विज्ञापन
6 years ago
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच पर्थ (Perth Stadium, Perth) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवां और अंतिम दिन होगा. ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोहली सेना ने चौथे दिन बहुत खराब खेल का प्रदर्शन किया. 41 ओवर में भारतीय टीम ने 112 रन बनाकर अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिया, नतीजा यह निकला की भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है. हनुमा विहारी (24) और रिषभ पंत (9) रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए अभी 175 रनों का मुश्किल सा लक्ष्य हासिल करना है और उसके पांच विकेट शेष हैं. अगर भारत यह टेस्ट मैच हार जाता है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ जाएगी. भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन ने दो-दो विकेट निकाले, जबकि एक सफलता मिचेल स्‍टार्क को मिली है.


 

India vs Australia, 2nd Test, Day 5 LIVE Cricket score:

टीम इंडिया की 146 रनों से करारी हार, बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने

भारत को लगा एक और झटका, ईशांत शर्मा शून्य पर आउट.
उमेश यादव 2 रन बनाकर आउट, भारत को लगा आठवां झटका.
भारत का सातवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत 30 रन बनाकर हुए आउट.

भारत को छठा झटका

28 रन बनाकर हनुमा विहारी आउट. उनके जगह अब उमेश यादव बल्लेबाजी करने आए हैं.
पांचवें दिन का खेल शुरू
भारत अभी पांच विकेट खोकर 114 रनों पर है. अभी क्रिज पर ऋषभ पंत और हनुमा विहारी क्रिज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोहली सेना ने चौथे दिन बहुत खराब खेल का प्रदर्शन किया. 41 ओवर में भारतीय टीम ने 112 रन बनाकर अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिया, नतीजा यह निकला की भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच पर्थ (Perth Stadium, Perth) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवां और अंतिम दिन होगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com