इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) लोकेश राहुल को आदिल रशीद : 1 रन

19.5 ओवर (1 रन) विराट कोहली को आदिल रशीद : 1 रन


19.4 ओवर (1 रन) ड्राइव करते हुए राहुल ने इस गेंद पर सिंगल हासिल किया|

19.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी लेंथ की गेंद को ड्राइव किया कवर्स की ओर लेकिन गैप नहीं मिला|

19.2 ओवर (4 रन) ज़बरदस्त शॉट!! कवर्स बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ से गैप मिला और एक आसान सा चौका टीम के खाते में गया| इस बाउंड्री के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई| फ्लाईटेड बॉल को ड्राइव करते हुए गैप हासिल किया| IND vs ENG: 2nd ODI: KL Rahul hits Adil Rashid for a 4! IND 87/2 (19.2 Ov). CRR: 4.5

19.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को सीधे बल्ले से खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग स्टम्प पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते 1 रन लिया|

18.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

18.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को राहुल ने भी मिड ओं की ओर पुश कर दिया| जहाँ से 1 रन फिर से हासिल हुआ|

18.3 ओवर (1 रन) बैकफूट से कोहली ने गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन निकाला|

18.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद| ऑफ स्टंप पर डाली गई जिसको राहुल ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर पुश करते हुए 1 रन अपने खाते में डाला|

18.1 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने आगे की ओर आकर मिड ऑन की तरफ पुश किया, 1 रन मिला|

17.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को राहुल ने समझेदारी के साथ मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो सका|

17.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|

17.4 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद जहाँ से बल्लेबाज़ को सिंगल मिला|

17.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए राहुल ने 1 रन लिया|

17.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही मिला|

17.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से रोका|

16.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफूट से कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|

16.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया राहुल ने यहाँ पर| लेकिन फील्डर के पास टप्पा खाकर पहुंची बॉल| रन लेने का मौका नही बन सका|

16.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

16.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

16.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| जहाँ से 1 रन मिला|

16.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

ड्रिंक्स का हुआ समय!!! 16 ओवर की समाप्ति के बाद 72/2 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली (26) और केएल राहुल (14) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| इंग्लैंड की ओर से अभी तक रीस टॉपली और सैम करन के हाथ 1-1 विकेट आई है| वहीँ एक बड़े स्कोर तक पहुँचने के लिए इंडिया को एक बड़ी साझेदारी की दरकार...

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप करते हुए रन भागना चाहते थे लेकिन मौका नहीं बन पाया| 72/2 भारत|

15.5 ओवर (2 रन) शफल किया ऑफ़ साइड पर कोहली ने और पैरों पर आई गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की तरफ फ्लिक कर दिया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से दो रन का मौका बन गया|

15.4 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पैरों की गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिला|

15.3 ओवर (2 रन) नटराज शॉट!!! पुल किया मिड विकेट की तरफ गेंद| फील्डर ने भागकर उसे फील्ड किया लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

15.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग थी इस गेंद पर लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट