
IND vs ENG, 5th T20I: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG, 5th T20I) के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाने में सफल हो गई है. अब पांचवें टी-20 को जीतकर टीम इंडिया मेहमान इंग्लैंड पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की कोशिश करेगा. टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल (India vs England Head to Head in T20) 28 मैच हो चुके हैं जिसमें 16 में भारत को जीत और 12 मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है.

वानखेड़े की पिच क्या असर दिखाएंगी. ( IND vs ENG, Wankhede Stadium, Mumbai T20, Pitch report)
वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. इस मैदान पर सर्वोच्च टी-20 स्कोर 240 रन है तो वहीं, न्यूनतम टी -20 स्कोर 160 रन है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम औसत 180 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रहती है. वानखेड़े की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर साल 2012 से लेकर 2023 के बीच भारत ने 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें भारत को तीन मैचों में जीत मिली है और दो में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने एक टी-20 मैच खेला है और उस मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी.

मुंबई में मौसम कैसा रहेगा (Mumbai, weather forecast)
मुंबई में शाम के समय मौसम ठंडा रहने की संभावना जताई गई है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसमान रहने की उम्मीद जताई गई है. रात में दूसरी पारी के दौरान ओस का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में बाद में गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है.
टॉस होगा अहम
वानखेड़े के मैदान पर हमेशा की तरह टीमें टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी करना चाहेंगी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को सतह पर काफी उछाल मिल सकती है, लेकिन इस मैदान पर रनों की बारिश हो सकती है.

Photo Credit: ANI
भारत संभावित XI (India Predicted XI)
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह/ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा
इंग्लैंड संभावित XI (England Predicted XI)
फिल साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, साकिब महमूद
किस टीम का पलड़ा भारी है (IND vs ENG 5th T20I Match prediction ): इस मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा. वैसे, टीम की बात करें तो भारतीय टीम 70 % के साथ इंग्लैंड से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं