जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और आदिल रशीद सबसे अहम हैं| वहीँ बल्लेबाज़ी में फिलिप साल्ट, हैरी ब्रूक, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टन को अपने बल्ले से रन्स बनाने होंगे जबकि गेंदबाजी में काफी कुछ जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और रीस टॉपले पर निर्भर करने वाला है|

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में हमारे साथ!! जो भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना के मैदान पर अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा| इस वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के सफ़र के बारे में बात की जाए तो काफी मेहनत और मुशक्कत के बाद ये दोनों टीमें इस प्रतियोगिता में अपना सफ़र तय करते हुए यहाँ पहुंची हैं| ये भी कड़वा सच है कि अब इनमें से यहाँ से कोई एक ही ट्रॉफी के नज़दीक जायेगी और दूसरे की घर वापसी होगी| एक तरफ है जोस बटलर की इंग्लैंड टीम जो अपने इस सफ़र में कई पड़ावों को पार करते हुए यहाँ तक पहुंची है तो दूसरी तरफ टीम इंडिया का काफिला निरंतर और बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए यहाँ तक आया है|

...मैच डे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
''भाई सेम मेरे पास भी है'', ऋषभ पंत के मेडल वाले पोज पर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने ली मौज, क्या आपने देखा?
इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Rohit Sharma joins elite company of MS Dhoni, Virat Kohli for elusive record as India captain vs england ahead of t20 wc 2024
Next Article
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने हासिल किया ये खास मुकाम, धोनी और विराट संग इस खास क्लब में हुए शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;