
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 283 रन बनाए थ और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 43 रन की बढ़त मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 का स्कोर खड़ा कर भारत के सामने जीत के लिए 287 का टारगेट रखा था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉयन और स्टार्क ने तीन-तीन और हेजलवुड और कमिंस ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया. नॉथन लॉयन (Nathan Lyon elected Man of the Match) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने पहली पारी में पांच सहित मैच में कुल आठ विकेट चटकाए.AUSTRALIA WIN
— ICC (@ICC) December 18, 2018
The hosts register a convincing 146-run win by bowling India out for 140 early in the morning session on Day 5.#AUSvIND SCORECARD https://t.co/viG01B7TWC pic.twitter.com/siotOPs9LR
With match-winning figures of 8/106 in the Perth Test, Nathan Lyon is named the Player of the Match. #AUSvIND pic.twitter.com/agHLjqKga5
— ICC (@ICC) December 18, 2018
विकेट पतन: 0-1 (केएल राहुल, 0.4), 13-2 (पुजारा, 3.5), 48-3 (विराट, 19.1), 55-4 (विजय, 21.5), 98-5 (रहाणे, 34.5), 119-6 (विहारी, 46.6), 137-7 (पंत, 53.4), 140-9 (ईशांत, 55.3), 140-10 (कमिंस, 55.6)
पहला सेशन:
1. जल्द ही निपट गए विहारी
आखिरी दिन भारत ने 5 विकेट पर 112 रन से आगे खेलना शुरू किया. सोमवार के नाबाद पंत और विहारी की जोड़ी से उम्मीद थी कि ये संघर्ष करने का माद्दा दिखाएंगे, लेकिन दिन के छठे ही ओवर में स्टार्क ने हनुमा विहारी को हैरिस के हाथों लपकवाकर यह सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय पारी कभी भी सिमट सकती है. विहारी के सामने एक बड़ी पारी खेलकर खुद को स्थापित करने का अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने इस मौके को जाया कर दिया.
3. ऋषभ भी नहीं टिक सकेThat winning feeling!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2018
Australia celebrate their first Test victory in more than nine months!#AUSvIND | @Toyota_Aus pic.twitter.com/FVTNoypHL3
पंत और पिच पर टिकने की बात एक नदी के दो किनारों की तरह है. शायद यह हालात ही थे, जिसने पंत को अपना मन मारने और पिच पर लंगर डालने को मजबूर किया. विहारी के आउट होने के बाद बीच-बीच में उनकी आक्रामकता उमड़ी. और 30 रन बनाने के बाद लॉयन ने पंत के अपने जाल में फंसा ही लिया. इस टेस्ट के लिए दोनों देशों की इलेवन इस प्रकार रही:
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड1-1 going into the Boxing Day Test. It doesn't get much bigger!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2018
Be there: https://t.co/bRUCcSykGl #AUSvIND pic.twitter.com/2hy6jDRgHy
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादवAustralia win the toss and bat first. Umesh in for Ashwin, Vihari in for Rohit #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/OYHaub6fXG
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने से पहले विराट के विचार सुनिए.
मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर ही करीब पिचहत्तर प्रतिशत मैच की दिशा-दशा तय हो गई थी. और यहां से कोई बड़ा चमत्कार ही भारत को जिता सकता था. और यह चमत्कार नहीं ही हुआ. दूसरी पारी में सबसे बड़ी जरूरत के समय भारतीय बल्लेबाज फिर से औंधे मुंह जमीन पर गिर. और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 146 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं