
19.5 ओवर (1 रन) विराट कोहली को आदिल रशीद : 1 रन
19.4 ओवर (1 रन) ड्राइव करते हुए राहुल ने इस गेंद पर सिंगल हासिल किया|
19.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी लेंथ की गेंद को ड्राइव किया कवर्स की ओर लेकिन गैप नहीं मिला|
19.2 ओवर (4 रन) ज़बरदस्त शॉट!! कवर्स बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ से गैप मिला और एक आसान सा चौका टीम के खाते में गया| इस बाउंड्री के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई| फ्लाईटेड बॉल को ड्राइव करते हुए गैप हासिल किया|
19.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को सीधे बल्ले से खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग स्टम्प पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते 1 रन लिया|
18.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
18.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को राहुल ने भी मिड ओं की ओर पुश कर दिया| जहाँ से 1 रन फिर से हासिल हुआ|
18.3 ओवर (1 रन) बैकफूट से कोहली ने गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन निकाला|
18.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद| ऑफ स्टंप पर डाली गई जिसको राहुल ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर पुश करते हुए 1 रन अपने खाते में डाला|
18.1 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने आगे की ओर आकर मिड ऑन की तरफ पुश किया, 1 रन मिला|
17.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को राहुल ने समझेदारी के साथ मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|
17.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
17.4 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाज़ को सिंगल मिला|
17.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए राहुल ने 1 रन लिया|
17.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही मिला|
17.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से रोका|
16.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफूट से कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
16.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया राहुल ने यहाँ पर| लेकिन फील्डर के पास टप्पा खाकर पहुंची बॉल| रन लेने का मौका नही बन सका|
16.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
16.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
16.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| जहाँ से 1 रन मिला|
16.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ड्रिंक्स का हुआ समय!!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 72/2 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली (26) और केएल राहुल (14) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| इंग्लैंड की ओर से अभी तक रीस टॉपली और सैम करन के हाथ 1-1 विकेट आई है| वहीँ एक बड़े स्कोर तक पहुँचने के लिए इंडिया को एक बड़ी साझेदारी की दरकार...
15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप करते हुए रन भागना चाहते थे लेकिन मौका नहीं बन पाया| 72/2 भारत|
15.5 ओवर (2 रन) शफल किया ऑफ़ साइड पर कोहली ने और पैरों पर आई गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की तरफ फ्लिक कर दिया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
15.4 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पैरों की गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिला|
15.3 ओवर (2 रन) नटराज शॉट!!! पुल किया मिड विकेट की तरफ गेंद| फील्डर ने भागकर उसे फील्ड किया लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|
15.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग थी इस गेंद पर लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया|
15.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से रन का मौका बन गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (1 रन) लोकेश राहुल को आदिल रशीद : 1 रन