
- इंग्लैंड ने दूसरी पारी(घोषित)- 8 पर 423 रन, कुक 147, जो रूट 125
- जडेजा और विहारी ने चटकाए तीन-तीन विकेट
- पांचवां टेस्ट भी गया ही समझो!
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट में भी भारत पर हार का संकट गहरा गया है. पांचवें टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम से मिले 464 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भयावह शुरुआत के बाद भारत ने केनिंगटन ओवल में अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. कुल मिलाकर अब टीम इंडिया के सामने मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को मैच बचा लेना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. वास्तव में यह चुनौती बहुत ही बड़ी है. दूसरी पारी में भारत को एक के बाद एक ऐसे झटके लगे कि करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों ने अपना सिर पकड़ लिया. शिखर धवन (01), चेतेश्वर पुजारा (00) और खुद कप्तान विराट कोहली (00) देखते ही देखते ऐसे आउट हुए कि हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल (46*) और अजिंक्य रहाणे (10*) ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया. इंग्लैंड के लिए दो विकेट जेम्स एंडरसन, तो एक विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया.
A special day of Test cricket at The Oval comes to an end.
— ICC (@ICC) September 10, 2018
India recover from 2/3 to 58/3 at stumps on day four after Alastair Cook's 147 and Joe Root's 125 helped the hosts set India a target of 464 to win.#ENGvIND scorecard https://t.co/LQoNOzv9xA pic.twitter.com/0lU2liLj3x
विकेट पतन:- 1-1 (धवन, 2.3), 1-2 (पुजारा, 2.6), 2-3 (विराट, 3.2)
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 10, 2018
England declare their innings on 423/8 with a lead of 463 runs https://t.co/EhPQPnkoy2#ENGvIND pic.twitter.com/hzzGIJNyyv
इससे पहले चौथे दिन तीसरे सेशन के खेल के दौरान सैम कुरेन (21) के रूप में अपना आठवां विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. तब इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 423 रन था. इस तरह पहली पारी की बढ़त के 40 रन को मिलाकर इंग्लैंड ने भारत के सामने पांचवां टेस्ट जीतने के लिए 464 रनों का लक्ष्य रखा . इंग्लैंड को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में एलिस्टर कुक (147) और कप्तान जो. रूट (125) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 259 रन की साझेदारी का योगदान रहा. इन दोनों ही शतकवीरों को पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी ने लगातार दो गेंदों पर चलता किया. विहारी और जडेजा ने तीन विकेट लिए.
पहला सेशन
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपने 2 विकेट पर 114 रन से आगे खेलना शुरू किया. और पूरे सत्र एलिस्टर कुक और जो रूट ने अपने नाम कर लिया.दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली और भोजनकाल तक कुल स्कोर में 129 रन जोड़ दिए. इस बीच कुक ने अपने टेस्ट करियर का 32वों शतक लगाया. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 243 रन था. कुक 103, तो जो रूट 92 रन बनाकर नाबाद थे.
Alastair Cook completes his final Test innings with 147 as England reach tea on day four on 364/6, extending their lead over India to 404 runs. #ENGvIND LIVE https://t.co/LQoNOzv9xA pic.twitter.com/986WIpnLG7
— ICC (@ICC) September 10, 2018
दूसरा सेशन
कुक और रूट का रौद्र रूप दूसरे सेशन में भी जारी रहा. और इसी दौरान कुक (147) और कप्तान जोए रूट (125) की दमदार परियों से चायकाल तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 364 रन बनाए. इससे टी सेशन तक इंग्लैंड की बढ़त 404 रन की थी. चायकाल के समय हरफनमौला बेन स्टोक्स 13 और सैम कुरेन 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पहले सत्र में एक भी विकेट ना खाने वाली मेजबान टीम ने इस सत्र में कुल चार विकेट खोए. हनुमा विहारी ने दो जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. भोजनकाल के बाद रूट ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और विहारी ने 125 के निजी स्कोर पर उन्हें आउट कर दिया. विहारी ने अपानी आखिरी पारी खेल रहे सलामी बल्लेबाज कुक (147) को भी पवेलियन भेजा. इसके बाद, भारत के तेज गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और जॉनी बेर्यस्टो (18) एवं जोस बटलर (0) को आउट किया। बोयरस्टो को शमी जबकि बटलर को जाडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई।
विकेट पतन-1-27 (जेनिंग्स, 12.4), 2-62 (मोईन, 27.4 ), 321-3 (रूट, 94.1), 321-4 (कुक, 94.2), 355-5 (जॉनी बैर्यस्टो, 100.6), 356-6 (जोस बटलर, 101.3), 397-7, (स्टोक्स, 109.4), 423-8 (कुरेन, 112.3)
Stumps on Day 3 of the 5th Test.
— BCCI (@BCCI) September 9, 2018
England 332 & 114/2, lead India 292 by 154 runs.#ENGvIND pic.twitter.com/P2srdAjAzE
VIDEO: सुनिए कि विराट कोहली के बारे में क्या कह रहे हैं अजय रात्रा.
कोई भी शख्स यह आसानी से पढ़ सकता है कि पांचवें टेस्ट में भी भारत पर हार का खतरा बुरी तरह मंडरा गया है. आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाज डिफेंसिव एप्रोज के साथ ही मैदान पर उतरेंगे. और ऐसे में इंग्लैंड के आक्रामक 90 ओवरों को कितना सहन कर पाते हैं, और कैसे कर पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन बल्लेबाजों के हाल को देखते हुए मैच का बच पाना बहुत ही मुश्किल दिखाई पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं