
- भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच पांचवें दिन रोमांचक स्थिति में पहुंचा हुआ है.
- भारतीय टीम मैच को ड्रा कराने के लिए पूरी ताकत से खेल रही है जबकि इंग्लैंड जीत की कोशिश में है.
- बीबीसी वेदर के अनुसार पांचवें दिन बारिश की संभावना बनी हुई है जिससे खेल प्रभावित हो सकता है.
India vs England 4th Test Day 5 Manchester Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी चौथा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. आखिरी दिन का खेल शेष बचा हुआ है. टीम इंडिया यह मुकाबला ड्रा कराने के लिए जी जान से लगी हुई है. वहीं विपक्षी टीम इस मैच को अपने नाम करने के लिए मेहनत कर रही है. ऐसे में सभी की निगाहें पांचवें दिन के खेल पर टिकी हुई हैं. लोग यह जानने को बेताब हैं कि भारतीय बल्लेबाज अपने जुझारू खेल से इस मैच को ड्रा कराने में कामयाब हो पाते हैं या इंग्लिश टीम इस मैच को भी अपने नाम कर पाती है.
खैर ये तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा. मगर पांचवें दिन के आगाज से पूर्व भारतीय टीम के लिए एक सुकून भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीबीसी वेदर के मुताबिक पांचवें दिन भी बारिश होने की प्रबल संभावना है. मैच के दौरान हल्की बारिश और हवा चलने की गुंजाइश है. दिन का तापमान अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस के आस पास, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा.
वैसे इंग्लैंड का मौसम बिन पेदी के लोटे जैसा है. कब क्या हो जाएगा कोई भरोसा नहीं है. वहां कुछ देर में धूप तो कुछ देर में बारिश शुरू हो जाती है. ऐसे में भारतीय टीम का पूरा ध्यान बारिश के बजाय अपने खेल पर होगा. टीम चाहेगी कि वह पूरे 90 ओवरों तक क्रीज पर टिकी रहे और मैच ड्रा कराके ही बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में वापिस लौटें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं