
39.5 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर एक बार फिर से पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
39.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
39.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
इंग्लैंड की ओर से आख़िरी बल्लेबाज़, मार्क वुड क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आए...
39.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और कील इंग्लैंड के टेंट में लगता हुआ| भुवि के खाते में एक और विकेट| स्विंग के सुलतान ने पूरी तरह से बल्लेबाज़ को अपने तूफ़ान में उड़ा दिया| शानदार आउटस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| डिफेंड करने गए और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद सीधे कीपर राहुल के दस्तानों में गई जिन्होंने नहीं की कोई ग़लती| भारत जीत से महज़ एक विकेट दूर| 241/9 इंग्लैंड|
39.1 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा लेकिन सेफ!!! स्लिप फील्डर के काफी दूर से थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
38.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
38.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लीव करते हुए सम्मान दिया|
38.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
38.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
38.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को पुश करते हुए रन पूरा किया|
अदिल रशीद बल्लेबाजी करने क्रीज़ पर आये|
38.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कुणाल पंड्या ने किया अपने वनडे करियर का पहला शिकार| सैम करन 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत जीत से बस दो विकेट दूर| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| बल्ले के स्टीकर को लगती हुई गेंद हवा में गई फील्डर शुभमन गिल गेंद के नीचे आये और कैच कर लिया| 239/8 इंग्लैंड|
37.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
37.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन नही आया|
37.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया 1 रन मिला|
37.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
37.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
मोईन अली के आउट होने के बाद टॉम करन अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
37.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इंग्लैंड को लगता हुआ 7वां बड़ा झटका| मोईन अली 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार को मिली पहली सफ़लता| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को डिफेंड करने गए मोईन| गेंद टप्पा खाकर अतरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर के हाथ में गई| जहाँ से राहुल ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 237/7 इंग्लैंड|
36.6 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका लेकिन लेट हो गए कोहली| थ्रो तो किया लेकिन तबतक नॉन स्ट्राइकर एंड पर अली क्रीज़ में अंतरी कर चुके थे| हलके हाथों से खेलकर रन लेने का काफी फायदा हो रहा| 78 गेंदों पर 81 रनों की दरकार|
36.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
36.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा शॉट लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| फील्डर वहां पर मौजूद थे लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अली यहाँ पर|
36.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को कट लगाने गए लेकिन मिस टाइम हो गए|
36.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|
36.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
35.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
35.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर पुश किया| लेकिन फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नही मिला|
35.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
35.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही हो सका|
35.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
35.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड कर दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
39.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से रोका|