विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2018

IND vs AUS 1st Test: चेतश्वर पुजारा के शतक ने करायी वापसी, पहले दिन भारत 9 पर 250 रन

AUS vs IND, 1st Test: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का आकर्षण पूरी तरह से चेतेश्वर पुजारा के 16वें शतक के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गया. पुजारा ने प्रथण श्रेणी करियर के 14,000 पूरे करने के अलावा टेस्ट में अपने 5000 रन भी पूरे किए.

IND vs AUS 1st Test:  चेतश्वर पुजारा के शतक ने करायी वापसी, पहले दिन भारत 9 पर 250 रन
India tour of Australia, 2018-19: चेतेश्वर पुजारा की फाइल फोटो
एडिलेड:

मेहमान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनकर बुरी तरह लड़खड़ाने के बाद चेतेश्वर पुजारा (123 रन, 246 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) के करियर के 16वें शतक की बदौलत भारत ने दिन ढलते-ढलते मुकाबले में वापसी कर ली. 88वें ओवर में पुजारा के रन आउट होने के साथ ही अंपायरों ने पहले दिन के खेल के खत्म होने का ऐलान कर दिया.पुजारा ने अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही प्रथम श्रेणी करियर के 14,000 और टेस्ट करियर के पांच हजार रन भी पूरे कर लिए. वास्तव में सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के 16वें शतक से ड्रेसिंग रूम में बैठे सितारों को आईना दिखाया कि संकट के समय टीम की जरूरत के हिसाब से कैसे बल्लेबाजी की जाती है. पहले दिन का आकर्षण पूरी तरह से पुजारा की पारी रही. 

पहला सेशन: औंधे मुंह गिरे दिग्गज!

1. खराब शुरुआत 
2. विराट झटका !दूसरा सेशन: पुजारा ने संभाले रखी पतवार..और टूट गई उम्मीदेंचायकाल के समय भारत का स्कोर 56 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन था. तीसरा सेशन: पुजारा और अश्विन का शानदार रवैयाविकेट पतन:  3-1 (राहुल, 1.6). 15-2 (विजय, 6.6), 19- (कोहली, 10.3), 41-4 (रहाणे, 20.2), 86-5 (रोहित, 37.3), 127-6 (ऋषभ, 49.1), 189-7 (अश्विन, 73.6), 210-8 (ईशांत, 82.4), 250-9 (पुजारा, 87.5)भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.ऑस्ट्रेलिया : टिम पैनी (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्क्स हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोस हेजलवुड.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com