जारी World Cup 2023 अपने आखिरी पड़ाव में है. और पूरे क्रिकेट जगत की नजरें रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Staditum) में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले फाइनल पर जाकर टिक गई हैं. और एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है, जिसके जहन में साल 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला भी चल रहा है. इस वर्ग के ज़हन में सवाल चल रहे हैं कि अगर फाइनल मुकाबला टाई हो गया, तो फिर मैच का परिणाम क्या होगा.सभी ने देखा कि जब साल 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल टाई हो गया था, तो जब इंग्लिश टीम को सबसे ज्यादा बाउंड्री होने के कारण विजेता घोषित किया गया, तो कैसे पूरे क्रिकेट जगत की संवेदनाएं कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ जुड़ गई थीं. बहरहाल, आप इस बार बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए. जान लीजिए कि अगर फाइल टाई होता है, तो इस बार क्या होगा.
मैच टाई हुआ, तो फिर होगा ऐसा
अगर इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला टाई होने की सूरत में होगा तो पीछे संस्करण जैसा ही. मतलब यह कि फिर विजेता का फैसला सुपर ओवर के जरिए होगा. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. और फिर अगले ओवर में बॉलिंग करने वाली. लेकिन अगर सुपर ओवर में भी मैच बराबर हो गया, तो आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है.
सुपर ओवर में टाई होने पर होगा ऐसा
2019 वर्ल्ड कप का फाइनल जब टाई हुआ था तो हुआ यह कि सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई हो गया था..और जब टाई हुआ, तो नियम ने न्यूजीलैंड का बैंड बजा दिया..खूब शोर मचा..और आईसीसी ने नियम बदल दिया. इस बार आईसीसी ने इस नियम को हटा दिया है. यानी यदि फाइनल टाई हुआ तो सुपर ओवर से मैच का फैसला किया जाएगा. और सुपर ओवर में भी टाई हो गया तो फिर...? फिर क्या...फिर ये कि सुवर ओवर तब तक चलता रहेगा, जब तक मैच का रिजल्ट नहीं आ जाता..फिर चाहे पांच सुपर ओवर टाई हो जाएं या दस ओवर हो जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं