
- भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स की चुनौतीपूर्ण पिच पर सफलता के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करना होगा, जहां सीम मूवमेंट की उम्मीद है.
- जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी से दोनों टीमों के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी, जिससे मैच का स्तर और बढ़ जाएगा.
- लॉर्ड्स में पिछले 19 मैचों में भारत ने केवल तीन बार जीत हासिल की है, जबकि 12 में उसे हार मिली है और 4 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में लॉर्ड्स की चुनौती पूर्ण पिच पर सफलता हासिल करने के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करना होगा जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की भी कड़ी परीक्षा होगी. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीता था और इस तरह से पांच मैच की सीरीज अभी बराबरी पर है. भारत की दूसरे मैच में 336 रन से जीत के बाद हालांकि समीकरण काफी बदल गए हैं.
सपाट पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की ज़बरदस्त सफलता मेज़बान टीम के लिए नुक़सानदेह साबित हुई है. अब उन्हें ऐसे विकेट पर खेलना पड़ सकता है जिस पर अच्छी सीम मूवमेंट की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा, प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में ऊपर-नीचे जाने वाली ढलान की अनोखी चुनौती भी है. बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी से बल्लेबाजों का काम और कठिन हो जाएगा. आर्चर चार साल में इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं.
कैसी होगी पिच
एजबेस्टन की सतह पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के बाद, इंग्लैंड को मैच की पूर्व संध्या पर पिच पर मौजूद हरे रंग को देखते हुए, लॉर्ड्स में गेंदबाजों के लिए कुछ मदद मिलने की उम्मीद होगी. यहां हाल के मैचों, जिनमें डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है, एक समान पैटर्न का पालन किया है. पहली पारी की मुश्किल स्थिति और उसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, बल्लेबाजी बेहतर होती है.
कैसा रहेगा मौसम
लॉर्ड्स टेस्ट के पांचों दिन आसमान साफ रहने वाला है. तापमान 31 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है, जिसका मतलब है कि गर्मी काफी होने वाली है. एनडीटीवी के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने मौसम को लेकर बताया,"यहां बहुत धूप है. कोई बारिश नहीं होगी. भविष्यवाणी तो है नहीं. 30-32 डिग्री का प्रेडिक्शन है. न्यूनतम तापमान 19-20 के आसपास रहने की संभावना जताई गई है."
लॉर्ड्स के आंकड़े भारत के खिलाफ
लॉर्ड्स में भारतीय टीम ने 19 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मैच जीत पाई है. ऐसे में लॉर्ड्स के आंकड़े भारत को डरा सकते हैं. क्या भारत पर कोई दवाब होगा, इसको लेकर बोरिया ने कहा,"आप हेड-टु-हेड पर मत जाइए. अगर आप आंकड़ों पर जाएंगे ना सोचेंगे कि अच्छा 12 बार भारत हार चुका है, तीन ही बार हम यहां पर जीता है, चार ड्रा हुए. लेकिन आखिरी बार जब हम लॉर्ड्स में खेले थे, किंग का दबदबा था. किंग ने मैच जिताया."
बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,"शुभमन गिल जो बल्लेबाजी इस सीरीज में किए हैं, अगर वो जारी रखते हैं. कोई भी इंग्लैंड बॉलर उन पर हावी नहीं हो पाया. जिसका नतीजा है कि भारत 400, 500 रन बनाए हैं. इस सीरीज में अभी तक हमने 1800 रन बनाए हैं. इसका क्रेडिट इन्हीं को जाता है. अगर गिल प्रदर्शन कर सकते हैं तो, वो और भी बेहतर हो जाएगा और भारत लॉर्ड्स पर अपना चौथा मैच जीत सकता है."
क्या होंगे एक से अधिक बदलाव
क्या भारतीय टीम लॉर्ड्स में एक से अधिक बदलाव के साथ उतरेगी, इसको लेकर बोरिया मजूमदार ने कहा,"मैं तो एक ही चेंज देख रहा हूं. अगर दूसरा चेंज होता है तो थोड़ा हैरान करने वाला हो सकता है. अगर आप दूसरे बदलाव की बात कर रहे हैं तो तीन ही खिलाड़ियों की आप बात कर सकते हैं. एक करुण नायर, जिनकी जगह साई सुदर्शन ले सकते हैं. लेकिन मुझे लग रहा है कि करुण नायर को अधिक मौके मिलेंगे, तो वो खेलते हुए दिख सकते हैं."
बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,"जसप्रीत बुमराह के रूप में निश्चित बदलाव. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर. उनकी जो साझेदारी रही शुभमन गिल के साथ वो अहम रहा था भारत के लिए 150 रनों की साझेदारी, वो अहम थी. इसीलिए मुझे नहीं लगता है कि उन्हें भी बाहर किया जाएगा. नीतीश कुमार रेड्डी वो भी एक अहम सवाल है, लेकिन एक ही मैच के बाद आप किसी को बदल देतें हैं तो वह सही नहीं है. मुझे लग रहा है कि एक ही बदलाव."
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: क्या बनाता है जसप्रीत बुमराह को 'स्पेशल'? ऋषभ पंत ने दिया एक शब्द का जवाब
यह भी पढ़ें: "पर्याप्त मौका दिया..." करुण नायर के फ्लॉप शो के बीच आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट से कर दी ये बड़ी मांग