
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को पांचवें टेस्ट मैच में बाएं कंधे की चोट के कारण बाहर होना पड़ा.
- इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वोक्स इस टेस्ट में आगे कोई भूमिका नहीं निभाएंगे और आगे जांच होगी.
- मैच के अंतिम दिन वोक्स टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी को आ सकते हैं. उन्हें रोकने को लेकर कोई नियम नहीं है
Can Chris Woakes bat in second inning: लंदन के ओवल में मैच के शुरुआती दिन कंधे में चोट लगने के बाद इंग्लैंड के क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के शेष मैच से बाहर हो गए हैं. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी मुकाबला भी आखिरी दिन चला गया है. मैच के लास्ट डे इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए और भारत को 4 विकेट (क्रिस वोक्स का विकेट लगाकर). ऐसे में सवाल होता है कि चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो चुके क्रिस वोक्स क्या आखिरी दिन बल्लेबाजी को आ सकते हैं?
क्या बल्लेबाजी करने आ सकते हैं वोक्स
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वोक्स के चोटिल होने के बाद जारी अपने बयान में कहा था कि वोक्स टेस्ट मैच में आगे कोई भूमिका नहीं निभाएंगे. इंग्लैंड की पहली पारी में वोक्स के बल्लेबाजी के लिए नहीं आने से टीम के हाथ में केवल नौ विकेट बचे थे. नौवां विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड 247 रन पर आउट हो गया.
हालांकि, जिस स्टेज पर अभी मुकाबला है, आखिरी दिन कुछ भी हो सकता है. ऐसे में अगर वोक्स की बल्लेबाजी की बारी आई तो ऐसा कोई नियम नहीं है जो उन्हें मैदान पर आने से रोके. भले ही वह पहली पारी में ऐसा करने में असमर्थ रहे हों. यदि स्थिति की मांग होती है तो वह आ सकते हैं.
कंधे में लगी थी चोट
इंग्लैंड टेस्ट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ईसीबी ने एक बयान में कहा,"भारत के खिलाफ मैच के पहले दिन बाएं कंधे में लगी चोट के बाद, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे."
बयान में कहा गया है कि इस समय, चोट के कारण वह आगे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. सीरीज के अंत में आगे की जांच की जाएगी. टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी के 57वें ओवर के दौरान फील्डिंग करते वक्त वोक्स को बाएं कंधे पर चोट लग गई. वोक्स ने पहले दिन 14 ओवर फेंके और 46 रन देकर 1 विकेट लिया. 35 वर्षीय वोक्स पूरी सीरीज में इंग्लैंड के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. स्टोक्स के अलावा, वे दूसरे गेंदबाज थे जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. पूरी सीरीज में, उन्होंने 181 ओवर फेंके हैं और 11 विकेट लिए हैं.
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच
हैरी ब्रुक ( 98 गेंद में 111 रन) और जो रूट (152 गेंद में 105 रन) की शतकीय पारियों के बाद दिन के आखिरी सत्र में प्रसिद्ध कृष्णा (109 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (95 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये हैं.
दिन के आखिरी सत्र में अंपायरों ने लाइट मीटर से प्राकृतिक रोशनी को मापने के बाद खेल को रोकने का इशारा किया. खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने लगी और मैदानकर्मियों को पिच को कवर से ढकना पड़ा. इस समय जैमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जैमी ओवरटन ने खाता नहीं खोला था. अंपायरों ने शाम के छह बजे (स्थानीय समय) दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी.
भारतीय गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हैरी ब्रुक ने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी कर उन पर दबाव बना दिया. ब्रुक ने कृष्णा की गेंद पर मोहम्मद सिराज से 19 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपनी आक्रामक पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी से मैच पर टीम का दबदबा कायम किया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: इस मैदान पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला, मैच की टाइमिंग भी आई सामने
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: क्या सीरीज से रूल आउट होने के बाद आखिरी दिन बल्लेबाजी को आ सकते हैं क्रिस वोक्स?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं