14.6 ओवर (4 रन)
चौका!!! विराट कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई चार रनों के लिए|
14.5 ओवर (4 रन)
चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|
14.4 ओवर (0 रन)
बाउंसर डाली गई गेंद को कोहली ने जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं आ सका|
14.3 ओवर (1 रन)
डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया गया| फील्डर वहां पर मौजूद, एक रन ही मिल सका|
14.2 ओवर (2 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
14.1 ओवर (0 रन)
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
13.6 ओवर (1 रन)
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|
13.5 ओवर (1 रन)
हाँ ना हुई बीच पिच पर दोनों बल्लेबाजों के बीच रन लेने के दौरान लेकिन फिर भागते हुए उसे पूरा किया| एक समय हार्दिक रुक गए थे और कोहली को मना किया था लेकिन फिर देखा कि शॉर्ट कवर्स फील्डर से थोड़ा दूर है गेंद तो रन भाग लिया| अभी विकेट्स नहीं गंवाना चाहेगी टीम इंडिया| कोहली ने इस गेंद को ऑफ़ साइड पर आगे आकर पुश किया था|
13.4 ओवर (1 रन)
बैकफुट पंच सामने की तरफ| लॉन्ग ऑन से एक ही रन हासिल हुआ| इसी के साथ हार्दिक ने खोला अपना खाता|
हार्दिक पांड्या अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
13.3 ओवर (0 रन)
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका!!! 38 रनों की तेज़ तरार साझेदारी का हुआ अंत!!! शाकिब अल हसन के हाथ लगी दूसरी विकेट| सूर्यकुमार यादव 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कट शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने शॉट से निराश दिखाई दिए| अक्सर ऐसे शॉट्स खेलते हैं स्काई लेकिन आज चूक गए| 116/3 भारत|
13.2 ओवर (1 रन)
बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
13.1 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
12.6 ओवर (4 रन)
चौका!!! इस ओवर से स्काई के बल्ले से आती हुई तीसरी बाउंड्री!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
12.5 ओवर (1 रन)
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.4 ओवर (1 रन)
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आती हुई!! इस बार एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| वहां भी फील्डर मौजूद नहीं| बॉल टप्पा खाकर सीमा रेखा के पर गई चार रनों के लिए|
12.2 ओवर (4 रन)
चौका!!! स्काई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए|
12.1 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11.6 ओवर (1 रन)
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.5 ओवर (2 रन)
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
11.4 ओवर (1 रन)
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.3 ओवर (2 रन)
पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
11.2 ओवर (1 रन)
कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
11.1 ओवर (2 रन)
हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई फाइन लेग की ओर हवा में गई| फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन बॉल उनसे काफी दूर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
10.6 ओवर (1 रन)
कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
10.5 ओवर (2 रन)
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
10.4 ओवर (1 रन)
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
10.3 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
10.2 ओवर (1 रन)
फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! विराट कोहली के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई चार रनों के लिए|
14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग पर चौका बटोरा|
14.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को कोहली ने जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं आ सका|
14.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया गया| फील्डर वहां पर मौजूद, एक रन ही मिल सका|
14.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
14.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|
13.5 ओवर (1 रन) हाँ ना हुई बीच पिच पर दोनों बल्लेबाजों के बीच रन लेने के दौरान लेकिन फिर भागते हुए उसे पूरा किया| एक समय हार्दिक रुक गए थे और कोहली को मना किया था लेकिन फिर देखा कि शॉर्ट कवर्स फील्डर से थोड़ा दूर है गेंद तो रन भाग लिया| अभी विकेट्स नहीं गंवाना चाहेगी टीम इंडिया| कोहली ने इस गेंद को ऑफ़ साइड पर आगे आकर पुश किया था|
13.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच सामने की तरफ| लॉन्ग ऑन से एक ही रन हासिल हुआ| इसी के साथ हार्दिक ने खोला अपना खाता|
हार्दिक पांड्या अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
13.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका!!! 38 रनों की तेज़ तरार साझेदारी का हुआ अंत!!! शाकिब अल हसन के हाथ लगी दूसरी विकेट| सूर्यकुमार यादव 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कट शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने शॉट से निराश दिखाई दिए| अक्सर ऐसे शॉट्स खेलते हैं स्काई लेकिन आज चूक गए| 116/3 भारत|
13.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
12.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से स्काई के बल्ले से आती हुई तीसरी बाउंड्री!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
12.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आती हुई!! इस बार एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| वहां भी फील्डर मौजूद नहीं| बॉल टप्पा खाकर सीमा रेखा के पर गई चार रनों के लिए|
12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए|
12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर्स की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
11.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
11.1 ओवर (2 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई फाइन लेग की ओर हवा में गई| फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन बॉल उनसे काफी दूर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
10.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
10.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
10.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
10.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
10.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन ले लिया|
मैच रिपोर्ट