विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

India vs Australia Final: भारत तीसरी बार चैंपियन बनने से चूका, पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक जाने किसने क्या कहा

भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले तक अजेय रही. वहीं भारत की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल द्रविड़ से लेकर ने टीम का हौसला बढ़ाया है.

India vs Australia Final: भारत तीसरी बार चैंपियन बनने से चूका, पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक जाने किसने क्या कहा
India vs Australia Final: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक जाने किसने क्या कहा

भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया और इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही साल 2011 से चला आ रहा मजेबान  द्वारा विश्व कप जीतने का सिलसिला भी टूट गया. दूसरी तरफ भारत जो तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना देख रहा था, उसे करारा झटका लगा. हालांकि, भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले तक अजेय रही. वहीं भारत की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल द्रविड़ से लेकर ने टीम का हौसला बढ़ाया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर लिखा,"प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं."

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,"टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. जीतें या हारें - हम आपसे प्यार करते रहेंगे और हम अगला जीतेंगे. विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: