सिडनी:
भारत 800 एकदिवसीय क्रिकेट क्रिकेट मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर यह नया मुकाम हासिल किया।
भारत ने पहली बार 1974 में एकदिवसीय मैच खेला था। उसने अब तक जो 800 मैच खेले हैं उनमें से 394 में उसे जीत मिली जबकि 365 में उसे हार का सामना करना पड़ा। छह मैच टाई छूटे जबकि 35 मैच का परिणाम नहीं निकला।
भारत के बाद सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले देशों में सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी 783 मैच खेले हैं लेकिन उसने 486 मैच में जीत दर्ज की है।
पाकिस्तान ने 765 मैच में से 412 मैच जीते हैं।
सर्वाधिक एकदिवसीय अंतररराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अन्य देशों की सूची में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज (665), श्रीलंका (654), न्यूजीलैंड (618), इंग्लैंड (576), द. अफ्रीका (468), जिम्बाब्वे (407), बांग्लादेश (258) और कीनिया (146) का नंबर आता है।
भारत ने पहली बार 1974 में एकदिवसीय मैच खेला था। उसने अब तक जो 800 मैच खेले हैं उनमें से 394 में उसे जीत मिली जबकि 365 में उसे हार का सामना करना पड़ा। छह मैच टाई छूटे जबकि 35 मैच का परिणाम नहीं निकला।
भारत के बाद सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले देशों में सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी 783 मैच खेले हैं लेकिन उसने 486 मैच में जीत दर्ज की है।
पाकिस्तान ने 765 मैच में से 412 मैच जीते हैं।
सर्वाधिक एकदिवसीय अंतररराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अन्य देशों की सूची में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद वेस्टइंडीज (665), श्रीलंका (654), न्यूजीलैंड (618), इंग्लैंड (576), द. अफ्रीका (468), जिम्बाब्वे (407), बांग्लादेश (258) और कीनिया (146) का नंबर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं