
भारत अभी भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे हैं. और तीसरे दिन इस बढ़त को और कम करने के लिए भारत की बहुत ज्यादा उम्मीदें इस नाबाद जोड़ी पर निर्भर करेंगी. वहीं कोहली के चाहने वालों को विराट के 26वें टेस्ट शतक का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन में से दो विकेट मिशेल स्टॉर्क ने चटकाए. मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जिसमें ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.Stumps on Day 2 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2018
A solid 90-run partnership between @imVkohli and @ajinkyarahane88 as #TeamIndia end Day 2 on 172/3, trail Australia (326) by 154 runs.
Scorecard - https://t.co/kN8fhHfivo #AUSvIND pic.twitter.com/cJ6xp2yTLg
2nd Test. 49.5: J Hazlewood to A Rahane (30), 4 runs, 123/3 https://t.co/kN8fhHfivo #AusvInd
— BCCI (@BCCI) December 15, 2018
Starc breaks through!
— ICC (@ICC) December 15, 2018
He induces an edge from Pujara, and his 103-ball vigil is brought to an end.
India 82/3.#AUSvIND LIVE
https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/YM8nmaM8qH
तीसरा सेशन:
1. जल्द साथ छोड़ गए पुजारा
चायकाल के बाद भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की तीसरे विकेट के लिए विराट साझेदारी की उम्मीदें परवान नहीं चढ़ सकीं. तीसरे सेशन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद एक बार फिर से टीम इंडिया के मुसीबत बने मिशेल स्टॉर्क. एक उठती हुई गेंद पर पुजारा ग्लांस करने गए, लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर पैन के हाथों में जा समाई. और एक समय बड़ी होती दिखाई पड़ रही यह साझेदारी सिर्फ 80 रन पर ही दम तोड़ गई. लेकिन इसके बाद ज्यादातर मौकों पर धीमा खेलने वाले अजिंक्य रहाणे का विश्वास देखने लायक था. थर्ड मैन के ऊपर से जड़ा गया छक्का हो, या पुल शॉट लगाने हों, यह मुंबईया बल्लेबाज बिल्कुल भी संशय में दिखाई नहीं पड़ा. रहाणे ने एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी की तरह ही बेहतरीन पारी खेलते हुए कप्तान विराट कोहली का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया. और इसने भारत को पहले ओपनरों और फिर कुछ हद तक पुजारा के झटकों से उबार दिया. लेकिन पूरी तरह उबारने के लिए दोनों के शतक से कम पर बात नहीं बनेगी.
That's Tea on Day 2 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2018
Pujara and Kohli steady India innings after a loss of two early wickets.#TeamIndia 70/2, trail Australia 326 by 256 runs https://t.co/kN8fhHfivo #AUSvIND pic.twitter.com/3LiL6Ak0Ob
दूसरा सेशन:
1. और ज्यादा बिगड़ गई शुरुआत
लंच से पहले आखिरी गेंद पर मिशेल स्टॉर्क ने मुरली विजय (00) को जीरो पर ही बोरिया बिस्तर बांधकर भारत की शुरुआत पहले से ही बिगाड़ दी थी, लेकिन मानो इतना ही काफी नहीं था. लंच के बाद दो ओवर बाद ही इस बार झटका देने की बारी थी हेडवुड की. और क्या खूबसूरत गेंद थी. हवा में ही बाहर की और मूव हुई. केएल राहुल को कंधे खोलने पर मजबूर किया. और डंडे चटक गए राहुल के. इसी के साथ भारत की अच्छी शुरुआत का हो गया पूरी तरह से बंटाधार. सिर्फ 8 रन बनने तक दोनों ओपनर पवेलियन की शोभा बढ़ा रहे थे.
2. शुरुआती परीक्षा पास की कोहली व पुचारा नेAfter two early wickets, Pujara and Kohli have steadied India.
— ICC (@ICC) December 15, 2018
Tug-of-war for control, at the moment. #AUSvIND LIVE
https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/8aVsE5YznM
चैंपियन बल्लेबाजों का पता कुछ ऐसे ही हालात में चलता है, जब टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 8 रन पर ही गंवा देती है. विराट और पुजारा को लेकर किसी को भी शक नहीं है, लेकिन योग्यता को भी परीक्षा देनी ही पड़ती है. और क्या खूब बैटिंग कोहली और पुजारा ने चायकाल तक थी. विराट ने क्रीज पर कुछ मिनट गुजारने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों सिर पर छाए दबाव के बादल को हटाने का फैसला किया. लेकिन ज्यााद तेवर दिखाए कप्तान विराट कोहली ने. और निशाने पर आया हेजलवुड का फेंका 10वां ओवर. कोहली ने तीन गनगनाते हुए बेहतरीन चौके जड़कर मैसेज दे दिया कि वह तो हालात खराब होने के बावजूद दबाव लेने नहीं जा रहे, तो दूसरे छोर पर पुजारा ने भी बीच-बीच में सिगल-डबल्स निकालना जारी रखा. दोनों ने मिशल स्टार्क और नॉथन लॉयन का पूरे भरोसे से सामना किया. और चायकाल तक भारत का स्कोर पहुंचा दिया 32 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन. दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए साझेदारी यहां तक रही नाबाद 62 रन की.
पहला सेशन:Australia all out for 326!
— ICC (@ICC) December 15, 2018
Umesh Yadav and Ishant Sharma take the last four wickets. Ishant ends with 4/41.
Australia added 49 runs to their overnight 277 on the second morning.
How will India's response go? #AUSvIND LIVE
https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/3aTcp7MDzO
1. विकेट थोड़ा देर आए, पर दुरुस्त आए !
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपने शुक्रवार के स्कोर 6 विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया. लड़ाई तीन सौ से पार निकलने और इसके भीतर समेटने को लेकर थी, लेकिन कंगारू कप्तान टिम पैनी (39) और पैट कमिंस (19) ने सातवें विकेट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण 59 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को तीन सौ से पार पहुंचाते हुए एक मजबूत स्कोर की ओर धकेल दिया, लेकिन पहले 310 के स्कोर पर दो और उसके बाद 326 के स्कोर पर दो विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया खुद को साढ़े तीन सौ के आस-पास ले जाने में नाकाम रहा. लेकिन 251 पर गिरे छठे गिकेट को देखते हुए मेजबान टीम खुद को पहली पारी में 326 का अच्छा स्कोर देने में कामयाब रही.
SEED! Mitchell Starc was fired up after this beauty to knock over Murali Vijay before the lunch break #AUSvIND | @Toyota_Aus pic.twitter.com/pgm50xJ8pG
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2018
2. मुरली को नहीं मिली विजय!
पहली ही गेंद से केएल राहुल और मुरली विजय के रवैया बहुत ही स्पष्ट था कि पिच पर लंगर डालना है. दोनों ने शुरुआती दो ओवर तक आंखें पूरी तरह खुली रखीं, लेकिन पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मिशेल स्टॉर्क की इनस्विंग पर तो मुरली विजय की आंखें खुली की खुली रह गईं. तीखी गेंद अंदर आई. और बल्ले और पैड के बीच से रास्ता बनाती हुई स्टंप्स को बिखर गई. भारत की शुरुआत खराब हो गई. लंच का ऐलान हो गया.
Australia all out for 326!
— ICC (@ICC) December 15, 2018
Umesh Yadav and Ishant Sharma take the last four wickets. Ishant ends with 4/41.
Australia added 49 runs to their overnight 277 on the second morning.
How will India's response go? #AUSvIND LIVE
https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/3aTcp7MDzO
विकेट पतन: 6-1 (विजय, 2.6), 8-2, (राहुल, 5.1), 82-3 (पुजारा, 38.2)
3. ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर
इससे पहले दूसरे दिन के पहले सेशन के दूसरे घंटे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुक्रवार के स्कोर 6 विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया. सातवां विकेट चटकाने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन इसके बाद कंगारू पारी को सिमटने में देर नहीं लगी. टीम पैनी ने 38 तो कमिंस ने 19 रन बनाए. भारत के लिए ईशांत शर्मा चार विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो विकेट मिले.
विकेट पतन: 112-1 (फिंच, 35.2), 130-2 (उस्मान, 45.6), 134-3 (हैरिस, 48.2), 148-4 (हैंड्सकॉम्ब, 54.1), 232-5 (मार्श, 76.6), 251-6 (हेड, 82.1), 310-7 (कमिंस, 76.6), 310-8 (पैन, 105.2), 326-9 (स्टार्क, 108.2), 326-10 (हैजलवुड, 108.3)
मैच के पहले दिन के खेल की समाप्ति पर कप्तान टिम पैनी 16 और पैट कमिंस 11 पर नाबाद थे. पहले दिन भारत के लिए पार्टटाइमर हनुमा विहारी सरप्राइज साबित हुए थे, जिन्होंने दो विकेट चटकाए. दूसरे दिन का सुबह का सेशन बहुत ही अहम साबित होने जा रहा है. और यह सेशन ही दोनों टीमों के लिए बढ़त बनाने और अपनी स्थिति मजबूत करने का अच्छा मौका है. दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार है:
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुडDay 1 action begins soon #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/EXspdZdvXO
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादवAustralia win the toss and bat first. Umesh in for Ashwin, Vihari in for Rohit #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/OYHaub6fXG
— BCCI (@BCCI) December 14, 2018
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने से पहले विराट के विचार सुनिए.
दूसरे दिन की समाप्ति पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मुकाबले को काफी हद तक फिफ्टी-फिफ्टी में तब्दील कर दिया है. और यह साफ हो गया है कि मैच का तीसरा और रविवार का दिन ही काफी हद यह तय करेगा कि पर्थ में दूसरा टेस्ट किस करवट बैठेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं