विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

9.5 ओवर (1 रन) आगे आकर राशिद ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन ले लिया|

9.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

9.3 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

9.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद पर इब्राहिम ने कवर की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

9.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

8.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

8.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला| रन का मौका नहीं मिल सका|

8.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

7.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना बेहतर समझा|

7.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की तरफ खेलने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

7.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग की दिशा में जहाँ से एक रन मिल गया|

7.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से ब्लॉक कर दिया गया|

7.1 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इस बाउंड्री से अब| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: Ibrahim Zadran hits Arshdeep Singh for a 4! AFG 25/6 (7.1 Ov). Target: 213; RRR: 14.65

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई भुवि के एक और सफल ओवर की समाप्ति| क्या कमाल का स्पेल रहा उनके द्वारा| विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| 21/6 अफगानिस्तान|

6.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और झटका यहाँ पर अफगानिस्तान टीम को लगता हुआ!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पांचवीं सफ़लता| भुवि ने इसी के साथ अपना फाईफ़ार भी पूरा किया!! क्या कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है इस दिग्गज द्वारा| अजमतुल्लाह ओमरज़ाई 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली हुई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया था लेकिन गेंद को वो हवा में खेल बैठे| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर बॉल सीधा शॉर्ट कवर फील्डर के हाथ में गई गेंद जहाँ पर दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 21/6 अफगानिस्तान|

6.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प पर रखी गेंद को पॉइंट की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं मिल सका| कोई रन नहीं हुआ|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 21/5 अफगानिस्तान|

अजमतुल्लाह ओमरज़ाई होंगे अगले बल्लेबाज़...

5.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! अफगानिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| मोहम्मद नबी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया लेकिन स्विंग से चकमा खा गए और पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| अफगानिस्तान टीम ने अपना दोनों रिव्यु गंवा दिया था जिसके कारण नबी रिव्यु नहीं ले सके और पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने मनाया विकेट का जश्न| 20/5 अफगानिस्तान| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान: Super Four - Match 5: WICKET! Mohammad Nabi lbw b Arshdeep Singh 7 (7b, 1x4, 0x6). AFG 20/5 (5.5 Ov). Target: 213; RRR: 13.62

5.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल सीधा कवर की ओर एक तप्पखाकर गई| रन नहीं मिल सका|

5.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

5.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com