
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टेस्ट से पहले हर किसी की निगाह मेहमान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान पर टिकी हुई थीं. राशिद खान के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेटप्रेमियों की इस उत्सुकता को लेकर कारण भी थे. शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में राशिद अब तक जोरदार प्रदर्शन करते आए हैं. उनकी गेंदों को आगे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आए हैं. आईपीएल 2018 के राशिद के शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद थी कि टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के पहले टेस्ट में राशिद भारतीय बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा लेंगे. बहरहाल, मैच में राशिद से यह उम्मीद अब तक पूरी नही हो पाई है. यही नहीं, इस टेस्ट में राशिद के नाम पर ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
WATCH: @sanjaymanjrekar dissects @rashidkhan_19's leg-spin and googly. What is the difference between Rashid's leg-spin & a googly? Mr. Manjrekar tries to decode the mystery #INDvAFG
— BCCI (@BCCI) June 14, 2018
Link----> https://t.co/9fvjj7pNN1 pic.twitter.com/slLFk4rLCe
यह भी पढ़ें: AFG vs BAN T20: राशिद खान का एक और कारनामा, 'एक बड़े' से चूक गए!
बेंगलुरू टेस्ट के साथ ही अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला 12वां देश बना है.अपनी टीम के पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान राशिद ने 34.5 ओवर में 154 रन दिए.किसी भी टीम के पहले टेस्ट में यह सबसे महंगा गेंदबाजी विश्लेषण है. इस मामले में पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के अमीर इलाही के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने वर्ष 1952 अपनी टीम के पहले टेस्ट में दिल्ली में भारत के खिलाफ 134 रन खर्च किए थे. खास बात यह है कि अफगानिस्तान की तरह पाकिस्तान टीम ने भी अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था.
वीडियो: गावस्कर ने चहल-कुलदीप को बताया निडर गेंदबाज
गौरतलब है कि राशिद खान इस समय टी20 इंटरनेशनल के नंबर एक बॉलर हैं. वनडे में भी सबसे कम मैचों में 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड उनके नाम पर ही दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं